गृह विभाग के आदेश में 2 एडिशनल एसपी और 3 डीएसपी क इनाम शामिल हैं वहीं एक डीएसपी का पहले किया गया तबादला निरस्त करने का भी आदेश है
भोपाल (ब्यूरो) - इस समय देश के आम चुनाव की आचार संहिता प्रभावी है, निर्वाचन आयोग के पास पूरी शक्तियां निहित हैं, उन्हीं शक्तियों का उपयोग करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कुछ पुलिस अधिकारियों को उनके वर्तमान पद स्थापना स्थल से हटाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद गृह विभाग ने तबादला आदेश जारी कर दिया है। गृह विभाग द्वारा जारी किये गेट तबादला आदेश में 2 एडिशनल एसपी और 3 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का नाम है इसके अतिरिक्त एक डीएसपी का तबादला निरस्त करने का भी जिक्र है। आदेश में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (योजना) पुलिस मुख्यालय अभिषेक दीवान को एडिशनल एसपी शहडोल पदस्थ किया है जबकि सहायक पुलिस निरीक्षक पुलिस मुख्यालय के एल बंजारे को एडिशनल एसपी बैहर जिला बालाघाट पदस्थ किया है। आदेश में डीएसपी कार्यवाहक डीएसपी पुलिस मुख्यालय (अअवि) भरत नोटिया को कार्यवाहक डीएसपी गुना , कार्यवाहक डीएसपी मुख्यालय (अजाक ) सीहोर को प्रवीण त्रिपाठी को कार्यवाहक एसडीओपी लहार जिला भिंड, कार्यवाहक डीएसपी (प्रशासन ) पुलिस मुख्यालय ब्रजेश भार्गव को एसडी ओपी पांढूर्ना पदस्थ किया है, गृह विभाग ने डीएसपी प्रियंका पांडे छिंदवाड़ा का पांढूर्ना किया तबादला निरस्त कर दिया है ।
Comments
Post a Comment