यह कैसी स्मार्ट सिटी : गलियों में पानी भर जाने से 250 घरों के लोग परेशान, सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत
उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - कहने को तो यह शहर स्मार्ट सिटी है, लेकिन इस शहर में स्मार्ट सिटी की तरह कुछ नहीं हो रहा है। आज बात यदि बारिश के मौसम के इंतजाम की ही कर ली जाए तो पता चलेगा कि इस स्मार्ट सिटी में कागजों पर तो सब कुछ हो रहा है, लेकिन धरातल की स्थितियां कुछ ऐसी है कि पिछले चार दिनों से MR4 दारु गोदाम के पास की कई कॉलोनी के रहवासी जलजमाव की समस्या से परेशान है। जिसको लेकर सभी जिम्मेदारों को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन फिर भी समस्याओं का समाधान करने को कोई तैयार नहीं है। क्षेत्रवासी इतने परेशान है कि बच्चे जहां स्कूल नहीं जा पा रहे हैं वही जल जमाव के कारण जहरीले जानवर तक घरों में घुसने लगे हैं। MR 4 दारु गोदाम के पास स्थित अपना नगर, प्रीति नगर, प्रेम नगर के पास की कुछ कॉलोनिया और भी है, जहां के रहवासी इन दिनों जलजमाव की समस्या से बुरी तरह परेशान है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पहले यहां पर पानी भर जाने की कोई समस्या नहीं थी, लेकिन जब से यहां पानी की निकासी के लिए छोटे-छोटे पाइप लगा दिए गए हैं। तभी से कॉलोनी में पानी भरने लगा है। क्षेत्र में रहने वाली गुड्डी बाई ने बताया कि रिमझिम बारिश के बाद ही हालत यह है कि लगभग तीन दिनों से घरों के बाहर पानी भरा हुआ है ना तो हम कोई काम पर जा पा रहे हैं ना ही घर में आराम से रह पा रहे हैं।
स्थितियां ऐसी है कि सभी जगह पर शिकायतें करने के बावजूद भी हमारी सुनने वाला कोई नहीं है। क्षेत्र में रहने वाले महेश सोलंकी ने बताया कि तीन दिनों से क्षेत्र में पानी भरा हुआ है, लेकिन इस जल निकासी के लिए जिम्मेदारों द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। यह क्षेत्र वार्ड क्रमांक 17 में आता है जिसके पार्षद मांगू पहलवान है, लेकिन पिछले तीन दिनों से उनके मोबाइल पर फोन लगा रहे हैं। वह फोन बंद करके बैठे हुए हैं। ऐसे समय में उन्हें जनता की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने बताया कि घरों के बाहर स्थिति यह है कि घुटनों तक पानी भरा हुआ है बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और रात्रि के समय घरों में जहरीले जानवर तक घुसने लगे हैं। बताया जाता है कि मामले में सीएम हेल्पलाइन के साथ ही महापौर मुकेश टटवाल, झोन क्रमांक 5 के अधिकारी मुकेश झांझोट, वार्ड क्रमांक 17 के दरोगा सरफराज के साथ ही अन्य जिम्मेदारों को कई बार शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी तीन दिनों से क्षेत्र में भरे पानी की निकासी को लेकर अब तक कोई प्रयास नहीं हुए। क्षेत्रवासियों का सीधा सा आरोप है कि सांसद हो विधायक हो या पार्षद जब इन्हें वोट की आवश्यकता होती है तो सभी हमारी हर समस्या दूर करने का आश्वासन देते हैं, लेकिन आज जब हमें उनकी आवश्यकता है तो कोई भी हमारी समस्या का निराकरण करने को तैयार नहीं है।
Comments
Post a Comment