भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में जीतू पटवारी 500-500 रुपये के नोट बांटते हुए नजर आ रहे हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने एक्स एकाउंट से वीडियो शेयर किया है और निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। वहीं कांग्रेस ने इसपर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी झूठ फैला रही है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम की नामांकन सभा में खुलेआम 500-500 के नोट वितरित करते रहे। यह मतदाता को प्रलोभन की श्रेणी में आता है। आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। भाजपा इसकी चुनाव आयोग को शिकायत कर जीतू पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी। वहीं नरेंद्र सलूजा के ट्वीट पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा है कि बीजेपी झूठ फैला रही है। यह आचार संहिता के उल्लंघन में बिल्कुल नहीं आता है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी लोकसभा के प्रत्याशी नहीं है और दूसरी तरफ जिसे पैसे दिए वह भी प्रत्याशी नहीं है। पार्टी के अध्यक्ष ने एक आम कार्यकर्ताओं को पैसे दिए हैं।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment