राजगढ़ (ब्यूरो) - राजगढ़ शहर के मुख्य बाजार में मंगलवार की दोपहर अचानक एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. ड्राइवर ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख सका और बाजार में कई लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए पिकअप वाहन से जा टकराया. इस घटना में ट्रक ने करीब 5-6 बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं, करीब 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इंदौर से सामान लेकर राजगढ़ के लिए रवाना हुए ट्रक का राजगढ़ के मुख्य बाजार पहुंचते ही ब्रेक फेल हो गया. जिसके बाद ट्रक ढलान में तेज गति से आगे बढ़ने लगा और कुछ दूरी पर शक्कर की बोरियां अनलोड कर रहे पिकअप वाहन से टकरा गया. इसके बाद कई दुकानों को क्षति पहुंचाते हुए मेडिकल दुकान में जा घुसा. इस बीच जो 5-6 बाइक सवार चपेट में आए सारे चकनाचूर हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तिल्ली चौक पर आते-आते ट्रक इतनी तेज हो गया था कि अगर पिकअप वाहन नहीं होता तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने बाधित रास्ते को चालू कराने में जुट गए. कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर ने बताया कि 7 लोग ट्रक की चपेट में आ गए. घटना के बाद सभी घायलों का इलाज राजगढ़ जिला अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं, राजगढ़ पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment