सीहोर/बुधनी (ब्यूरो) - वनों की अंधाधुंध कटाई के कारण जंगली जानवर रिहाइशी इलाकों को रुख करने लगे हैं. बड़ी वजह आवासन और भोजन की कमी है. पानी की कमी अब शहर व गांव के लोगों के लिए समस्या बनती जा रही है. नतीजन जंगल के जानवर ग्रामीण इलाकों का रुख कर रहे हैं. इसी बीच सीहोर जिले के बुधनी में एक बार फिर तेंदुआ दिखाई दिया. जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. दरअसल, लगातार मौसम में परिवर्तन और भीषण गर्मी के प्रकोप से इन दिनों वन्यप्राणी ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं. कुछ दिन पहले जहां ग्रामीण क्षेत्र किशनपुर में तेंदुआ के घर में घुसने का मामला सामने आया था. तो वहीं रेहटी क्षेत्र में बाघ के चहलकदमी करते एक वीडियो सामने आया है. मामला बुधनी के सेमरी की सूखी नदी के पास का है. जहां मंदिर पास तेंदुए की आमद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि रात्रि के समय यह तेंदुआ चहलकदमी करते हुए ग्रामीण क्षेत्र की ओर आ गया. वहीं ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी है.
Comments
Post a Comment