Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2024

पुल न होने से जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं स्कूली बच्चे

 खरगोन (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के भगवानपुरा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांव के लोगों को पुल नहीं होने से बारिश में प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर कुंदा नदी को पार करना मजबूरी है। प्रशासन की चेतावनी के बावजूद लोग बारिश में नदी, नाले और पुल, पुलिया पार करने के लिए जान जोखिम में डाल रहे हैं। स्कूली बच्चे और ग्रामीणों को कुंदा नदी पार करना मजबूरी है। ग्राम राजमली, नीम घाटी और बिल्यापानी गांव के ग्रामीण आजादी के बाद से पुल नहीं होने से परेशान हैं। स्कूल जाने के लिये बच्चे जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं। ज्यादा पानी होने पर परिजन बच्चों को स्कूल जाने के लिए नदी पार करवाते हैं। कुंदा नदी पर पुल नहीं बनने से ग्रामीण जान हथेली पर रखकर नदी में से निकल रहे हैं। इधर वडीया और गोपालपुरा गांव के बीच बह रही जीवन दायिनी कुंदा नदी बारिश में लोगों की परेशानी का सबब बनी रहती है। आदिवासी अंचल के ग्रामीणों को करीब 25 किलोमीटर घूमकर पीपलझोपा जाना पढता है। बारिश के दौरान पीपलझोपा में हायर सेकेण्डरी स्कूल जाने के लिये बच्चे और बीमार ग्रामीण अस्पताल जाने के लिए परेशान होते हैं। नदी...

लोकायुक्त को देखकर खेत में लगाई दौड़, फिर भी नहीं बच पाया, पांच हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

शाजापुर (ब्यूरो) - जिले के नारायण गांव निवासी किसान प्रेम सिंह गुर्जर के पिता और चाचा भगवान सिंह गुर्जर की 13 एकड़ जमीन का बंटवारे और पावती अलग अलग करवानी थी, जिसे लेकर किसान लंबे समय से परेशान था। मामले को लेकर किसान पटवारी शाहिद शाह जो उनके गांव ने पदस्थ था के पास पहुंचा और जमीन नामांतरण करने की बात कही। जिसके लिए पटवारी ने किसान से 45000 हजार रुपये की मांग की। चालीस हजार रुपये में बात तय की गई थी। जिसके बाद लोकायुक्त ने पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पटवारी शाहिद शाह जिले के कुलमनखेड़ी का रहने वाला है। वह जिले की शाजापुर तहसील के नारायण गांव के हल्का नंबर 26 का पटवारी है और काशी नगर स्थित एक मकान में कार्यालय संचालित करता है। गुरुवार को किसान प्रेम सिंह गुर्जर ने उज्जैन लोकायुक्त में पटवारी के रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। जिस पर लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा के निर्देश पर एक टीम गठित कर किसान को 5000 हजार रुपये देकर शाजापुर रवाना किया गया। किसान तय राशि में से 5000 रुपये पटवारी को देने के लिए काशी नगर मजार युशुफी दरगाह रोड स्थित ऑफिस ...

आठ हजार करोड़ का बजट पेश, 15 साल बाद बढ़ा टैक्स, नेता प्रतिपक्ष सदन से निष्कासित

  इंदौर (ब्यूरो) - नगर निगम ने शहर के विकास के लिए आठ हजार करोड़ बजट पेश किया। इस दौरान विपक्षी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया, इस कारण बजट पर चर्चा नहीं हो पा रही थी। हंगामे के कारण नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को एक दिन के लिए सदन से निष्कासित कर दिया गया। इससे नाराज कांग्रेस पार्षदों ने बजट का बहिष्कार कर दिया और सदन से बाहर चले गए। इसके बाद मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने बजट भाषण पढ़ा। नगर निगम ने अपनी आय बढ़ाने के लिए इंदौर में एक आवासीय स्कीम लागू करने की घोषणा की। इसके अलावा कुछ एरिया में बहुमंजिला भवन भी बनाए जाएंगे। जलकर के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना के तहत 50 परसेंट की छूट दी। 29 गांव की नजूल की भूमियों पर भी निगम पीपीपी मॉडल के तहत प्रोजेक्ट लाएगा। इस बार के बजट में जलकर और संपत्तिकर में इजाफा किया गया। जलकर में 100 रुपये बढ़ाए गए और जबकि संपत्तिकर में  आवासीय में अधिकतम तीन और कमर्शियल में सात रुपए अधिकतम  प्रतिवर्ग फीट वृद्धि की गई। डोर टू डोर कचरा शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की गई। काम काजी महिला को सिटी बस में 75 और विद्यार्थियों को 25 प्रतिशत छूट दी गई। क...

यह कैसी स्मार्ट सिटी : गलियों में पानी भर जाने से 250 घरों के लोग परेशान, सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत

उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - कहने को तो यह शहर स्मार्ट सिटी है, लेकिन इस शहर में स्मार्ट सिटी की तरह कुछ नहीं हो रहा है। आज बात यदि बारिश के मौसम के इंतजाम की ही कर ली जाए तो पता चलेगा कि इस स्मार्ट सिटी में कागजों पर तो सब कुछ हो रहा है, लेकिन धरातल की स्थितियां कुछ ऐसी है कि पिछले चार दिनों से MR4 दारु गोदाम के पास की कई कॉलोनी के रहवासी जलजमाव की समस्या से परेशान है। जिसको लेकर सभी जिम्मेदारों को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन फिर भी समस्याओं का समाधान करने को कोई तैयार नहीं है। क्षेत्रवासी इतने परेशान है कि बच्चे जहां स्कूल नहीं जा पा रहे हैं वही जल जमाव के कारण जहरीले जानवर तक घरों में घुसने लगे हैं। MR 4 दारु गोदाम के पास स्थित अपना नगर, प्रीति नगर, प्रेम नगर के पास की कुछ कॉलोनिया और भी है, जहां के रहवासी इन दिनों जलजमाव की समस्या से बुरी तरह परेशान है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पहले यहां पर पानी भर जाने की कोई समस्या नहीं थी, लेकिन जब से यहां पानी की निकासी के लिए छोटे-छोटे पाइप लगा दिए गए हैं। तभी से कॉलोनी में पानी भरने लगा है। क्षेत्र में रहने वाली गुड्डी बाई ने बताया कि र...

घंटों एंबुलेंस का इंतजार करते 13 साल के मासूम की चली गई जान

सीहोर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत बदहाल है। कभी एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंचती तो कभी एंबुलेंस के लेट से पहुंचने से प्रसूताओं को दिक्कतें होती हैं। ऐसा ही एक मामला सीहोर जिले के इछावर से सामने आया है। जहां समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से 13 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह मामला इछावर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि सातवीं कक्षा में पड़ने वाला हर्षित चौहान को अचानक पेट में दर्द होने लगा। जिसके बाद परिजन उसे इछावर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी नाजुक हालत को देखते ही डॉक्टरों ने सीहोर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इस दौरान परिजन घंटों तक एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। बावजूद इसके एंबुलेंस नहीं आई, ऐसे परिजन मजबूर होकर बच्चे को एक निजी वाहन किराए पर लिया और बच्चे को लेकर जिला अस्पताल की ओर रवाना हो गए, लेकिन मासूम ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं अब सवाल खड़ा होता है कि एंबुलेंस की सर्विस में इतनी लापरवाही क्यों? अगर समय पर एंबुलेंस आई होती तो मासूम की जान बच सकती थी। इस संबंध में इछावर ...

खंडवा सांसद की सांसदी हो सकती है रद्द, हाई कोर्ट ने दिए नोटिस जारी करने के आदेश, जानें मामला

खंडवा/जबलपुर (ब्यूरो) - लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को नुकसान उठाना पड़ा है तो कांग्रेस पहले से कुछ मजबूत स्थिति में नजर आई है। नतीजों में पहले के मुकालबे भाजपा की 63 सीटें कम हो गई और उसे 240 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है। वहीं, कांग्रेस को 47 सीटों फायदा हुआ और पाार्टी ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की। लेकिन, अब भाजपा को एक और सीट का नुकसान हो सकता है और यह सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है। दरअसल, मध्यप्रदेश की खंडवा संसदीय सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की सांसदी को चुनौती देते हुए जबलपुर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। मंगलवार को हुई सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने सांसद पाटिल समेत रिटर्निंग ऑफिसर और अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बुरहानपुर जिले के अधिवक्ता मनोज कुमार अग्रवाल की ओर से हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका में खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की सांसदी रद्द करने की मांग की गई। साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर पर कार्रवाई करने का भी आग्रह किया गया है। याचिका पर मंगलवार को हुई सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, रिटर्निंग ऑफिसर और अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी किए ह...

खरगोन पुलिस की बड़ी कार्रवाई- पकड़े अवैध हथियार तस्कर, 13 लाख के फायर आर्म्स बरामद

खरगोन (ब्यूरो) - जिला खरगोन की पुलिस टीम के द्वारा लगातार अवैध फायर आर्म्स के नेटवर्क को चिन्हित कर उसे धवस्त करने का काम किया जा रहा है, पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध फायर आर्म्स पर पैनी निगाह रखी जा रही है, जिसके चलते थाना बड़वाह पर पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियार रख परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। पुलिस ने अवैध फायर आर्म्स का परिवहन करते 05 आरोपी गिरफ्तार किए है उनके कब्जे से कुल 12 अवैध फायर आर्म्स व 25 नग जिंदा कारतूस जप्त किए है, जप्तशुदा अवैध फायर आर्म्स की कुल कीमत लगभग 13 लाख रुपये है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बड़वाह पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, थोड़ी देर के बाद एक सफेद रंग की आर्टिका वाहन क्र MP07CK5869 में कुछ व्यक्ति अवैध हथियार ले कर जा रहे है जो काटकूट फाटा तरफ से जाएगी। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक बलराम राठौर के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया व सूचना की तस्दीक हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम के द्वारा तत्काल मुखबिर के बताए स्थान काटकूट फाटा  एक सफेद र...

पचमढ़ी में लगने वाले नागद्वारी मेले की तैयारियां हुई तेज, बारिश में अफसरों ने नागद्वारी यात्रा मार्ग का पैदल भ्रमण किया

पंचमढ़ी (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश अपने हिल स्टेशनों के लिए बेहद प्रसिद्द है। दरअसल एमपी का सबसे चर्चित हिल स्टेशन पचमढ़ी अक्सर पर्यटकों का ध्यान अपनी और खींचता हुआ दिखाई देता है। वहीं हर वर्ष पचमढ़ी में नागद्वारी मेले का आयोजन किया जाता है। जानकारी दे दें की इस वर्ष यह मेले की शुरुआत 1 अगस्त से हो जाएगी। दरअसल इस मेले को लेकर मध्य प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों से भी के कई श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। वहीं मेले की मान्यताओं को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने भी इसके लिए जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। जानकारी दे दें कि हर साल सावन के महीने में नागद्वारी मेला आयोजित किया जाता है। दरअसल श्रद्धालु नागद्वारी आस्था के इस समागम में नागराज के दर्शन करने के लिए पहुचंते हैं। इसके साथ ही मान्यता है कि नागराज के दर्शन को बाबा अमरनाथ के दर्शन के समान रूप ही माना जाता है। दरअसल ऐसा कहा जाता है कि नागद्वारी मेले में दर्शन करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है। बता दें कि यह रास्ता नागद्वार मेले के लिए साल में बस एक ही बार खुलता है। दरअसल पचमढ़ी में कई गुफाएं हैं, और इन गुफाओं मे...

समय-समय पर बढ़ती है सैलरी तो माना जाएगा परमानेंट कर्मचारी - मप्र हाईकोर्ट

जबलपुर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने हाल ही में दिए फैसले में कहा है कि गैर-सरकारी नौकरी में समय-समय पर वेतन वृद्धि या सालाना वेतन वृद्धि पाने वाले व्यक्ति को स्थायी कर्मचारी माना जा सकता है। इसके साथ ही कोर्ट ने सड़क दुर्घटना के मुआवजे में इजाफे के लिए दायर रीवीजन (पुनरीक्षण) याचिका को आंशिक रूप से स्वीकार कर लिया। जस्टिस एके पालीवाल ने नेशनल इंश्योरेंस कंपनी बनाम प्रणय सेठी मामले में पांच जजों की पीठ के आदेश का हवाला देते हुए कहा, 'यदि कोई व्यक्ति ऐसी नौकरी में है, जिसमें उसका वेतन समय-समय पर बढ़ता है/ वार्षिक वेतन वृद्धि आदि मिलती रहती है, तो ऐसे व्यक्ति को स्थायी नौकरी में माना जाएगा।' जस्टिस पालीवाल ने कहा कि ट्रिब्यूनल कोर्ट ने कानून के अनुसार 15 प्रतिशत के बजाय 10 फीसदी पर 'भविष्य की संभावनाओं' तथ्य की गणना करने में गलती की है, और अंजुम को दिए जाने वाले मुआवजे में 2,72,260 रुपये के इजाफे का आदेश दिया। अब याचिकाकर्ता को दिया जाने वाला मुआवजा 36.9 लाख रुपये हो गया है। क्या है मामला हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता अंजुम अंसारी ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत एक दावे में ...

दिल्ली कोचिंग हादसे से सबक, मध्य प्रदेश में भी शुरू हुई कार्रवाई, 13 संस्थान सील

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने दिल्ली कोचिंग बेसमेंट हादसे से सबक लेते हुए नियमों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई शुरू की है। एक कोचिंग अकादमी के बेसमेंट को सील कर दिया गया है। भोपाल (ब्यूरो) - दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुए हादसे में तीन स्टूडेंट की मौत के बाद एमपी सरकार ने भी नियमों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई शुरू की है। भोपाल जिला प्रशासन ने मंगलवार को शहर में आईआईटी-जेईई और एनईईटी की तैयारी कराने वाली एक कोचिंग अकादमी के बेसमेंट और दफ्तर को सील कर दिया। एसडीएम आशुतोष शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने ऑरस अकादमी को सील कर दिया है। एसडीएम आशुतोष शर्मा ने कहा- निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ऑरस अकादमी का एक बेसमेंट था। बेसमेंट में कक्षाएं संचालित की जा रही होंगी ऐसा देखते हुए और किसी दुर्घटना से बचने के लिए संस्थान के कार्यालय को सील कर दिया गया है। हमने बेसमेंट का रास्ता भी बंद कर दिया है। हम आगे सुनिश्चित करेंगे कि ऑरस अकादमी बेसमेंट का इस्तेमाल ना कर सके। इसी वजह से बेसमेंट के लिए आने जाने वाला रास्ता भी सील...

समान नागरिक संहिता : फ्रंट फुट पर प्रधानमंत्री

"समान नागरिक संहिता का उल्लेख भारतीय संविधान के नीति निर्देशक तत्वों में है। अनुच्छेद 44 में साफ लिखा है कि देश भर में एक समान कानून लागू करना राज्य का दायित्व है। लेकिन संविधान लागू होने के 72 साल हो गए, केंद्र सरकार इसे पूरा करने में विफल रही है।  प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में जिस अंदाज में समान नागरिक संहिता को लेकर विपक्ष को घेरा, उससे साफ है कि केंद्र सरकार समान नागरिक संहिता को लेकर गम्भीर है और नरेंद्र मोदी इसे लागू करने का अवसर हाथ से जाने नहीं देंगे।  " चक्र डेस्क - राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव और वोट बैंक की राजनीति के कारण 'एक देश, एक कानून' आज तक सपना ही रहा। परन्तु अब लगता है कि यह सपना पूरा होने वाला है। ऐसा इसलिए कि 22वां विधि आयोग इस पर धार्मिक संगठनों और आम लोगों की राय मांग कर वह औपचारिकताएं पूरी कर रहा है, जिसको आधार बनाकर कुछ लोग सड़क घेर कर बैठ जाते हैं। अर्थात आम सहमति। ध्यान देने की बात यह है कि 2018 में 21वें विधि आयोग ने अपनी रिपोर्ट में साफ कहा था कि अभी इसका उचित समय नहीं आया है और ना ही यह आवश्यक है। फिर भी 22वां विधि आयोग समान नागरिक संहि...

एसडीएम के सामने दंडवत किसान : 12 किमी सड़क पर लेटकर ऑफिस पहुंचा अन्नदाता, देखते रह गए साहब

  सिवनी (ब्यूरो) - सिवनी जिले में एक शख्स दंडवत करते हुए किसी मंदिर या बाबा के दरबार में नहीं बल्कि एसडीएम के कार्यालय जा रहा है. ऐसा करने की वजह भी जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल वह वर्षों से सीमांकन न होने से परेशान है. तमाम कोशिशों और बार बार अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद भी जब उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उसने प्रशासन का ध्यान आकर्षण करने के लिए इस तरह का कदम उठाया. मध्य प्रदेश सरकार लगातार किसानों के लिए काम कर रही है. ऐसे में वर्तमान में डॉ. मोहन यादव की भाजपा सरकार ने राजस्व विभाग को किसानों की समस्या का तुरंत निराकरण करने के लिए आदेश जारी किए हैं. बावजूद इसके लोगों की समस्याओं का हल नहीं किया जा रहा है. एक किसान समन साहू वर्षों से सीमांकन से परेशान होकर 12 किलोमीटर दंडवत प्रणाम करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचा और अपनी व्यथा सुनाई. सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य आंचल विधानसभा लखनादौन के घंसौर तहसील में अनोखा नजारा सामने आया. जहां पर दारोट गांव का समन साहू 12 किलोमीटर अपने गांव से दंडवत प्रणाम करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचा. जहां कार्यालय की चौखट...

ब्रेक फेल ट्रक ने मचाया कोहराम, चपेट में आए कई बाइक सवार, दिखा खौफनाक मंजर

 राजगढ़ (ब्यूरो) - राजगढ़ शहर के मुख्य बाजार में मंगलवार की दोपहर अचानक एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. ड्राइवर ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख सका और बाजार में कई लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए पिकअप वाहन से जा टकराया. इस घटना में ट्रक ने करीब 5-6 बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं, करीब 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इंदौर से सामान लेकर राजगढ़ के लिए रवाना हुए ट्रक का राजगढ़ के मुख्य बाजार पहुंचते ही ब्रेक फेल हो गया. जिसके बाद ट्रक ढलान में तेज गति से आगे बढ़ने लगा और कुछ दूरी पर शक्कर की बोरियां अनलोड कर रहे पिकअप वाहन से टकरा गया. इसके बाद कई दुकानों को क्षति पहुंचाते हुए मेडिकल दुकान में जा घुसा. इस बीच जो 5-6 बाइक सवार चपेट में आए सारे चकनाचूर हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तिल्ली चौक पर आते-आते ट्रक इतनी तेज हो गया था कि अगर पिकअप वाहन नहीं होता तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने बाधित रास्ते को चालू कराने में जुट गए. कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर ने बताया कि 7 लोग ट्रक की चपेट म...

तेज रफ्तार बस की ट्रक से टक्कर, कई यात्रियों को आई चोट

  बडवाह (निप्र) - खरगोन से इंदौर जा रही शर्मा बस क्र MP 10 P 4408 ट्रक से टकरा गई। इस टक्कर में ड्राइवर सहित बस के केबिन में बैठे यात्रियों को चोट आई है।  बड़वाह से करीब 7 किलोमीटर दूर मनिहार के पास इंदौर जा रही तेज रफ्तार शर्मा बस ट्रक से टकरा गई। इस घटना में ड्राइवर सहित बस के केबिन में बैठे यात्रियों को चोट आई है। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल बड़वाह लाया गया है। घायलों की संख्या 10 से अधिक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस अन्य वाहन को ओवरटेक कर रही थी। तभी यात्रियों को बचाने में सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। मामले को लेकर 108 एम्बुलेंस चालक राहुल तंवर ने बताया कि, घटना मनिहार व उमरिया चौकी के बीच में हुई है। इसके बाद मौके पर पहुंचकर करीब 7,8 घायलों को बड़वाह सिविल अस्पताल लाया गया।चालक ओमप्रकाश पिता जोधाराम(42) निवासी बड़वाह ने बताया कि, वे सनावद से इंदौर जा रहे थे। तभी मनिहार के आगे और उमरिया चौकी के पहले मोड़ पर जब ओवरटेक किया, तो अचानक कावड़ यात्री सड़क पर आ गया। उसे बचाने में गाड़ी ट्रक से टकरा गई। फिलहाल ड्रायवर सहित अन्य घायलों का इलाज बड़वा...

गांव का भांजा बताकर किसानों से किया फर्जीवाड़ा, 29 किसानों के साढ़े तीन करोड़ अटके

 बुरहानपुर (निप्र) -  मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के साथ व्यापारियों के द्वारा धोखाधड़ी करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बुरहानपुर जिले के महाराष्ट्र राज्य के सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां ग्राम फोपनार में दो दर्जन से अधिक किसानों के साथ महाराष्ट्र के मलकापुर से आने वाले एक अनाज व्यापारी के प्रतिनिधी ने करीब साढे़ तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। किसानों के बीच विश्वास जताने के लिए फर्जीवाड़ा करने वाला खुद को पूरे गांव का भांजा बातकर पहले तो किसानों की उपज अधिक दाम में खरीदता रहा। इसके बाद लगातार खरीदी करते हुए किसानों को फर्म के नाम से करीब 3 करोड़ से अधिक के चेक बांट दिए। यही नहीं, इस फर्जीवाड़े में साथ देने के लिए उसने कुछ लोगों को कृषि उपज मंडी का अधिकारी बताकर ग्रामीणों से मिलवाया। वहीं, इनमें से एक व्यक्ति को विशेषज्ञ डॉक्टर बताकर ग्रामीणों का विश्वास जीता। अब पूरे मामले की शिकायत एसपी से की गई है, मामले में जांच की जा रही है।        बुरहानपुर जिले के ग्राम फोपनार के किसानों के साथ ...

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख

  खंडवा (निप्र) - जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने इस हादसे पर दुख जताया है। यह पूरी घटना रोशनी गांव की है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक दर्जन से अधिक लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर सारीडाला गांव से एक गमी के कार्यक्रम से रोशनी जा रहे थे। इस दौरान सेमलिया फाटे पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलटी खा गई। जिसके बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा की ट्रैक्टर ट्राली में 15 से ज्यादा लोग सवार थे। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना रोशनी चौकी पुलिस को दी। इसके बाद रोशनी चौकी पुलिस तीन एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायलों को खंडवा जिला अस्पताल में ले जाया गया है। वहीं मामूली चोट वालों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

‘एमपी ने दिए 29 सांसद बदले में मिला झुनझुना’ : केंद्र सरकार के बजट को लेकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

 पुनर्विचार कर 1 लाख करोड़ पैकेज देने की मांग भोपाल (ब्यूरो) - केंद्र सरकार के बजट को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हाथों में झुनझुना लेकर बजट का विरोध किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर एमपी को बजट में झुनझुना देने का आरोप लगाया है। एमपी ने 29 सांसद दिए, बदले में सिर्फ झुनझुना मिला। युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए बजट में कुछ नहीं है। बजट ने मध्य प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के बजट को लेकर अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हाथों में झुनझुना लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता अमित शर्मा ने कहा कि जनता ने 29 सीटें बीजेपी को दी। अगर सीटें कम होती तो बैशाखी की सरकार भी नहीं बन पाती। प्रदेश में किसान लगातार आत्महत्या कर रहा है। 3100 धान का मूल्य मिलेगा। लाड़ली बहनों को 3000 रुपए मिलेगा, लेकिन जब बजट आया तो सिर्फ झुनझुना दिखाई दिया। अमित शर्मा ने बजट पर पुनर्विचार करने की बात कही। उन्होंने केंद्र सरकार से मध्य प्रदेश को एक लाख करोड़ का पैकेज देने क...

अवैध कॉलोनीयों के खिलाफ 470 एफआईआर दर्ज, अवैध कॉलोनियों पर तत्काल रोक और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

 भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश सरकार अवैध कॉलोनियों के खिलाफ एक्शन मोड में है। प्रदेश में अवैध कॉलोनी मामले में अब तक 470 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। नगर निगम क्षेत्रों में 135 FIR दर्ज की गई है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अवैध कॉलोनियों पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए है। प्रदेश में अवैध कालोनियों के खिलाफ मोहन सरकार एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध कॉलोनियों पर तत्काल रोक लगाई जाए। मंत्री ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात भी कही है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अवैध कॉलोनी निर्माण से जुड़े कॉलोनाइजर, एजेंट और क्षेत्रीय अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो। कड़ी सजा के साथ आर्थिक दंड की भई कार्रवाई हो।

रेशम के धागे से दवाइयां और बैंडेज बनाने वाला देश का पहला राज्य बना मध्य प्रदेश

नर्मदापुरम (ब्यूरो) - नवाचारों में माध्यम से अपनी अलग पहचान बना रहे मध्य प्रदेश के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है यहाँ अब  रेशम के धागे से दवाइयां और सेरी बैंडेज बनाई जायेंगी, मंगलवार को नर्मदापुरम सिल्क इन्क्यूबेटर एवं शासकीय सरदार वल्लभ भाई पटेल पॉलिटेक्निक कॉलेज भोपाल के बीच मेमोरेन्डम ऑफ अन्डरस्टेन्डिंग (एमओयू) हुआ। ऐसा नवाचार करने वाला मध्य प्रदेश, देश का पहला राज्य बन गया है। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल की विशेष रुचि एवं पहल पर टेक टॉक के तहत फाइब्रोहिल कंपनी के विवेक मिश्रा एवं शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल केवी राव के बीच में हुए इस एमओयू के तहत अब रेशम से सेरी बैंडेज बनाने की प्रक्रिया को गति मिलेगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सतपुड़ा एवं नर्मदा के वनों का ककून अत्यंत शुद्ध एवं प्रदूषणरहित माना जाता है। उन्हीं ककून से दवाइयां बनायी जायेंगी। इससे पावडर, क्रीम, सेरी बैंडेज, सिजेरीयन ड्रेसिंग, डायबिटिक घाव की ड्रेसिंग तथा ऑपरेशन के बाद की ड्रेसिंग भी बनायी जा सकेंगी। बता दें,  रेशम घाव को गीला नहीं रखता एवं शर...

छात्रावासों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए

बड़वाह (निप्र) - विकासखंड स्तर पर संचालित छात्रावासों में छात्र-छात्राओं को नियमों के अनुसार बेहतर भोजन एवं आवासीय सुविधा सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने छात्रावासों का निरीक्षण कर वहा की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान तहसीलदार शिवराम कनासे, नायब तहसीलदार विजय पाल सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारियों की टीम द्वारा आदिवासी कन्या छात्रावास, आदिवासी बालक व अनुसूचित जाति/जनजाति बालक छात्रावास का निरीक्षण किया गया। इस दौरान निरीक्षण में विशेष कर किचन की साफ-सफाई, खाद्य सामग्री का संग्रहण, भोजन की गुणवत्ता, पीने के पानी की जांच, बच्चों का स्वास्थ परीक्षण, संग्रहण की व्यवस्थाएं देखी गई। निरीक्षणकर्ता अधिकारियों की टीम द्वारा छात्रावास अधीक्षकों व अधीक्षिकाओं को छात्रावास में साफ-सफाई एवं आवश्यक कीटनाशकों का छिड़काव करने तथा संक्रामक बीमारी की रोकथाम के उपाय किए जाने के निर्देश दिए गए।

अधिकारीयों ने किया अस्पतालों का औचक निरिक्षण, कमियों को पूरा करने के दिए निर्देश

बड़वाह (निप्र) - जिला प्रशासन से मिले दिशा निर्देश के बाद एक बार फिर अधिकारियों ने गुरुवार को दो निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में दोनों ही अस्पतालों में कमियां देखने को मिली। जिसे अधिकारियों ने समय रहते पुरा करने के दिशा निर्देश भी दिए। तहसीलदार शिवराम कनासे, बीएमओ डॉ. राजेंद्र मिमरोट, नपा सीएमओ कुलदीप किंशुक दोपहर में इंदौर नाका स्थित सुदर्शन हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां फायर एग्जिट ना होने के चलते अधिकारियों ने नाराजगी जताई वहीं अस्पताल में पानी की टंकी को लेकर भी तैयार करने को कहा गया। वहीं पूर्णिमा हॉस्पिटल में जहा दस्तावेजों की कमी देखने को मिली, वहीं पार्किंग व्यवस्था ना होने को लेकर भी अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन को दिशा निर्देश दिए। मामूली कमियां होने के चलते दोनों ही अस्पतालों को कमियां पुरी करने को कहा गया।

निमाड़ की तीखी मिर्ची लाएगी समृद्धि, 200 उद्योग लगेंगे, खुलेंगे रोजगार के द्वार

खरगोन (ब्यूरो) -  निमाड़ का खरगोन जिला सिर्फ कपास के लिए ही मशहूर नहीं है, बल्कि यहां की मिर्च भी देशभर में खासी पहचानी जाती है। मिर्च से जुड़े लगभग सौ से ज्यादा उद्योग फिलहाल जिले में रोजगार के साधन मुहैया करवा रहे हैं। अब इस कारोबार को विदेश तक पहुंचाने की योजना औद्योगिक विकास निगम और प्रदेश सरकार बना रही है। एक जिला एक उत्पाद के तहत जिले में आगामी समय में मिर्च से जुड़े 200 उद्योग लगाए जाएंगे। मध्‍य प्रदेश सरकार की योजना है कि जिले में मिर्च की फसल से लेकर उसकी उपज का विदेशों तक कारोबार किया जाए। फिलहाल कई किसान समूह के माध्यम से विदेशों में खड़ी मिर्च व पाउडर भेजते हैं। अब नए उद्योगों के बाद विदेश निर्यात का नई राह खुलेंगी और क्षेत्रवासियों को स्वरोजगार के साथ ही आर्थिकी भी बेहतर होगी। निमाड़ में खरगोन में ही 45 हजार हेक्टेयर से ज्यादा में मिर्च की खेती होती है। औसतन एक से डेढ़ लाख रुपये प्रति एकड़ शुद्ध लाभ किसान मिर्च की खेती से औसतन एक से डेढ़ लाख रुपये प्रति एकड़ शुद्ध लाभ प्राप्त करता है। जिले में साढ़े तीन लाख किसानों में से 70 हजार किसान मिर्च की खेती करते हैं। जिले...

हाई कोर्ट ने भाजपा विधायक कंचन तनवे पर लगाया 50 हजार रुपए का जुर्माना

 खंडवा (ब्यूरो) - भाजपा विधायक कंचन तनवे पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। न्यायमूर्ति जीएस अहलूवालिया की एकल पीठ ने एक सप्ताह के भीतर जुर्माना राशि हाईकोर्ट रजिस्ट्री में जमा करने के निर्देश दे दिए हैं। आपको बता दें की यह पूरा मामला कांग्रेस के टिकट पर पराजित प्रत्याशी कुंदन मालवीय की चुनाव याचिका से संबंधित है। मंगलवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई और यहां पर भाजपा विधायक को जबलपुर हाईकोर्ट में आना था। लेकिन वह नहीं पहुंची, जिसके बाद उनके ऊपर यह जुर्माना लगाया गया है। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कंचन तनवे ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और वह चुनाव जीत गई थीं। भाजपा प्रत्याशी कंचन ने रिटर्निग ऑफिसर को जो जाति प्रमाण पत्र दिया था उसमें उन्होंने अपने पति मुकेश तनवे का नाम पिता की जगह पर लिख दिया जो मान्य नहीं होता। इस पर कांग्रेस प्रत्याशी रहे कुंदन मालवीय ने चुनाव आयोग में शिकायत की और फिर बाद में जनवरी 2024 में जबलपुर हाईकोर्ट पहुंच गए और याचिका दायर कर इस चुनाव को शून्य करने की मांग की, प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले पर जबलपुर हाईकोर्...

अनाथ आश्रम कांड में होश उड़ाने वाला खुलासा, श्मशान में पहले से दफनाए जा रहे बच्चों के शव, एंट्री रजिस्टर गायब

  इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के युगपुरुष धाम में अनाथ बच्चों की मौत से जुड़े मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. आश्रम समेत अस्पताल में मरने वाले जिन 6 बच्चों को जिस पंचकुइया स्थित श्मशान में दफनाया गया है. वहां पहले से ही आश्रम के कुछ और बच्चों के शव चोरी छुपे दफनाए गए हैं. यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि श्मशान में बच्चों को दफनाने के लिए कब्र खोदने वाले कर्मचारी किया है. इस सनसनीखेज मामले की पड़ताल के लिए जब  चलता चक्र की टीम पंचकुइया मुक्तिधाम परिसर में मौजूद बच्चों के श्मशान स्थल पर पहुंची, तो वहां युगपुरुष धाम के बच्चों की एक दो नहीं बल्कि 6 कब्र मौजूद थी. जिनमें 6 बच्चों के शव दफनाए गए हैं. यहां श्मशान में दफनाने के लिए लाई जाने वाली डेड बॉडी के लिए कब्र खोदने वाले बलदेव बग्गन ने चलता चक्र से चर्चा में बताया कि 'बच्चों के श्मशान में कब्र खोदने का काम वही करता है. जिसने हाल ही में युगपुरुष धाम आश्रम से लाए गए 6 मृत बच्चों को दफनाने के लिए कब्र खोदी है. चलता चक्र ने खोदी गई सभी कब्रों का पास जाकर देखा. चोरी-छिपे पहले भी दफनाए गए और बच्चे, श्मश...

भोपाल की बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी का गजब फरमान - कुलपति से मिलना है तो पहले थाने होकर आएं

  भोपाल (ब्यूरो) - राजधानी भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी प्रबंधन का एक आदेश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसकी शहर में तेजी चर्चा हो रही है. दरअसल बीयू प्रबंधन ने छात्रों के लिए एक आदेश निकाला है. जिसके तहत यदि दो से अधिक छात्रों को एक साथ कुलपति से मिलना है, तो इसके लिए स्थानीय थाने के प्रभारी से अनुमति लेनी पड़ेगी. ऐसे छात्रों को यदि यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के मुद्दे पर कोई अहम चर्चा करना है या किसी अनियमितता के लिए ज्ञापन देना है तो बिना थाना प्रभारी के अनुमति के कुलपति छात्रों से नहीं मिल सकते. आदेश में लिखा है कि ''विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति से अपनी समस्या को लेकर 2 छात्र ही मिल सकते हैं. यदि दो से अधिक संख्या में मिलना चाहते हैं, तो कृपया थाना प्रभारी बागसेवनिया से अनुमति लेकर ही प्रवेश करें.'' BHOPAL BU VICE CHANCELLOR NOTICE TO STUDENTS " बीते छह माह पहले जारी हुआ था आदेश बीयू यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बताया कि यह आदेश 6 महीने पुराना है. जब भी हम लोग कुलपति से एक साथ मिलने जाते हैं, तो हमें बाहर ही रोक दिया जाता है. इसके लिए हम लोगों ने अलग से ...

खंडवा में फिर मिला सिमी-आईएसआईएस से कनेक्शन, एटीएस ने नाबालिग समेत 2 को किया गिरफ्तार

 खंडवा (ब्यूरो) - जिले में एटीएस ने छापा मारकर इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध दो लोगों को पकड़ा है। इनमें से एक नाबालिग है। एटीएस ने इनके कब्जे से IM, ISIS और दूसरे संगठनों का जिहादी साहित्य, 4 फोन, 1 पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस मिले हैं। इसके अलावा IM और ISIS के वीडियो और ऑडियो भी बरामद किए हैं।  एटीएस को इनपुट मिल रहा था कि एक व्यक्ति इंडियन मुजाहिदीन के मॉड्यूल पर काम कर रहा है। जिसके बाद जाँच पड़ताल शुरू की गई, तभी गुरुवार को एटीएस ने खंडवा के पंधाना रोड पर स्थित सलूजा कालोनी से 34 साल के फैजान शेख को गिरफ्तार किया है। इसके बाद गुलमोहर कॉलोनी से नाबालिग को उठाया। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि फैजान खंडवा में रहकर लोन वुल्फ अटैक की तैयारी में था। क्योंकि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहता था, जिससे वह स्वयं को इंडियन मुजाहिदीन के यासीन भटकल और सिमी के अबू फैजल की तरह बड़ा मुजाहिद साबित कर सके। अपनी योजना को अंजाम देने के लिए वह लंबे समय से अवैध हथियार के कारोबार करने वालों के संपर्क में भी था। हालांकि उसकी योजना पूरी होने से पहले ही एटीएस को इंटेलिजेंस इनपुट मिल गया, जिसके ...