रतलाम (ब्यूरो) - पुलिस ने इंग्लिश स्पीकिंग क्लास चलने वाले एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। उसके मोबाइल फोन में से 450 से ज्यादा फोटो वीडियो मिले हैं। सभी फोटो वीडियो महिलाओं के हैं जिन्हें स्पाई कैमरे से रिकॉर्ड किया गया था। आप है कि पिछले 10 साल से महिलाओं को ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने अस्सी फीट रोड स्थित विजन इंग्लिश कोचिंग सेंटर के संचालक 40 वर्षीय संजय पोरवाल पुत्र मोहनलाल पोरवाल निवासी दीनदयाल नगर को गिरफ्तार कर लिया है। उसका मोबाइल फोन, लैपटॉप व अन्य सामग्री जब्त की गई है। उसके मोबाइल फोन में अब तक 10 से 12 महिलाओं के साढ़े चार सौ से अधिक अश्लील वीडियो व फोटो पाए गए है। पुलिस लैपटॉप व मेमोरी कार्ड की भी जांच कर रही है। एसपी राहुल कुमार लोढा ने बुधवार शाम मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि एक महिला ने शिकायत की थी कि कोचिंग सेंटल संचालक आरोपित संजय पोरवाल ने उसके अश्लील फोटो व वीडियो लिए तथा उन्हें इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वह शारीरिक शोषण कर ब्लैकमेल कर रहा है।अब तक वह उससे करीब पौने पांच लाख रुपये ले चुका है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी राकेश खाखा व सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदशन व दीनदयाल नगर थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आरोपित संजय पोरवाल को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके अस्सी फीट रोड स्थित विजन कोचिंग सेन्टर पर छापा मारा गया तो वह सेंटर के पीछे एक विशेष कमरा पाया गया, जहां शराब की बोलते भी पड़ी हुई थी तथा वहीं वह स्पाई कैमरे से फोटो व वीडियो बनाया करता था। पुलिस ने वहां से 10 मेमोरी कार्ड, एक पैन ड्राइव, चार यूएसबी डाटा स्टोर, लैपटाप, महिलाओं के अन्तर्वस्त्र, अन्य 20 जोड़ कपडे आदि जब्त किए गए है। अब तक जांच में पता चला कि वह कई महिलाओं व युवतियों को शादी करने का झांसा देकर स्पाई म्यूजिक एप कैमरे के माध्यम से उनके अश्लील फोटो व वीडियो बनाता था। इसके बाद उन्हें दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। पूछताछ में संजय पोरवाल अभी तक दस-बारह महिलाओं को शिकार बनाकर ब्लैकमेल करने की जानकारी दे चुका है। उससे पूछताछ की जा रही है। पीड़िताएं डर के कारण पुलिस रिपोर्ट नहीं करती है, इसका वह फायदा उठा रहा था, लेकिन एक महिला के पुलिस के पास आने के बाद पूरे मामला का खुलासा हो पाया है। पुलिस उसके बैंक खातों की भी जांच कर रही है, ताकि पता लग सके कि वह महिलाओं से कितने रुपये ले चुका है।
सिर्फ मोबाइल फोन में 450 से ज्यादा फोटो वीडियो मिले
जब आरोपी संचालक के कोचिंग सेंटर की तलाशी ली गयी तो कोचिंग संचालक आरोपी संजय पोरवाल के सेंटर से 10 मेमोरी कार्ड तथा एक पेन ड्राईव, 4 यूएसबी डाटा स्टोर, शराब कि बोतल महिलाओ के अंडरगारमेंट करीब 20 जोडी, तथा और भी महिलाओं के कई कपडे आरोपी के कोचिंग सेंटर से जप्त किये गये। संजय के मोबाइल फोन की गैलरी में ही पुलिस को साढ़े चार सौ से अधिक ऐसे फोटो व वीडियो मिले है, जिन्हे स्पाई कैमरे से शूट किया गया है। संजय जिन महिलाओं को अपना शिकार बनाता था, उनका शारीरिक शोषण करने के समय स्पाई कैमरों से उनके वीडियो भी बना लेता था। उसके कब्जे से जब्त मैमोरी कार्ड्स और लैपटॉप आदि की जांच होना अभी बाकी है।
पहली घटना 10 साल पहले हुई थी
जांच में सामने आया है कि वह कई पीड़िताओं से लाखों रुपये की वसूली कर चुका है। वह महिलाओं व युवतियों को शिकार बनाने का काम दस-बारह वर्षों से कर रहा है। उसके द्वारा डांस क्लास चलाने की जानकारी भी सामने आई है। इसकी भी जांच की जा रही है। वह महिलाओं व युवतियों से पहले दोस्ती करता फिर उन्हे अपनी बातों में फंसा कर उन्हें शराब भी पिलाता था। संजय पोरवाल शादीशुदा होकर उसके दो बच्चे भी है। इसके बावजूद वह यह धिनौना कृत्य कर रहा था।
कोचिंग सेंटर संचालक आरोपी को गिरफ्तार करने में अर्जुन सेमलिया, देवीलाल पाटीदार, अर्चना बाथरी, रोशन, संदीप, बिलर, पवन जाट, पुजा चौहान, नवीन जाट, संजय, राजुलाल इन सभी का सराहनीय योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment