पचमढ़ी में लगने वाले नागद्वारी मेले की तैयारियां हुई तेज, बारिश में अफसरों ने नागद्वारी यात्रा मार्ग का पैदल भ्रमण किया
बता दें कि यह रास्ता नागद्वार मेले के लिए साल में बस एक ही बार खुलता है। दरअसल पचमढ़ी में कई गुफाएं हैं, और इन गुफाओं में नाग देवता की सैकड़ों प्रतिमाएं देखने को मिलती है। यहां पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। श्रद्धालु इन कठिन रास्तों से होकर लगभग 12 से 13 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के बाद नागद्वारी मेले में पहुंचते हैं। दरअसल नागद्वारी मेला पचमढ़ी में 1 अगस्त से 10 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम द्वारा विभिन्न शहरों से आने जाने के लिए किराया सूची जारी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार नागपुर से पचमढ़ी तक का किराया लगभग 338 रुपये के करीब रखा गया है।
कहां से लगेगा कितना किराया?
छिंदवाड़ा से पचमढ़ी का 236 रुपये, भोपाल से पचमढ़ी का किराया 250 रुपये, सिवनीमालवा से पचमढ़ी का किराया 212 रुपये, इटारसी से पचमढ़ी का किराया 178 रुपये, नर्मदापुरम से पचमढ़ी का किराया 157 रुपये और बाबई से पचमढ़ी का किराया 128 रुपये रखा गया है। इसी तरह सेमरी से पचमढ़ी का किराया 106 रुपये, बनखेडी से पचमढ़ी का किराया 97 रुपये, सोहागपुर से पचमढ़ी का किराया 93 रुपये, पिपरिया से पचमढ़ी का किराया 68 रुपये, मटकुली से पचमढ़ी का किराया 36 रुपये, औबेदुल्लागंज से पचमढ़ी का किराया 206 और गाडरवाड़ा से पचमढ़ी का किराया 136 रुपये निर्धारित किया गया है।
Comments
Post a Comment