कन्नौद (डेस्क) - रविवार सुबह पांच बजे से सुबह सात बजे तक 47 ओवरलोड डंपर, इसके साथ तीन कृषि कार्य पर लिए डंपरनुमा टेक्ट्रर, हाल ही में जिला कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता द्वारा दिए आदेश की धज्जियाँ उडा रहे है। देवास जिले मै मां नर्मदा के आंचल को छलनी करते अवैध रेत उत्खनन का जब-जब जिला कलेक्टर का सख्ती का पैगाम जनमानस को अखबारो के माध्यम से पढने को मिला, तब-तब गोरखधंधा सिर चढकर बोला. कही ऍसा तो नही है कि कलेक्टर सहाब का आदेश ही इन अधिकारियो को संकेत होता है कि फटाफट जितना माल खेचना हो खेंच लो चुनाव परिणाम के बाद नेताराज आ जायेगा तब कुछ अलग ही होगे हालात? आज हमने जिला कलेक्टर महोदय के आदेश की सडक पर उतरकर हकीकत जानने का एक छोटा प्रयास किया सुबह पांच बजे से उस हकीकत को जानने लिए इन्दौर-बैतूल हाईवे पर बैठकर ओवरलोड डंपर की गिनती करने लगे जो दो घंटे मे सेतालिस का आंकडा पार कर गया. इसी बीच डंपरनुमा टैक्टर तीन निकले इसी के साथ साधारण टैक्टृर चार जिसमे रेत भरी शहर के अंदर जाते देखे गये। जब यह हालात है तो कैसे माना जाए की हमारे जिला कलेक्टर महोदय निक्कमे अधिकारियो की नकेल कस रहे है। जिस तरह पटवारियो की बर्खास्त किया उसी तर्ज पर उनसे भी बडा अपराध कर रहे माइनिंग अधिकारियो पर कलम क्यो नही चला रहे है जो धर्म से जुडा मुद्दा है सरकार से लेकर करोडो लोगो की आस्था है उसमे लापरवाही कैसी?
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment