विरोध: भूमि अधिग्रहण से पहले कई गांवों के किसान नाराज, एसडीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन, काम बंद करने की मांग
सीहोर (ब्यूरो) - प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा तहसील में गेल इंडिया अपना प्लांट शुरू करने की तैयारी कर रही है। जिसमें 800 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। जिसमे कुछ शासकीय तो कुछ किसानों की भूमि भी शामिल है। वहीं किसानों ने गेल इंडिया के कार्य का विरोध करते हुए आज आष्टा एसडीएम कार्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन कर नारे बाजी की। साथ ही एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर गेल इंडिया के काम को बंद करने की भी मांग की। पीड़ित किसानों ने बताया कि करीब 40 गांव के किसानों की जमीन गेल इंडिया के कार्य से प्रभावित होगी। साथ ही गेल इंडिया कंपनी के रेडिएशन से आम जन भी प्रभावित होंगे। किसानों ने अपील करते हुए कहा कि आष्टा निवासियों को भी हमारा साथ देकर कंपनी का विरोध करना चाहिए। वहीं इस मामले में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि यह मामला अभी प्रारंभिक स्तर है। अभी मार्क नहीं हुआ कि कहां कितनी भूमि पर कार्य किया जाएगा। अभी कंपनी के लोगों के साथ बैठ कर बात करनी है। किसानों की कम से कम भूमि जाए और कंपनी को भी आवश्यक भूमि दी जाए, इसका रास्ता निकाला जाएगा।
Comments
Post a Comment