यूरिया खाली कर लौट रहा ट्रक आया हाईटेंशन लाइन की चपेट में, चालक की हुई मौत; पांच मजदूरों ने कूदकर बचाई जान
बडवाह (निप्र) - तहसील के ग्राम मोगर गांव में हुए एक हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। दरअसल कुरावद निवासी ट्रक ड्रायवर गजानंद पिता भारु सहित ट्रक में बैठे पांच मजदूर यूरिया खाद से भरे ट्रक को खाली करने के लिए मोगर गांव गए हुए थे, जहां से वापस लौटते समय गांव से कुछ दूर सड़क से गुजरने वाली 11 केवी की विद्युत लाइन की चपेट में अचानक उनका ट्रक आ गया। विद्युत लाइन के तार ट्रक के ठीक ऊपर आ गए, जिसके बाद ताबड़तोड़ अंदर बैठे मजदूर ट्रक से नीचे उतरे, वहीं ड्रायवर गजानन भी ट्रक का दरवाजा खोलकर नीचे उतर ही रह था कि वह विद्युत लाइन की चपेट में आकर नीचे गिर गया। जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में बड़वाह के शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना मिलते ही मृतक के बुजुर्ग पिता भारु एवं रिश्तेदार सहित पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा बनाया।
सोसाइटी कर चुकी है विद्युत लाइन को ऊपर करने की मांग
वहीं इस घटना को लेकर उमरिया सोसाइटी के कर्मचारी कमल पटेल ने बताया कि पूर्व में भी विद्युत विभाग को शिकायत कर चुके है, साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है, लेकिन अभी तक भी हमारी समस्या का हल नहीं हुआ है और इसी कारण ही आज यह घटना हुई है। गांव वालों ने पहले भी विद्युत विभाग को शिकायत की थी, जिसके बाद विद्युत लाइन को थोड़ ऊपर जरूर कर दिया गया था, लेकिन अभी भी समस्या बनी हुई है। अब एक बार फिर से विद्युत विभाग को शिकायत करके इस विद्युत लाइन को और ऊपर करवाया जाएगा।
Comments
Post a Comment