नर्मदापुरम (ब्यूरो) - जिला अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पेड़ से गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। वहीं हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल के वार्ड बॉय पर 200 रुपए लेकर ड्रेसिंग करने और इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। हॉस्पिटल में ही महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर बवाल मचाया। इधर महिला की मौत के बाद वार्ड बॉय अस्पताल से नदारद हो गया। मृतका शकुन बाई यादव निवासी गुजरवाड़ा है। मृतका के भतीजे ने बताया हमारा बगीचा है। बुआ शकुनबाई आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ी थी। पेड़ से गिरने से वह घायल हुई। जिन्हें पहले माखननगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नर्मदापुरम रेफर किया। परिजन के मुताबिक अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने उपचार किया। उन्हें एक्सरे के लिए भेजा था। एक्सरे कर वार्ड बॉय ने ड्रेसिंग करने और इंजेक्शन बाजार से लाने के नाम पर उनसे 200 रुपये लिए। वार्ड बॉय द्वारा महिला के गर्दन पर इंजेक्शन लगाया गया और फिर अचानक से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Comments
Post a Comment