धार (ब्यूरो) - लोकायुक्त इंदौर की टीम ने धार जिले में बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त ने शिक्षा विभाग के ब्लॉक ऐकडेमिक कोऑर्डिनेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी का नाम बृजमोहन गर्ग बताया जा रहा है। धार जिले के कुक्षी तहसील के शख्स ने आरोपी की शिकायत लोकायुक्त से की थी। धार जिले के कुक्षी के आवेदक दशरथ बामनिया की पत्नी सीमा बामनिआ ने वर्ष 2017 से ग्राम रसवा में शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी में गायत्री स्व-सहायता समूह के माध्यम से मध्यान्न भोजन के संचालन का कार्य किया जाता है। निसरपुर विकासखंड के विद्यालयों के निरीक्षण का कार्य बृजमोहन गर्ग द्वारा किया जाता है। मिड-डे मील के लिए गेहूं और चावल शासन द्वारा निशुल्क प्रदान किया जाता है। इसके अलावा 12,000 रुपये की राशि प्रति माह शासन द्वारा तेल,दाल, मसाले, सब्जी, लकड़ी आदि के लिए समूह के खाते में जमा की जाती है। दिनांक 20/3/24 को बृजमोहन गर्ग ने दशरथ बामनिया को बुलाकर कहा कि ‘तुम्हारी पत्नी गायत्री स्व-सहायता समूह चलाती है। जिसके लिए शासन द्वारा प्रतिमाह राशि प्रदान की जाती है। यदि तुम्हारी पत्नी आगे भी समूह का संचालन करना चाहती है तो मुझे 3000 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। नहीं दोगे तो मैं समूह द्वारा चलाए जा रहे मध्याह्न भोजन के संबंध में खराब रिपोर्ट भेजकर तुम्हारी पत्नी का समूह से नाम हटवा दूंगा।’ दशरथ ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की। जिसका सत्यापन कराया गया और आज उप पुलिस अधीक्षक आर डी मिश्रा के नेतृत्व में निरीक्षक राहुल गजभिए, निरीक्षक राजेश ओहरिया, विजय, आशीष, अनिल, कृष्णा की टीम द्वारा आरोपी बृजमोहन गर्ग को आवेदक से 3000 रुपये की रिश्वत लेने पर ट्रैप किया गया।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment