भोपाल (ब्यूरो) - लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर मतदान किया जा रहा है: छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, शहडोल, और सीधी। इन 6 सीटों पर लगभग 1,13,09,636 मतदाता हैं, जो 88 प्रत्याशियों में से अपने प्रिय प्रत्याशी का चयन करेंगे। वहीं जबलपुर सीट पर 19 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है, जबकि मंडला सीट पर केवल 10 प्रत्याशी हैं। जानकारी के अनुसार मतदान का कार्यक्रम सुबह 7 बजे से ही शुरू कर दिया गया और यह प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी। जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र बालाघाट के 3 विधानसभा क्षेत्र – परसवाड़ा, लांजी, और बैहर में – मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही होगा। दरअसल नक्सल गतिविधियों के चलते, जबलपुर में एयर एंबुलेंस और बालाघाट में हेलिकॉप्टर भी तैनात किए गए हैं। मध्यप्रदेश में 9 बजे तक के वोटिंग प्रतिशत जारी कर दिए गए हैं। मध्यप्रदेश में कुल 15 फीसदी मतदान हो चुकाहै। जबकि बालाघाट में 14.39, शहडोल 13, छिंदवाड़ा 15.50, मंडला 16, जबलपुर 13.50 और सीधी में 11.93 प्रतिशत मतदान हो गया है।
हाई प्रोफाइल सीटों पर मतदान
वहीं हाई प्रोफाइल सीटों की बात की जाए तो उसमें, छिंदवाड़ा और मंडला सीटें ध्यान में रखी जा रही हैं। दरअसल छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस के नकुलनाथ और भाजपा के विवेक बंटी साहू के बीच मुख्य मुकाबला हो रहा है। साथ ही, मंडला सीट पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम के बीच भी तीखा मुकाबला होने की संभावना है।
इस दौरान मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन का कहना है कि 13,588 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं वोटिंग के लिए। इनमें 2,651 केंद्र संवेदनशील हैं, और 221 केंद्र अतिसंवेदनशील हैं। साथ ही, 1,118 पिंक बूथ भी तैयार किए गए हैं, जहां महिला कर्मचारी वोटिंग को संभालेंगी। 33 बूथ ऐसे हैं, जहां दिव्यांग कर्मचारी वोटिंग को संभालेंगे। चुनाव के संचालन के लिए 54,352 कर्मचारी तैयार हैं। पहले चरण में वोटिंग होने वाले 6 लोकसभा सीटों में 13 जिलों के 47 विधानसभा क्षेत्र आते हैं।
Comments
Post a Comment