रतलाम (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने एक किलों से अधिक की सोने की ज्वेलरी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आभूषण के सही कागजात नहीं दिखाने पर RPF ने सोने को जब्त कर आयकर विभाग को इसकी सूचना दी। जब्त किए गए जेवर की कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बीती देर रात 12.30 बजे रतलाम माल गोदाम एरिया से एक व्यक्ति पिटु बैग टांगे गुजर रहा था। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ टीम के हेड कांस्टेबल अजयराव बाविस्कर, कांस्टेबल प्रमोद कुमार शर्मा व कांस्टेबल विपिन मेहता की नजर पड़ी। शंका होने पर उसे रोककर जब बैग की तलाशी ली गई तो आरपीएफ जवानों के होश उड़ गए। बैग में करीब एक किलो ग्राम वजनी सोने के जेवरात निकले। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपए के लगभग है। पूछताछ करने पर युवक ने अपना पूरा नाम भगवान सिंह स्थायी निवास खेरावड़ी, जिला राजसमंद, राजस्थान बताया है। रेलवे पुलिस ने फिलहाल आरोपी युवक को पकड़ लिया गया है और ज्वेलरी का वजन करवा लिया गया है। वहीं सम्बंधित गोल्ड को लेकर इनकम टैक्स व जीएसटी विभाग को भी सूचित कर दिया गया है, आगे की कार्रवाई दोनों विभाग करेंगे।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment