हत्या से मची सनसनी : घर की छत पर सो रहे युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, समीप ही सो रहे छोटे भाई को भनक तक नहीं
बलवाड़ा (निप्र) - बलवाड़ा थाना क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों से ऐसा प्रतीत हो रहा है की यह क्षेत्र अपराधियों का पसंदीदा क्षेत्र हो गया है, अज्ञात लाश हो या अन्य अपराध अपराधियों में न्यायिक प्रक्रिया और पुलिस का भय बिलकुल ख़त्म सा हो गया है। मामला बलवाडा थाने क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले ग्राम सेधवा के किसनपुरा फालिया का है, जहाँ बीती रात लगभग दो बजे के आसपास घर की छत पर पहुँचकर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार किसनपुरा फालिया निवासी 19 वर्षीय प्रितमसिंह पिता लाभसिह अपने भाई अरुण तथा बुआ के लड़के मनिष के साथ सो रहा था तभी मध्य रात्रि में किसी अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए। घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया की पास ही सो रहे दोनों भाइयों को इसकी भनक तक नहीं लगी। मृतक का छोटा भाई अरुण जब पानी पिने उठा तो प्रितम को खुन से सना देख घबराकर चिल्लाया जिससे घर के सदस्य भी जाग गए और डायल 100 के माध्यम से पुलिस को सूचित किया। सुचना के बाद बडवाह एसडीओपी रावत, बलवाड़ा थाना प्रभारी कटारे मौके पर पहुंचे। लाश को बडवाह शासकीय चिकित्सालय लाया गया। खरगोन से एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बलवाडा टीआई सीएल कटारे ने बताया की मामला गम्भीर है प्रथम दृष्टया हत्या कुल्हाड़ी से होना लग रही है। मृतक के चेहरे व पीठ पर घाव है, जाँच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी, जांच जारी ही जल्द ही अपराधी हिरासत में होंगे।
Comments
Post a Comment