अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा, 4 कुख्यात तस्कर गिरफ्तार, 22 देशी कट्टे समेत हथियार बनाने की सामग्री जब्त
धार (ब्यूरो) - लोकसभा चुनाव से पहले धार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, पुलिस ने अवैध हथियार की फैक्ट्री में छापेमार कार्रवाई करते हुए 4 कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने तस्करों के पास से कुल 22 अवैध देशी कट्टे बरामद किए हैं। मामला धार जिले के ग्राम बारिया का है। जहां पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारा। पुलिस को इस दौरान फैक्ट्री में 4 तस्कर मिले, जिन्हें तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पकड़े गए चारों तस्करों का नाम अमृत सिंह, नानू सिंह, सूरज सिंह और विकास सिंह बताया जा रहा है। चारों तस्करों के तार अन्य राज्यों से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। पुलिस चारों तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस द्वारा तस्करों से आगे की पूछताछ की जा रही है। यह पूरी कार्रवाई धार जिले के एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में गंधवानी और कुक्षी थाना पुलिस और साइबर क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रुप में की। अवैध हथियारों की तस्करी को लेकर एसपी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
पुलिस के मुताबिक, 28 वर्षीय अमृतसिंह छाबड़ा, 31 वर्षीय नानूसिंह, 19 वर्षीय विकाससिंह और 38 वर्षीय सुरजसिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों खिलाफ धारा 182/24, 25(1)(a), 25(1-A), 25(1-AA) के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Comments
Post a Comment