बुरहानपुर (निप्र) - मध्य प्रदेश में चोरी की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र में देर रात दो मकान का ताला तोड़कर 3 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवर और नगद रुपए लेकर चोर फरार हो गए। खकनार थाना पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। दरअसल बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र अंतर्गत डोइफोडिया ग्राम में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने एक साथ लगे हुए दो मकानो के ताले तोड़कर सोने चांदी की ज्वेलरी और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। आरोपी ज्वेलरी और नगदी मिलाकर कुल 3 लाख से अधिक का सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ितों ने इसकी शिकायत खकनार थाना पुलिस को की जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुचकर मामले की जांच शुरू की। वहीं चोरों की तलाश भी शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। साथ ही सरपंच और सचिव से गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए आग्रह किया जाएगा ताकि इस प्रकार की घटनाओं में कमी आ सके।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment