Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2024

एक दुर्लभ प्रजाति की इगुआना और बिच्छू (एंपरर स्कार्पियन) का रेस्क्यू, जाँच जारी

  देवास (ब्यूरो) - एक दुर्लभ प्रजाति की इगुआना और बिच्छू (एंपरर स्कार्पियन) को रेस्क्यू किया गया है। इन विदेशी प्रजातियों को एक परिवार ने अपने घर में पाल रखा था। यह खास बात है कि ये दोनों प्रजातियाँ भारत में नहीं पाई जातीं, बल्कि उत्तरी अमेरिका, पश्चिमी अमेरिका और मेक्सिको में प्राकृतिक रूप से मिलती हैं। इस रेस्क्यू ऑपरेशन को मध्य प्रदेश के संशोधित वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अंजाम दिया गया है, जो पहली बार इस प्रकार की कार्रवाई के लिए इस्तेमाल हुआ है। इस ऑपरेशन को स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स की भोपाल और इंदौर विंग ने मिलकर अंजाम दिया। दोनों प्रजातियों को साइटिस और संशोधित अधिनियम के तहत सूचीबद्ध किया गया है। इसके व्यापार और पालने के लिए परमिट की आवश्यकता होती है। अधिकारियों को आरोपी के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला। बचाए गए जानवर अब इंदौर चिड़ियाघर की देखरेख में हैं। सूत्रों का कहना है कि जांच जारी है और राज्य के बाहर और भी संदिग्धों की पहचान की गई है। जांच की जा रही है कि आरोपी परिवार ने इन विदेशी प्रजातियों को राज्य में कैसे लाया और इस काम में किसने उनकी मदद...

श्री निमाड़ श्वेतांबर जैन क्रेडिट को आपरेटिव सोसायटी में सहारा जैसा मामला, राशि लेने बैंक के चक्कर लगा रहे जमाकर्ता, पुलिस को लिखित शिकायत

करीब 350 खाताधारकों के डेढ़ करोड़ रुपए फंसे, अध्यक्ष बोले- जल्द राशि लौटाएंगे बडवाह (निप्र) -  शहर की सालों पुरानी व प्रतिष्ठित बैंक श्री निमाड़ श्वेतांबर जैन क्रेडिट को आपरेटिव सोसायटी लिमिटेड पर ताला लटक रहा है। कई दिनों से बैंक की स्थिति बंद जैसी है। प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि इसमें शहर के करीब 350 खाताधारक ग्राहकों की डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि फंसी हुई है। अपना रुपया लेने ग्राहकों को बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इसके बाद भी राशि नहीं मिली तो अब इन्होंने पुलिस की शरण ली हैं। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू करने की बात कही है। बैंक के जमादार ग्राहकों ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया दिन-रात मेहनत कर राशि प्रतिदिन बैंक से आने वाले कर्मचारी को जमा की जाती थी। आवश्यकता पड़ने पर वह राशि हमें बैंक से लौटाई जाती थी लेकिन पिछले कई समय से जमा राशि बैंक में लेने जा रहे हैं तो यहां अकसर ताला लगा मिलता है। बैंक अध्यक्ष राजेंद्र जैन से भी मिले, लेकिन हर बार बहाना बनाकर केवल आश्वासन दिया जाता है। राशि नहीं दी जा रही है। 1.40 लाख जमा, बैंककर्मी बोलते हैं- 15 हजार ...

सिर्फ अतिथि शिक्षकों पर हीं कार्रवाई का आदेश क्यों??

अगर खराब रिजल्ट पर सरकार सख्त है, तो परमानेंट शिक्षक पर कार्रवाई का आदेश क्यों नहीं?? क्या मुख्यमंत्री का जोर इन लाचार ओर मजबूर बेबस अतिथि शिक्षकों पर हीं चलता है?? क्या किसी परमानेंट मास्टर का रिजल्ट 30% से कम रहा तो इनपर कार्रवाई का आदेश क्यों नहीं?? - विचारणीय प्रश्न चक्र डेस्क  - हाल हीं मे मुख्यमंत्री के 30% से कम परीक्षा परिणाम वाले अतिथि शिक्षकों को नहीं रखने के आदेश के बाद यह फरमान को अतिथि संघ गलत ठहरा रहा है। अगर देखा जाएं तो जिन परमानेंट मास्टरों को लाखो रूपये महीने तनख्वाह मिलती है, अगर उनका रिजल्ट 30% से कम निकला तो इनपर कार्रवाई बनती है या नहीं,  की सिर्फ अतिथियों पर हीं कार्रवाई होंगी। अगर देखा जाएं तो लाखो की तनख्वाह पाने के साथ साथ साल भर मे कई तरह के प्रशिक्षण भी इनको दिए जाते है, इन परमानेंट मास्टरों को प्रशिक्षण के देने के नाम पर लाखो करोडो रूपये सरकार खर्च कर के प्रशिक्षण आयोजित करवाती है, ओर बच्चो को कैसे पढ़ाया जाएं जिससे बच्चो का परीक्षा परिणाम अच्छा रहें इस पर इनको ट्रेंड कोयन जाता है, उसके बाद भी इन परमानेंट मास्टरों का के विषय मे 30% से कम परीक्षा परि...

बगैर जरूरी कारण बिजली आपूर्ति बंद करने पर होगी कार्रवाई - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

ऊर्जा मंत्री ने की बिजली ट्रिपिंग और मेंटीनेस की समीक्षा इंदौर ( रायसिंह सेधव) - बगैर जरूरी कारण के बिजली आपूर्ति बंद होने पर संबंधित क्षेत्र के इंजीनियर के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी यह महशूस करें कि अगर इस गर्मी में उनके घर की बिजली एक घण्टे बंद रहेगी तो उनके परिवार को कैसा लगेगा। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह बात मंत्रालय में बिजली ट्रिपिंग और मेंटीनेस की समीक्षा के दौरान कही। श्री तोमर ने कहा कि कंपनी के संबंधित क्षेत्र के कार्यपालन यंत्री से लेकर जूनियर इंजीनियर तक मोहल्ले में उपभोक्ताओं के साथ बैठक कर संवाद करें। उन्हें ट्रिपिंग के कारण बताने के साथ ही बिजली का लोड बढ़वाने के लिए कहें। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पुरानी केबल के कारण ट्रिपिंग हो रही है, वहाँ के केबल बदलें। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हर माह मीटर रीडिंग निर्धारित दिनांक को ही लें। उन्होंने अनुमानित बिल भेजने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अगर किसी माह में उपभोक्ता का बिल आश्चर्यजनक ढंग से ज्यादा आता है तो उसका परीक्षण करें। अपर मुख्य सचिव श्री मनु श...

रीगल चौराहे के पेेट्रोल पंप पर मिली अनियमितता, पेट्रोल टैंक सील

इंदौर (ब्यूरो) - रीगल तिराहे पर स्थित मारुति पेट्रोल पंप की जांच के लिए बुधवार को नाप तौल विभाग का अमला पहुंचा। पंप को लेकर अफसरों को शिकायत मिली थी। खाद्य विभाग और नाप तौल विभाग के संयुक्त जांच दल ने पंप पर जाकर जांच शुरू की। अफसरों ने पहले नाप में पेट्रोल भरकर देखा। नाप सही पाया गया,लेकिन पेट्रोल के स्टाॅक में अंतर मिला। इस कारण अफसरों ने डिस्पेंसरी यूनिट और पेट्रोल टैंक को सील किया। अफसरों ने पंप का स्टाॅक रिकार्ड भी जांचा। पंप से एकत्र किए गए सेंपल जांच के लिए भेजे गए है। दरअसल, एक उपभोक्ता ने कम पेट्रोल और ग्राहक सुविधा न होने पर शिकायत की थी। जांच के बाद कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक, उपभोक्ता ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मारुति पेट्रोल पंप को लेकर शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि इस पंप पर कम पेट्रोल और ग्राहक सुविधा नहीं है। इसके बाद खाद्य एवं आपूर्ति और नापतोल विभाग के नेतृत्व में संयुक्त दल जांच के लिए पहुंचा। वहीं एचपीसीएल के अधिकारी भी जांच करने पहुंचे। शिकायत सही पाए जाने के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने...

चरस की पुड़िया बेचने उज्जैन आए देवास के तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन (निप्र) - मादक पदार्थ का विक्रय रोकने के लिए भले ही पुलिस कितने भी प्रयास कर रही हो, लेकिन अपराधी जैसे तैसे मादक पदार्थों को बेच रहे हैं। बुधवार शाम को भी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक चेकिंग पॉइंट से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जो हजारों रुपये की चरस लेकर घूम रहे थे। महाकाल थाना पुलिस को मुखबिर से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिली। जिस पर थाना महाकाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुल्लापुरा चौराहे पर चैकिंग के दौरान अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी कर रहे साकिब पिता रफीक खा निवासी देवास, फरहान पिता इमरान खान निवासी देवास और अंजाम पिता अकरम अब्बासी निवासी देवास को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ अप क्र. 263/24 धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों के पास से कुल 50 ग्राम चरस कीमत करीब 20000 /- रुपये और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकल क्र एमपी 41zc 6623 जब्त की गई। पुलिस उस विक्रेता का भी पता लग रही है जिससे यह आरोपी चरस खरीदकर लाए थे।

बदमाश बेखौफ: 2 घरों के ताले तोड़कर लाखों का माल लेकर हुए फरार

बुरहानपुर (निप्र) -   मध्य प्रदेश में चोरी की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र में देर रात दो मकान का ताला तोड़कर 3 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवर और नगद रुपए लेकर चोर फरार हो गए। खकनार थाना पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। दरअसल बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र अंतर्गत डोइफोडिया  ग्राम में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने एक साथ लगे हुए दो मकानो के ताले तोड़कर सोने चांदी की ज्वेलरी और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। आरोपी ज्वेलरी और नगदी मिलाकर कुल 3 लाख से अधिक का सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ितों ने इसकी शिकायत खकनार थाना पुलिस को की जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुचकर मामले की जांच शुरू की। वहीं चोरों की तलाश भी शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। साथ ही सरपंच और सचिव से गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए आग्रह किया जाएगा ताकि इस प्रकार की घटनाओं में कमी आ सके।

आजादी के 77 साल बाद भी नहीं पहुंची बिजली, सरकार के दावों की पोल खोलता एमपी का ये गांव

रायसेन (ब्यूरो) - केंद्र और राज्य सरकार हर घर बिजली के लाख दावे बिजली कंपनी के दम पर कर लें। लेकिन हकीकत इससे कोसो दूर है। मध्य प्रदेश के केवल रायसेन जिले के ही 149 गांवों मंजरों टोलो में आजादी के 77 साल बाद भी आज तक में बिजली नहीं पहुंच पाई है। यह चौंकाने वाले आंकड़े खुद विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जारी किए गए है। अब जब जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर के दूरी पर स्थित नगरी सीमा क्षेत्र के गांव पीपलखेड़ा में ही आज तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। तो फिर जिले के इन डेढ़ सौ गांव का क्या हाल होगा इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।ऐसे में इस भीषण गर्मी में बगैर बिजली व्यवस्था के जीवन-यापन कर रहे इन ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। शासन प्रशासन से अनेक बार मांग करने के बावजूद कहि कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते अब भीषण समस्या से जूझ रहे ग्रामीण थक हार कर अपनी किस्मत को कोसते नज़र आते हैं। जिला मुख्यालय रायसेन से 5 किलोमीटर की दूरी पर वार्ड क्रमांक एक मे स्थित बिजली विहीन  गांव पीपलखेड़ा का लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने जब भीषण गर्मी में जाकर जायजा लिया तो पता चला कि सिस्टम की लापरवाही इस ...

विरोध: भूमि अधिग्रहण से पहले कई गांवों के किसान नाराज, एसडीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन, काम बंद करने की मांग

  सीहोर (ब्यूरो) - प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा तहसील में गेल इंडिया अपना प्लांट शुरू करने की तैयारी कर रही है। जिसमें 800 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। जिसमे कुछ शासकीय तो कुछ किसानों की भूमि भी शामिल है। वहीं किसानों ने गेल इंडिया के कार्य का विरोध करते हुए आज आष्टा एसडीएम कार्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन कर नारे बाजी की। साथ ही एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर गेल इंडिया के काम को बंद करने की भी मांग की।  पीड़ित किसानों ने बताया कि करीब 40 गांव के किसानों की जमीन गेल इंडिया के कार्य से प्रभावित होगी। साथ ही गेल इंडिया कंपनी के रेडिएशन से आम जन भी प्रभावित होंगे। किसानों ने अपील करते हुए कहा कि आष्टा निवासियों को भी हमारा साथ देकर कंपनी का विरोध करना चाहिए। वहीं इस मामले में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि यह मामला अभी प्रारंभिक स्तर है। अभी मार्क नहीं हुआ कि कहां कितनी भूमि पर कार्य किया जाएगा। अभी कंपनी के लोगों के साथ बैठ कर बात करनी है। किसानों की कम से कम भूमि जाए और कंपनी को भी आवश्यक भूमि दी जाए, इसका रास्ता निकाला जाएगा। 

मुआवजे की मांग: पूर्व केंद्रीय अरुण यादव और किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट

बुरहानपुर (ब्यूरो) - जिले में पिछले दिनों आए आंधी-तूफान से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने सही सर्वे और तीन लाख प्रति हेक्टरयर का मुआवजा देने मांग की है। इसी मांग को लेकर किसान और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। दरअसल, पिछले दिनों आए आंधी-तूफान से बुरहानपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है। केले की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। अब सही सर्वे और मुआवजे की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के नेतृत्व में किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जंहा ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि 3 लाख रुपये प्रति हेक्टयर मुआवजा दिया जाए। वहीं बिजली भी पर्याप्त दी जाए। इसके अलावा उन्होंने यह भी मांग की है कि बीमा योजना का भी लाभ किसानों को तत्काल दिया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रही सर्वे टीम निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ नुकसान हुए फसल का सर्वे करें, ताकि किसान को बर्बाद फसल का सही और उचित मुआवजा मिल सके। इन्ही मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री और किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। गौरतलब है कि देश में बुरहानपु...

एसआई ने महिला से किया दुष्कर्म: पति की बीमारी का फायदा उठाकर कई बार बनाए संबंध, नग्न फोटो भेज ब्लैकमेलिंग का आरोप

इंदौर (ब्यूरो) -  प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक सब इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता एसआई के मकान में किराए पर रहती थी पैसे उधार देने का फायदा उठाकर एसआई ने कई बार संबंध बनाए। महिला ने इसकी शिकायत की है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है। रेडियो विभाग में पदस्थ एसआई गोविंद शर्मा पर एक महिला ने रेप का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2022 में वह गोविंद शर्मा के मकान में किराए से रहती थी। कुछ समय पहले उसका पति बीमार हो गया था। ऑपरेशन के लिए पीड़िता ने सब इंस्पेक्टर से पैसे उधार लिए थे। जिसके बाद एसआई ने जबरदस्ती की और उसे धमकाकर लगातार संबंध बनाने का दबाव बनाकर रेप करता रहा। एसआई की इस हरकत से मकान खाली कर दिया। पीड़िता ने यह भी बताया कि इसके बाद भी गोविंद शर्मा मोबाइल पर नग्न फोटो भेजकर ब्लैकमेल करता था। इससे परेशान होकर महिला ने पहले पुलिस के वरिष्ठ अफसरों से इस मामले की शिकायत की। इसके बाद SI गोविंद शर्मा के खिलाफ एरोड्रम थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जां...

परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, वार्ड बॉय पर लगाया आरोप - गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत

  नर्मदापुरम (ब्यूरो) - जिला अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पेड़ से गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। वहीं हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल के वार्ड बॉय पर 200 रुपए लेकर ड्रेसिंग करने और इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। हॉस्पिटल में ही महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर बवाल मचाया। इधर महिला की मौत के बाद वार्ड बॉय अस्पताल से नदारद हो गया। मृतका शकुन बाई यादव निवासी गुजरवाड़ा है। मृतका के भतीजे ने बताया हमारा बगीचा है। बुआ शकुनबाई आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ी थी। पेड़ से गिरने से वह घायल हुई। जिन्हें पहले माखननगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नर्मदापुरम रेफर किया। परिजन के मुताबिक अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने उपचार किया। उन्हें एक्सरे के लिए भेजा था। एक्सरे कर वार्ड बॉय ने ड्रेसिंग करने और इंजेक्शन बाजार से लाने के नाम पर उनसे...

सरकारी जमीन की फर्जी दस्तावेज पेश कर अधिकारी दिला रहे थे लाभ, कलेक्टर ने 8 लोगों के खिलाफ दिए कार्रवाई के निर्देश

बुरहानपुर (ब्यूरो) - जिले से पीएम आवास योजना में फर्जीवाड़ा मामला का सामने आया है। इस मामले में कलेक्टर ने 8 लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। जिसमें से 2 अस्थायी कर्मचारियों से राशि वसूली, 3 कर्मचारियों की वेतनवृद्धि रोकने, तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी, उपयंत्री पर अनुशासनात्मक कार्रवाई और अन्य एक अन्य को काम से हटाने आदेश जारी किए है। पूरा मामला नेपानगर नगर पालिका के वार्ड नंबर-15 का है। जहां तीन हितग्राही सरकारी जमीन की कूटरचित दस्तावेज पेश कर पीएम आवास योजना का लाभ लेने की शिकायत कलेक्टर को मिली थी। इस मामले की जांच के बाद कलेक्टर भव्या मित्तल ने नगर पालिका में कार्यरत स्थाई और अस्थाई टोटल 8 कर्मचारियों पर कार्रवाई की है। जिसमें तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश मिश्रा, उपयंत्री प्रकाश बडवाह पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए संभाग आयुक्त इंदौर को पत्र भेजे जाने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेपानगर को निर्देशित किया गया है। इधर, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर हितग्राहियों के नामांतरण में दोषी पाऐ जाने पर नगर पालिका में कार्यरत रघुनाथ जामुनकर, सुधाकर मालखेड़...

सागर की घटना पर महिला कांग्रेस ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग, आरोप - ये हादसा नहीं बल्कि हत्या है, भाजपा से जुड़े रसूखदार जिम्मेदार

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के सागर में दलित युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में सियासत तेज होती जा रही है। दलित परिवार के साथ हुए अमानवीय व्यवहार की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर महिला कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही आरोप लगाया कि यह हादसा नहीं हत्या है। उन्होंने महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है। बुधवार को महिला कांग्रेस ने सागर के खुरई में हुई दलित परिवार की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल ने आरोप लगाया कि अंजना अहिरवार की मौत हादसा नहीं हत्या है। पटेल ने खुरई तहसील के बरोदिया नोनागिर गांव में 9 महीने पहले एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत के बाद सत्ता पक्ष से जुड़े दबंगों, रसूखदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने के संबंध में अवगत कराया। विभा पटेल ने कहा कि दलितों के खिलाफ बढ़ते अत्याचार किसी भी प्रगतिशील और सभ्य समाज के लिए चिंताजनक हैं। मध्य प्रदेश में दलितों के खिलाफ अत्याचार पिछले वर्षों की तुलना में कई गुना बढ़ गए हैं। सामाजिक न्याय के बड़े-ब...

बिगड़े बोल: शिकायत करने पहुंचे लोगों से एसडीएम ने कहा- ‘पटवारियों को हल्के से हटाकर वाटर टैंकर के पीछे लगा दूं…’?

शुजालपुर (ब्यूरो) - महिला एसडीएम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने टैंकर संचालकों की मनमानी की शिकायत करने गए लोगों से ऐसी बात कह दी कि उनके ही होश उड़ गए। शुजालपुर एसडीएम अर्चना कुमारी ने उनसे कहा, क्या पटवारियों को हल्के से हटाकर वाटर टैंकर के पीछे लगा दूं। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल शुजालपुर शहर के कई इलाकों में 13 दिन के अंतराल से भी नगर पालिका की ओर से पेयजल की व्यवस्था नहीं की जा रही है। हर रोज करीब डेढ़ सौ टैंकर पानी खरीदकर नगर पालिका शहर में सप्लाई कर व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास कर रही है। लेकिन टैंकर संचालक मनमानी पैसे वसूल रहे हैं। पानी की किल्लत और ज्यादा पैसे वसूलने के संबंध में शिकायत करने ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में करीब 50 महिला, पुरुष व कांग्रेस के नेता नगर पालिका के सामने इकट्ठे हुए। वे हाथ में मटके व खाली कुप्पी लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। नारेबाजी करते हुए लोगों ने जल संकट से निपटने में नगर पालिका को नाकाम बताते हुए गुस्सा जताया ज्ञापन देने से पहले बातचीत के दौरान एसडीएम शुजालपुर अर्चना कुमारी को काजी एस रहमान ने टैंक...

2 शॉपिंग मॉल सील, एसडीएम ने लगाई फटकार

बुरहानपुर (निप्र) - मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में प्रशासन एक्शन मोड़ पर है। दिल्ली और गुजराती में हुई आगजनी की घटना के बाद निगम और राजस्व की टीम ने संयुक्त रूप से शहर के मॉल्स का निरीक्षण किया। इस दौरान खामियां पाए जाने पर प्रशासन की टीम ने 2 मॉल को सील कर दिया है। दरअसल दिल्ली और गुजरात में हुई आगजनी की घटना के बाद बुरहानपुर एसडीएम पल्लवी पौराणिक का शहर के सबसे बड़े पाकीजा मॉल और ओम मॉल पर बड़ा एक्शन देखने को मिला है। एसडीएम और राजस्व की टीम ने संयुक्त रूप से मॉल का निरीक्षण किया। जहां कई खामियां पाई गई, जिसके बाद एसडीम ने मॉल मैनेजर को फटकार लगाई। जांच में पाया गया कि पाकीजा मॉल में बिल्डिंग परमिशन ऑफलाइन है। आग से सुरक्षा के लिए उपकरण नहीं है। पीछे अतिक्रमण भी पाया गया। लिफ्ट के सुरक्षा मापदंड में भी कमियां पाई गई है। इसके चलते एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने 3 दिन के लिए पूरे मॉल को सील कर दिया है। उन्होंने हिदायत दी है कि जब तक सभी खामियों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक मॉल को बंद रखा जाए। इसके साथ ओम मॉल और प्रियंका बैंगल्स समेत प्रियंका होजयरी पर भी एसडीएम ने कार्रवाई की है। वहां भ...

‘केबिन में बुलाता है टीआई, रखता है गंदी नियत…’, महिला ने चौकी प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप

बुरहानपुर (निप्र) -   मध्य प्रदेश के बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित आरपीएफ चौकी प्रभारी सुधीर शिंदे पर बदनीयती का आरोप लगा है। यह आरोप एसी वेटिंग हॉल कॉन्ट्रेक्ट पर संचालित करने वाली महिला ने लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि आरपीएफ चौकी प्रभारी बार बार उनके वेटिंग हॉल में आ कर उन्हें अकेले केबिन में बुलाते हैं और उनकी नजरे ठीक नहीं है। साथ ही उसे रात के 2 बजे बुलाया जाता है। इससे परेशान होकर पीडिता ने रेलवे एसपी डीएसपी और जीआरपी थाने के टीआई को लिखित में शिकायत की है। बुरहानपुर रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुशवाह ने पीड़िता की शिकायत मिलने की पुष्टि की है। लेकिन इस बारे में कुछ भी बोलने से उन्होंने इंकार कर दिया है। जानकारी के अनुसार महिला की शिकायत पर रेल एसपी द्वारा इसे डीएसपी स्तर के अधिकारी से जांच कराई जा सकती है।  उधर आरपीएफ चौकी प्रभारी सुधीर शिंदे ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा, रेलवे का शासकीय सेवक होने के नाते वह एसी वेटिंग रूम का निरीक्षण करने जाते हैं। फिलहाल पूरा मामले में जीआरपी पुलिस जांच कर रही है।

19 ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार, अंडरगारमेंट्स में छुपाकर सप्लाई करते थे नशे का सामान

इंदौर (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस ने ड्रग्स पैडलर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने खजराना क्षेत्र से 19 ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है। जो अंडरगारमेंट्स में ड्रग्स रखकर लोगों को सप्लाई करने का काम कर रहे थे।खजराना एसीपी कुंदन मंडलोई ने बताया कि जोन 2 के अलग-अलग थानों का बल लेकर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था। जो ड्रग्स सप्लाई करने वाले आरोपियों की धर पकड़ में लगी हुई थी। टीम को टास्क दिए गए और सभी जगह पर पहुंचने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर एक साथ दबिश दी गई। जहां से पुलिस ने 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी लोगों को ड्रग्स सप्लाई करने का काम कर रहे थे। आरोपी अंडरगारमेंट्स के अंदर ड्रग्स छुपा कर रखते थे और ग्राहक आने के बाद उसे बेच दिया करते थे। पकड़े गए सभी 19 आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है कि वह यह ड्रग्स कहां से ला रहे थे और किन लोगों को यह ड्रग्स मुहैया कराते थे।

20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, क्राइम ब्रांच ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास से कुल 20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है। इसके अलावा एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। इंदौर एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के मुताबिक सूचना मिली थी कि हीरानगर क्षेत्र में 2 व्यक्तियों एक ब्लैक कलर की पल्सर से ब्राउन शुगर की तस्करी करने के लिए आने वाले हैं। वहीं, सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और हीरानगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान दबिश दी। इस दौरान दो आरोपियों को घेरा बंदी कर पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गए तस्करों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम अक्षय पिता जयंतीलाल पाल उम्र 31 साल, निवासी द्वारकापुरी और मोनू पिता परमानंद चौहान निवासी दिग्विजय मल्टी द्वारकापुरी होना बताया। वहीं, पुलिस ने जब इन दोनों बदमाशों की अच्छे से तलाशी ली तो तस्करों के कब्जे से 20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ, जिसकी बाजार में कीमत 2 लाख रूपए बताई जा रही है...

अवैध शराब के साथ दो नाबालिग तस्कर गिरफ्तार

  देवास (ब्यूरो) - प्रदेश में अवैध शराब कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, देवास पुलिस ने अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने 34 पेटी अवैध शराब व 3 पेटी बीयर जब्त की है। साथ ही पुलिस ने दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो नाबालिग कार से शराब की तस्करी कर रहे हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार को रोकने के प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कार नहीं रोका। पुलिस ने उनका पीछा किया। इस दौरान उन्होंने एक खेत में कार उतार दिया और भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। इसके पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को खेत से बाहर निकलवाया और थाने ले जाया गया। पुलिस ने कार से 34 पेटी देशी शराब और 3 पेटी बीयर जब्त की है। जब्त माल की कुल कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपए आंकी गई है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में पकड़े गए नाबालिग से पूछताछ कर रही है।

शिक्षा माफिया पर बड़ा एक्शन, 14 अशासकीय विद्यालयों पर 28 लाख का लगा जुर्माना

शहडोल (ब्यूरो) - शहडोल जिला प्रशासन ने संचालित निजी स्कूल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 14 निजी स्कूल के खिलाफ 28 लाख का जुर्माना लगाया गया है। कलेक्टर ने आदेश दिया है कि संबंधित स्कूल संचालक अभिभावकों को बढ़ी हुई राशि तत्काल वापस करें। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि निजी स्कूल संचालकों की ओर से छात्रों के अभिभावकों से नियमों के विरुद्ध वसूली की गई थी। शासन ने अतिरिक्त राशि को वापस करने के निर्देश निजी स्कूल के संचालकों को दिए हैं। आगामी शैक्षणिक सत्रों में स्कूल फीस में वृद्धि न हो, स्कूल ड्रेस में परिवर्तन न हो और अभिभावक निर्धारित दरों पर स्कूल से किताबें खरीद सकें। आदेशानुसार कहा गया है कि संस्था द्वारा सत्र 2022-23 से फीस वृद्धि कर संग्रहित की गई संपूर्ण राशि उनके पालक या अभिभावकों को आनलाइन नेट बैंकिग के माध्यम से 30 दिन के अंदर वापस किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त नियम के उपबंध 9 (9) का प्रयोग करते हुए संस्था पर प्रतिदाय आदेश के अतिरिक्त प्रत्येक स्कूल पर 2-2 लाख रुपए की शास्ति अधिरोपित की जाती है। इस प्रकार कुल 24 लाख रुपए की राशि को 30 दिन के अंदर नियम के नियम 3(3) अंत...

4 कंटेनर से 2 करोड़ की अवैध शराब जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ (ब्यूरो) -  मध्यप्रदेश में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध शराब कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, झाबुआ जिले के पिटोल क्षेत्र में पुलिस ने करोड़ों रुपए की अवैध शराब पकड़ी है। इस कार्रवाई में करीब 2 करोड़ रुपए से अधिक की शराब, 4 कंटेनर जब्त किए। बताया जा रहा है कि शराब से भरे कंटेनर गुजरात जा रहे थे। फिलहाल, पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर दी है। दरअसल, पिटोल चौकी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि बैतूल-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 47 पर कंटेनरों में शराब ले जा रही है। सूचना के आधार पुलिस ने कंटेनरों को रोककर जब उनकी तलाशी ली तब उसमें अवैध शराब मिली। इसके बाद सभी कंटेनरों को थाने ले जाया गया। जहां जब कंटेनर के दरवाजे खोले गए तो सबके होश उड़ गए। क्योंकि 4 कंटेनर में 4 हजार 990 पेटी से अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की। पकड़ी शराब की कीमत 2 करोड़ 1 लाख 19 हजार 2 सौ रूपए है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी मिल रही है कि यह शराब गुजरात जा रही थी। वहीं किसी भी कंटेनर से कोई दस्तावेज या परमिट...

हत्या से मची सनसनी : घर की छत पर सो रहे युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, समीप ही सो रहे छोटे भाई को भनक तक नहीं

बलवाड़ा (निप्र) -  बलवाड़ा थाना क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों से ऐसा प्रतीत हो रहा है की यह क्षेत्र अपराधियों का पसंदीदा क्षेत्र हो गया है, अज्ञात लाश हो या अन्य अपराध अपराधियों में न्यायिक प्रक्रिया और पुलिस का भय बिलकुल ख़त्म सा हो गया है। मामला बलवाडा थाने क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले ग्राम सेधवा के किसनपुरा फालिया का है, जहाँ बीती रात लगभग दो बजे के आसपास घर की छत पर पहुँचकर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार किसनपुरा फालिया निवासी 19 वर्षीय प्रितमसिंह पिता लाभसिह अपने भाई अरुण तथा बुआ के लड़के मनिष के साथ सो रहा था तभी मध्य रात्रि में किसी अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए। घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया की पास ही सो रहे दोनों भाइयों को इसकी भनक तक नहीं लगी। मृतक का छोटा भाई अरुण जब पानी पिने उठा तो प्रितम को खुन से सना देख घबराकर चिल्लाया जिससे घर के सदस्य भी जाग गए और डायल 100 के माध्यम से पुलिस को सूचित किया। सुचना के बाद  बडवाह एसडीओपी रावत, बलवाड़ा थाना प्रभारी कटारे मौके पर पहुंचे। लाश को ब...

जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने वाले 2 आरोपियों के विरुद्ध म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम की कार्यवाही

बडवाह (निप्र) - मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर जिलाबदर आरोपी संजय उर्फ संजु पिता नानुराम मण्डलोई उम्र 33 साल निवासी ग्राम बंजारी व योगेश पिता जगदीश वर्मा जाति कहार उम्र 22 वर्ष निवासी जबरन कालोनी नया मछली बाजार बड़वाह को उनके निवास से पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों द्वारा जिलाबदर आरोपियों की चैकिंग कर उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी आदेश के परिपालन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी बडवाह के निर्देशन में दो टीमे रवाना हुई। सउनि कपिल अहिरवार की टीम ने बंजारी से संजय उर्फ संजु पिता नानुराम मण्डलोई को उसके घर से गिरफ्तार कर  352/24 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वहीँ अन्य टीम ने उनि अजय कुमार झा की अगुवाई में नया मछली बाजार बडवाह से योगेश पिता जगदीश वर्मा को उसके निवास से गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 353/24 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दोनों ही अपराधियों...

भोपाल के होटल, हॉस्पिटल और कोचिंग कितने सेफ? 'सर्जिकल स्ट्राइक' में हुए चौंकाने वाले खुलासे

भोपाल (ब्यूरो) - गुजरात के राजकोट के एक गेम जोन में आगजनी की घटना में 29 लोगों की जान चली गई। इस बड़ी घटना के बाद मध्य प्रदेश प्रशासन भी सतर्क हो गया है। सरकार भी इस मामले में सतर्क दिख रही है। भोपाल जिला प्रशासन की एक टीम ने कोचिंग और रेस्टोरेंट में आग प्रबंधन की जांच के लिए 'सर्जिकल स्ट्राइक' की। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश के बाद अधिकारियों की एक टीम ने मंगलवार को एम.पी. नगर में छापा मारा। यहां बड़ी संख्या में कोचिंग और रेस्टोरेंट में आग दुर्घटना के समय बचाव के संबंध में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में एमपी नगर एसडीएम एल के खरे, एसीपी अक्षय चौधरी, एमपी नगर तहसीलदार सुनील वर्मा, नायब तहसीलदार अनामिका सराफ और नगर निगम का दल शामिल रहा। जांच में कई कोचिंग संस्थानों में आग से बचाव के मानक स्तर नहीं मिले। ऑरस एकेडमी में अग्नि दुर्घटना से बचाव के संबध में मानक स्तर के उपाय नहीं पाए गए। इस संस्थान में कुल 1800 छात्रों का रजिस्ट्रेशन होना पाया गया, जिसमें 350 छात्र निरीक्षण के दौरान कोचिंग में पाए गए। संस्थान तीन फ्लोर पर चल रहा है। फायर फाइटिंग सिस्टम पंप...

15,000 अतिथि शिक्षकों की नौकरी पर सीधे खतरा! एक ऑर्डर से मच गई है खलबली

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम बिगड़ गया है। अब सरकार ने अधिकारियों से इसका कारण पूछ लिया है। वल्लभ भवन में बैठे शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने चिट्ठी आगे बढ़ाकर निचले अधिकारियों से कारण पूछा लिया। अंत में यह 'कारण बताओ नोटिस' स्कूल के प्राचार्य तक पहुंच गया है। प्राचार्यों ने भी बड़ी बारिकी से इस समस्या का हल निकाल लिया है। खराब रिजल्ट के पीछे अतिथि शिक्षकों का 'हाथ' बता दिया गया है। वहीं, खराब परिणाम के मामले में सब बच गए, आखिर में पिसने की बारी भी अतिथि शिक्षकों की आई है। अब शासन ने इन अतिथि शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखाने का आदेश जारी कर दिया है। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश के एक आदेश के हवाले से कहा गया है कि 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले अतिथि शिक्षकों को इस बार न रखने की बात कही गई है। दरअसल, 21 मई को लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल में आयुक्त शिल्पा गुप्ता ने प्रदेशस्तरीय बैठक ली थी। इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि 30 प्रतिशत से कम परिक्षा परिणाम वाले आवेदक को अतिथि शिक्षक हेतु आमंत्रित नहीं किया जाएगा। आदेश में कहा गया है क...

जज की टेबल पर फेंकी जूतों की माला, आरोपी बोला - इंसाफ नहीं मिला इसलिए ऐसा किया

इंदौर (ब्यूरो) - जिला कोर्ट में एक बुजुर्ग ने जज की टेबल पर जूते की माला फेंक दी। मंगलवार को हुई इस घटना के बाद वकीलों ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी और इस दौरान उसके कपड़े भी फट गए। बताया जा रहा है कि वह बुजुर्ग अपने पक्ष में फैसला नहीं होने से नाराज था। पिटाई के बाद वकीलों ने जूतों की माला फेंकने वाले बुजुर्ग को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मामला दर्ज हो सकता है। घटनाक्रम से सब हक्का-बक्का रह गए। वकीलों ने तत्काल जज की टेबल पर से जूते की माला को हटवाया। घटना मंगलवार दोपहर इंदौर की कोर्ट नंबर 40 में हुई है। रास्ते के विवाद के 12 साल पुराने एक मामले को कोर्ट ने खारिज कर दिया। इससे फरियादी नाराज हो गया। वह अपने साथ जूते की माला छुपाकर लाया था। फैसला सुनते ही उसने वह माला जज की टेबल की ओर उछाल दी और विरोध जताया। जूते की माला फेंकते ही वकीलों ने उसे पकड़ा और पिटाई शुरू कर दी। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया। क्या है मामला जूतों की माला फेंकने वाले मोहम्मद सलीम ने बताया कि 2012 में मस्जिद कमेटी ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। सलीम कोहिनूर कॉलोनी में फातिमा...

अवैध खनन में लगी मशीनों को जब्त करें, चार माह में क्षेत्रीय स्तर पर इंवेस्टर समिट की जाए - मुख्यमंत्री डॉ.यादव

  भोपाल (ब्यूरो) - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को संभागीय बैठकों में हुए निर्णयों के क्रियान्यवयन को लेकर समीक्षा बैठक की। इसमें मुख्यमंत्री ने रेत उत्खनन में अवैध रूप से लगी मशीनों को तत्काल जब्त करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि प्रदेश में रेत उत्खनन नियमानुसार हो, उत्खनन में अवैध रूप से लगाई गई मशीनों को तत्काल जब्त किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक चार माह में प्रदेश में क्षेत्रीय स्तर पर इन्वेस्टर समिट आयोजित की जाएं। मुख्यमंत्री ने उज्जैन में हुई समिट के बाद जबलपुर में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि संभागीय बैठकों के परिणाम स्वरूप हुए विकास कार्यों तथा अन्य जनकल्याणकारी गतिविधियों पर केंद्रित संभाग स्तरीय बुकलेट प्रकाशित कराई जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आम आदमी को राहत, प्रदेश में विकास की प्रक्रिया को गति देने, जनसामान्य की समस्याओं को कम करने, प्रशासनिक और विभागीय दक्षता व क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से तहसील, विकासखंड, जिलों और संभाग की सीमाओं का पुनर्निधारण किया जाना है।...

गर्मी से पिघल गई सड़कें, महाकाल-ओंकारेश्वर जाने वाले तीर्थयात्री भी हो रहे बीमार

ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ जैसे छाछ, ओआरएस घोल, घर में बने पेय जैसे लस्सी, नींबू पानी, आम का पना आदि पीते रहें। दोपहर 12 से 3 बजे तक धूप में निकलने से बचें। धूप में निकलने के पूर्व तरल पदार्थ लें। जरूरी हो तो सिर ढंककर बाहर निकलें। सूती, ढीले व आरामदायक कपड़े पहनें। सिंथेटिक व गहरे रंग के कपड़े पहनने से बचें। धूप में से आने के तुरंत बाद स्नान नहीं करें। इंदौर (ब्यूरो) - इस बार की गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। दोपहर 12 बजे के बाद लोगों का घर से निकलना बंद है। इंदौर में पारा लगातार 40 के पार चल रहा है। पिछले दो दिन से राहत मिली है और पारा 41 पर रुका है इससे पहले पारा लगातार 42 पार गया है। हवा भी बंद है और उमस भी अधिक है जिससे डिहाइड्रेशन बहुत अधिक हो रहा है। इंदौर, ओंकारेश्वर और उज्जैन आने वाला पर्यटक/तीर्थयात्री भी बड़ी संख्या में बीमार हो रहे हैं। अस्पतालों में बढ़े मरीज इंदौर के अस्पतालों में लू और गर्मी से होने वाली परेशानियों के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। ओपीडी में 35-40% मरीज डिहाइड्रेशन व डायरिया के आ रहे हैं। सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के पेट रोग विभाग प्रमुख डॉ. अमित...

चार फर्म पर इनकम टैक्स का छापा, बड़ी कर चोरी पकड़े जाने की आशंका

खरगोन (ब्यूरो) - नगर में इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ी है। बुधवार सुबह से नगर के चार स्थानों पर शुरू हुई आईटी विभाग की यह रेड अब तक जारी है। यहां के श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटर प्राइजेस, राधाकृष्ण माथुरालाल दाल मिल सहित आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर आयकर अधिकारियों की छापेमार कार्रवाई जारी है। इस पूरी कार्रवाई के लिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित महाराष्ट्र के 15 से अधिक वाहनों में पुलिस कर्मियों के साथ मरीब 30 से अधिक आयकर अधिकारी कर्मचारी सुबह से ही नगर में पहुंचे थे और तब से ही यह कार्रवाई की जा रही है। खरगोन में बुधवार सुबह से ही चार स्थानों पर इनकम टैक्स की बड़ी छापामार कार्रवाई जारी है। शहर के श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटरप्राइजेस, राधाकृष्ण माथुरालाल दाल मिल सहित आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर आयकर विभाग पर छापेमार कार्रवाई जारी है। चारों स्थानों पर आयकर अधिकारियों कि टीम दस्तावेज खंगाल रही है, जिसमें बड़ी राशि की कर चोरी की आशंका भी जताई जा रही है। वहीं, सुबह से आई आयकर विभाग की टीम अब फर्म के घरों पर भी पहुंच गई है। आयकर विभाग की रेड से खरगोन के व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच ग...

यूरिया खाली कर लौट रहा ट्रक आया हाईटेंशन लाइन की चपेट में, चालक की हुई मौत; पांच मजदूरों ने कूदकर बचाई जान

बडवाह (निप्र) - तहसील के ग्राम मोगर गांव में हुए एक हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। दरअसल कुरावद निवासी ट्रक ड्रायवर गजानंद पिता भारु सहित ट्रक में बैठे पांच मजदूर यूरिया खाद से भरे ट्रक को खाली करने के लिए मोगर गांव गए हुए थे, जहां से वापस लौटते समय गांव से कुछ दूर सड़क से गुजरने वाली 11 केवी की विद्युत लाइन की चपेट में अचानक उनका ट्रक आ गया। विद्युत लाइन के तार ट्रक के ठीक ऊपर आ गए, जिसके बाद ताबड़तोड़ अंदर बैठे मजदूर ट्रक से नीचे उतरे, वहीं ड्रायवर गजानन भी ट्रक का दरवाजा खोलकर नीचे उतर ही रह था कि वह विद्युत लाइन की चपेट में आकर नीचे गिर गया। जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में बड़वाह के शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना मिलते ही मृतक के बुजुर्ग पिता भारु एवं रिश्तेदार सहित पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। सोसाइटी कर चुकी है विद्युत लाइन को ऊपर करने की मांग वहीं इस घटना को लेकर उमरिया सोसाइटी के कर्मचारी कमल पटेल ने बताया कि पूर्व में भी विद्युत विभाग को शिकायत कर चुके है, साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है, लेकिन अभी तक ...

रेलवे स्टेशन पर पकड़ा 1 किलो से अधिक का सोना, युवक से पूछताछ जारी

रतलाम (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने एक किलों से अधिक की सोने की ज्वेलरी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आभूषण के सही कागजात   नहीं दिखाने पर RPF ने सोने को जब्त कर आयकर विभाग को इसकी सूचना दी। जब्त किए गए जेवर की कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बीती देर रात 12.30 बजे रतलाम माल गोदाम एरिया से एक व्यक्ति  पिटु बैग टांगे गुजर रहा था। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ टीम के हेड कांस्टेबल अजयराव बाविस्कर, कांस्टेबल प्रमोद कुमार शर्मा व कांस्टेबल विपिन मेहता की नजर पड़ी। शंका होने पर उसे रोककर जब बैग की तलाशी ली गई तो आरपीएफ जवानों के होश उड़ गए। बैग में करीब एक किलो ग्राम वजनी सोने के जेवरात निकले। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपए के लगभग है। पूछताछ करने पर युवक ने अपना पूरा नाम भगवान सिंह स्थायी निवास खेरावड़ी, जिला राजसमंद, राजस्थान बताया है। रेलवे पुलिस ने फिलहाल आरोपी युवक को पकड़ लिया गया है और ज्वेलरी का वजन करवा लिया गया है। वहीं सम्बंधित गोल्ड को लेकर इनकम टैक्स व जीएसटी विभाग को भी सूचित कर दिया गय...

नगर पालिका ने मुख्य बाजार से हटाया कब्जा, चालानी कार्रवाई कर दुकानदारों को दी गई समझाइश

  हरदा (ब्यूरो)  - मध्य प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में हरदा जिले में बुधवार को नगर पालिका और यातायात पुलिस ने अतिक्रमण को लेकर संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। नगर पालिका के मुख्य द्वार से शुरू हुई अतिक्रमण की कार्रवाई शहर के पोस्ट ऑफिस, परशुराम चौराहा, नेहरू पार्क, सब्जी मंडी, हॉस्पिटल चौराहा, हनुमान मंदिर, सहित अन्य स्थानों पर की गई है। इस दौरान सड़क के अगल-बगल अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई के साथ सड़कों पर कचरा फेंकने वालों पर भी कार्रवाई की गई है। यातायात विभाग के अधिकारी संदीप सुनेश ने बताया कि आवागमन करने में राहगीरों को परेशानी हो रही थी। इस पर आज नगर पालिका और यातायात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से लगने वाली फल-सब्जी के ठेलों सहित अन्य दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। उन्हें नियम विरुद्ध सड़कों पर अतिक्रमण न करने की समझाइश दी गई है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार के मुताबिक, कलेक्टर के निर्देश पर यहां कार्रवाई की गई है। जिन लोगों को अतिक्रमण करते...

तालाब किनारे मिली 500-500 की 15 गड्डियां, जांच में जुटी पुलिस

आगर-मालवा (निप्र) - मध्य प्रदेश में आगर मालवा जिले में सफाई के दौरान एक तालाब किनारे लाखों के नोट मिले हैं। 500 के नोट की करीब 15 गड्डियां मिली है। दरअसल, नगर पालिका तालाब किनारे सफाई कर रही थी, इस बीच नोटों की गड्डियां मिली। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय स्थित मोतीसागर तालाब किनारे नगर पालिका किनारों की सफाई का कार्य कर रही थी। इसी दौरान वहां झाड़ियों को हटाया जा रहा, तभी वहां बकरी चराने के लिए घूम रहे कुछ बच्चों ने झाड़ियों में एक प्लास्टिक की थैली देखी और उसे झाड़ियों से बाहर निकाला। जब थैली को खोला गया तो उसमें 500-500 के नोट की करीब 12 से 15 गड्डियां मिली। यह सभी नोट पानी के कारण भीग गऐ था। इस मामले में नगर पालिका के अध्यक्ष नीलेश पटेल ने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। नोट की 12 से 15 गड्डियां है। संभवतः कोई यह नोट यहां पर छिपा कर गया होगा। फिलहाल, पुलिस ने नोट जब्त कर लिया है। सीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने बताया कि सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस को भेजा गया है, नोट जब्त कर जांच की जा रही है।

अवैध फीस वसूली पर शासन सख्त : "ऐसी गलती पाने पर जबलपुर जैसी कार्रवाई पूरे प्रदेश में की जाएगी।" - मुख्यमंत्री यादव

भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश सरकार राज्य में एजुकेशन सिस्टम को बेहतर बनाने की कोशिश में जुटी हुई है। इन दिनों शिक्षा से संबंधित दो मामले चर्चा में हैं। जबलपुर में शिक्षा माफ़ियों का भंडाफोड़ हुआ। 11 प्राइवेट स्कूलों द्वारा छात्रों को 81.30 करोड़ रुपये अधिक वसूली गई फीस के रूप में वापस की गई है। वहीं ग्वालियर में नर्सिंग कॉलेजों में बड़ी धांधली सामने आई है। साप्ताहिक चलता चक्र के साथ खास बातचीत के दौरान सीएम मोहन यादव ने इन दोनों मामलों को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्कूलों द्वारा अवैध फीस वसूली को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा, “प्राइवेट स्कूल फीस, यूनिफॉर्म और किताबों के लिए यदि अलग से राशि लेंगे तो हमारी सरकार को यह बर्दास्त नहीं करेगी। यह किसी भी तरह से उचित नहीं है। गलती पाने पर शासन सख्त कार्रवाई करेगी। यह केवल जबलपुर में ही नहीं पूरे प्रदेश में ऐसी कार्रवाई की जाएगी। जहां भी ऐसे मामले आएंगे, हर जगह सख्त कार्रवाई की जाएगी।” बुक स्कैम में 20 लोग गिरफ्तार, 11 स्कूलों ने लौटायी अतिरिक्त फीस प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ जबलपुर में प्रशासन का सख्त एक्शन सामने आया है। बुक स्कैम को लेकर पुलिस न...

खुशखबरी : पेंशनरों को मिलेगा महंगाई राहत का लाभ, वित्त विभाग ने दी स्वीकृति, आदेश जारी

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने चौथे और पांचवें वेतनमान वाले पेंशनरों को अंतरिम पेंशन पर महंगाई राहत की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके तहत चौथा और पांचवां वेतनमान प्राप्त कर रहे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 15 मार्च 2024 को निर्धारित दर से महंगाई राहत दी जाएगी। इस संबंध में  मंगलवार को वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। वित्त विभाग के आदेश के तहत 5वें वेतनमान के लिए 291 प्रतिशत और चौथे वेतनमान के लिए 1345 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत निर्धारित है। इस संबंध में मंगलवार को वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।इसके तहत ऐसे पेंशनर या परिवार पेंशन के हितग्राही को लाभ मिलेगा, जिनको अनंतिम पेंशन का भुगतान चौथे और पांचवें वेतनमान में प्राप्त वेतन के आधार पर निर्धारित है। इस व्यवस्था में अधिकतम 90 प्रतिशत तक पेंशन मिलती है। आदेश मे कहा गया है कि पेंशनरों को महंगाई राहत का भुगतान चौथे और पांचवें वेतनमान के अंतर्गत निर्धारित महंगाई भत्ते की दर को आधार मानते हुए किया जाए।  क्या लिखा है वित्त विभाग के आदेश में पीके श्रीवास्तव उप सचि...

लापरवाह शासकीय चिकित्सालय : खुले में फेंकी एक्सपायरी डेट की दवाएं

नर्मदापुरम (निप्र) - स्वच्छता अभियान के लिए ढोल नगाड़े पीट पीट कर जागरूकता फैलाई जा रही है परन्तु जिले के स्वास्थ्य महकमे एक स्वास्थ्य केंद्र एसा भी है जो इस मामले अब तक कुम्भकर्णी नींद में सोया है। मामला है जिले के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्वास्थय केंद्र सिवनी मालवा का जहाँ बड़ी मात्रा में जीवन रक्षक दवाएं एक्सपायरी हो गई। इन दवाओं को कोरोनकाल के समय मंगाया गया था। मगर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते लाखों रुपये की दवाएं एक्सपायर हो गई। एक्सपायर दवाओं को सुरक्षित स्थान पर फेंकने की वजह अस्पताल के पीछे खुले में कचरे के ढेर में फेंक दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोनकाल 2022 और 2023 में जीवन रक्षक दवाएं आई थी। जिसमे अधिकांश दवाएं उसी समय एक्सपायर हो गई है। इन दवाओं में कोरोनकाल में उपयोग होने वाली महत्वपूर्ण सामग्री थी। जिसमे टेस्टिंग किट, एंटीबायोटिक, पीपीई किट सहित सैकड़ों की संख्या में सेनेटाइजर की बोतले भी थी। जो सामग्री एक्सपायर हुई है उनका उपयोग कोरोनकाल में हो सकता था। परंतु अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते सभी सामग्री एक्सपायर हो गई। एक्सपायर दवाएं को सुरक्षित स्थान पर ...

घरों मे चोरी करने वाली पारदी गैंग की महिलाऐं गिरफ्तार,चोरी गए सोने चांदी के आभूषण जप्त

बडवाह (ब्यूरो) - पिछले दिनों महेश्वर रोड स्थित ग्रिड कालोनी में असिस्टेंट इंजीनियर के सुने मकान में महिला बदमाशो की टीम ने लाखो रूपये के सोने-चांदी के आभुष्ण ले कर रफूचक्कर हो गए थे. इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसडीओपी अर्चना रावत,टीआई निर्मल श्रीवास ने पुलिस टीम का गठन किया गया था. टीआई निर्मल श्रीवास ने बताया कि मुखबीर की सूचना मिली की बदमाश संदेही पारदी समाज के होकर महेश्वर,मण्डलेश्वर, धामनोद, धरमपुरी तरफ घुमते हुए डेरो में दिखाई दिये थे. पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियो की तलाश हेतु महेश्वर,मण्डलेश्वर, धामनोद के डेरो में संदेही की तलाश करते- करते धामनोद हाईवे रोड के पास कारम नदी किनारे बने खण्डर मकान के पास डेरा लगा था जो पुलिस टीम को संदेहास्पद लगा. पुलिस टीम के द्वारा संदेहीयो की फुटेज एवं फरियादी के द्वारा बताये गये हुलिये की आरोपीया की तलाश करते 02 महिलाओ की पहचान की गयी है व डेरे पर दबिश दी जाकर जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा.                 पुलिस टीम के द्वारा महिलाओ से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम एश्वरिया उर्फ ए...

कान पर मोबाइल, हाथ प्रेशर हॉर्न पर ,हवा में उड़ता भारी वाहन

कन्नौद (डेस्क) -  जी हां! हम बता रहे है इन्दौर बेतूल हाईवे सडक मार्ग की जहां पर हर क्षण मौत का खौफनाक  डर बना रहता है। कब कौन सा भारी वाहन आपका काम तमाम कर दे। इस मार्ग पर अंध गति पर आज तक कोई भी लगाम नही लगा सका है। नोट की खनक के आगे इंसान की कोइ कीमत नही है। कही पर आरटीओ, पुलिस खडी मिल जाए तो खिडकी से हाथ बढाकर लक्ष्मीजी निकालकर विंदास निकल जानाआपसे यह कानून के सिपाहसालार यह भी नही पूछेंगे की आपके पास लायसेंस है या नही? चालक शराब पीया है या नही? उम्र  क्या है? वाहन मे हेड लाइट कितने है? इसके बाद मोबाइल कान से हटता नही इन तमाम मसले पर कभी भी इस यमराज  सडक पर जांचने परखने की जरूरत  नही समझा जाता है यही कारण हर दिन किसी न किसी घर का चिराग असमय मौत का ग्रास बन रहा है। कभी कभी तो समूचा परिवार ही शिकार हो जाता है। हाल ही पिछले सप्ताह  संदलपुर,  ननासा,कलवार घाट धनतलाव घाट  मे हुए हादसे इसके उदाहरण है। जब भी दुर्घटना होती है जनमानस मे गुस्से का ज्वाला फूटता है सडक जाम होती है जिम्मेदार अधिकारीगण अश्वासन मंत्री वनकर आम जनमानस को समझा जाते है। जबकि घटना क...

जिला कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता के निर्देश की धज्जियाँ उड़ाता माइनिंग अधिकारी

कन्नौद (डेस्क) - रविवार सुबह पांच बजे से सुबह सात बजे तक 47 ओवरलोड डंपर, इसके साथ तीन कृषि कार्य  पर लिए डंपरनुमा टेक्ट्रर, हाल ही में जिला कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता द्वारा दिए आदेश की धज्जियाँ उडा रहे है।  देवास जिले मै मां नर्मदा के आंचल को छलनी करते अवैध रेत उत्खनन का जब-जब जिला कलेक्टर का सख्ती का पैगाम जनमानस को अखबारो के माध्यम से पढने को मिला, तब-तब गोरखधंधा सिर चढकर बोला. कही ऍसा तो नही है कि कलेक्टर सहाब का आदेश ही इन अधिकारियो को संकेत होता है कि फटाफट जितना माल खेचना हो खेंच लो चुनाव परिणाम के बाद नेताराज आ जायेगा तब कुछ अलग ही होगे हालात? आज हमने जिला कलेक्टर  महोदय के आदेश की सडक पर उतरकर हकीकत जानने का एक छोटा प्रयास किया सुबह पांच बजे से उस हकीकत को जानने लिए इन्दौर-बैतूल हाईवे पर बैठकर ओवरलोड  डंपर की गिनती करने लगे जो दो घंटे मे सेतालिस का आंकडा पार कर गया. इसी बीच डंपरनुमा टैक्टर तीन निकले इसी के साथ साधारण टैक्टृर चार जिसमे रेत भरी शहर के अंदर जाते देखे गये। जब यह हालात है तो कैसे माना जाए की हमारे जिला कलेक्टर  महोदय निक्कमे अधिकारियो की नकेल ...