नर्मदापुरम (निप्र) - स्वच्छता अभियान के लिए ढोल नगाड़े पीट पीट कर जागरूकता फैलाई जा रही है परन्तु जिले के स्वास्थ्य महकमे एक स्वास्थ्य केंद्र एसा भी है जो इस मामले अब तक कुम्भकर्णी नींद में सोया है। मामला है जिले के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्वास्थय केंद्र सिवनी मालवा का जहाँ बड़ी मात्रा में जीवन रक्षक दवाएं एक्सपायरी हो गई। इन दवाओं को कोरोनकाल के समय मंगाया गया था। मगर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते लाखों रुपये की दवाएं एक्सपायर हो गई। एक्सपायर दवाओं को सुरक्षित स्थान पर फेंकने की वजह अस्पताल के पीछे खुले में कचरे के ढेर में फेंक दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोनकाल 2022 और 2023 में जीवन रक्षक दवाएं आई थी। जिसमे अधिकांश दवाएं उसी समय एक्सपायर हो गई है। इन दवाओं में कोरोनकाल में उपयोग होने वाली महत्वपूर्ण सामग्री थी। जिसमे टेस्टिंग किट, एंटीबायोटिक, पीपीई किट सहित सैकड़ों की संख्या में सेनेटाइजर की बोतले भी थी। जो सामग्री एक्सपायर हुई है उनका उपयोग कोरोनकाल में हो सकता था। परंतु अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते सभी सामग्री एक्सपायर हो गई। एक्सपायर दवाएं को सुरक्षित स्थान पर फेंकने की बजाए अस्पताल परिसर में स्थित पोस्टमार्टम कक्ष के पीछे खुले में फेंक दिया गया। जो स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही को उजागर करता है। जैसे ही यह खबर अस्पताल के बीएमओ जय सिंह कुशवाहा तक पहुँची तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से कर्मचारियों को भेजकर सभी एक्सपायर दवाओं को उठवाकर सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया, पर इस लापरवाही ने स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदारों की कार्यशैली उजागर कर दिया है।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment