बडवाह (निप्र) - मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर जिलाबदर आरोपी संजय उर्फ संजु पिता नानुराम मण्डलोई उम्र 33 साल निवासी ग्राम बंजारी व योगेश पिता जगदीश वर्मा जाति कहार उम्र 22 वर्ष निवासी जबरन कालोनी नया मछली बाजार बड़वाह को उनके निवास से पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों द्वारा जिलाबदर आरोपियों की चैकिंग कर उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी आदेश के परिपालन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी बडवाह के निर्देशन में दो टीमे रवाना हुई। सउनि कपिल अहिरवार की टीम ने बंजारी से संजय उर्फ संजु पिता नानुराम मण्डलोई को उसके घर से गिरफ्तार कर 352/24 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वहीँ अन्य टीम ने उनि अजय कुमार झा की अगुवाई में नया मछली बाजार बडवाह से योगेश पिता जगदीश वर्मा को उसके निवास से गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 353/24 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दोनों ही अपराधियों को 3 माह के लिए खरगोन एवं खरगोन के निकटवर्ती जिलों से 3 माह के लिए जिलाबदर किया गया था। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बड़वाह श्री निर्मल कुमार श्रीवास, उनि अजय कुमार झा, उनि डोंगरसिंह सुलिया, सउनि कपिल अहिरवार, सउनि अजेश जायसवाल, आर. 1037 सुर्या, आर. 1054 प्रकाश, आर 419 शिवेन्द्र, आर. 644 चेतन जाट, आर. 953 रवि कुमार, आर. 339 सेराज व अन्य स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment