Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2024

नगरीय सीमा में आने वाले उद्योगों को राहत, नहीं लिया जाएगा संपत्ति कर

निवेश को प्रोत्साहित करेगी प्रदेश सरकार निकाय अधिनियम में किया जाएगा संशोधन कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा प्रस्ताव भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के लिए सरकार अलग-अलग अधिनियमों में कई परिवर्तन कर रही है। नगरीय सीमा के भीतर आने वाले औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योगों से दोहरा कर वसूला जाता है। नगरीय निकाय भी संपत्ति कर(प्रापर्टी टैक्स) लेते हैं और उन्हें लीज रेंट भी देना होता है। औद्योगिक संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर अब नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने नगरीय निकायों की सीमा के भीतर आने वाले औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित इकाइयों को प्रॉपर्टी टैक्स में छूट देने जा रही है। हालांकि, इनसे सेवा शुल्क लिया जाएगा, जो अन्य क्षेत्रों की तुलना आधा होगा। इसके लिए टैक्स में छूट का प्रस्ताव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और वित्त विभाग से अभिमत लेकर कैबिनेट में अंतिम निर्णय के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। रोजगार बढ़ाने के लिए अनुकूल माहौल प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों और रोजगार के अवसर को बढ़ावा देने के लिए स...

9.57 करोड़ में बनाई गई सात मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में 68 पुलिसकर्मियों को मिले आवास

   खरगोन (ब्यूरो) - जिले में आवासीय सुविधा के लिए लंबे समय से आस लगाए बैठे पुलिसकर्मियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। शनिवार को पुलिस लाइन में हुए भव्य कार्यक्रम में 9 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से बनाई गई 7 मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग्स का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के बाद 68 फ्लैट पुलिसकर्मियों को आवंटित किए गए, जिससे उनके परिवारों को किराए के मकानों या जर्जर सरकारी मकानों से छुटकारा मिलेगा। नए मकान पाकर पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के चेहरे खिल उठे। नवनिर्मित मल्टियों को आर्टिफिशियल फूलों से सजाया गया था और डीआरपी लाइन में शाम को बिल्डिंग उद्घाटन समारोह की शुरुआत हुई।  किराए के मकान से मिलेगी मुक्ति इस मौके पर खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल, डीआईजी अतुल सिंह, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी धर्मवीर मीना, और नपाध्यक्ष छाया जोशी ने पूजा-अर्चना की। पंडित विरेंद्र तारे ने मंत्रोच्चार किया। इसके बाद सांसद, डीआईजी, कलेक्टर, और एसपी ने चयनित पुलिसकर्मियों को आवास आवंटित किए और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नए घर मिलने से पुलिसकर्मियों को किराए के मकान से मुक्ति मिलेगी और उन्हें बचत ...

जिला स्तरीय खेल स्पर्धाओं का आयोजन, शूटिंग, तैराकी और फुटबॉल के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

खरगोन (ब्यूरो) - स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जिले में जिला स्तरीय खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। गोकुलदास पब्लिक स्कूल में शुरू हुए इस आयोजन में जिलेभर के 250 से अधिक खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले दिन विद्यार्थियों ने शूटिंग, तैराकी और फुटबॉल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया।   खेल प्रतियोगिताओं के शुभारंभ पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष और जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष बापू सिंह परिहार ने खिलाड़ियों से परिचय किया और उन्हें उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कानूड़े ने शूटिंग, तैराकी और फुटबॉल के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों में अच्छे करियर के अवसर हैं और वे विद्यार्थी के समग्र विकास में सहायक होते हैं।       इस आयोजन में गोकुलदास पब्लिक स्कूल खरगोन, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वाह, शासकीय सीएम राइज कसरावद, कवरतारा स्कूल मंडलेश्वर, ग्रेस स्कूल बड़वाह, गीतादेवी अग्रवाल पब्लिक स्कूल सनावद, संतजूद हायर सेकेण्डरी स्कूल खरगोन, देवी रुक्...

दबंगई : जमीनी विवाद में अपनी ही दादी की पिटाई, अब खा रहा जेल की हवा, मारपीट का वीडियो वायरल

  खरगोन (ब्यूरो) -  जिले से भाजपा नेता की दबंगई सामने आई है। जहां जमीनी विवाद में भाजपा नेता ने अपनी ही दादी बेहरमी से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, यह घटना बलवाड़ा थाना क्षेत्र के मुख्त्यारा गांव की है। बताया जा रहा है कि कोर्ट के आदेश पर आरआई, तहसीलदार और पुलिस टीम जमीन का सीमांकन करने पहुंचे थे। जहां बड़वाह जनपद पंचायत उपाध्यक्ष और भाजपा नेता वीरेंद्र माले ने दबंगाई दिखाई। नेता ने कुछ रिश्तेदारों को साथ लेकर अपनी ही 80 वर्षीय बुजुर्ग दादी प्रेम बाई को बुरी तरह पीटा। पुलिस और राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में भाजपा नेता ने रसूख का दबदबा दिखाया। वहीं अब मारपीट का वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है। बलवाड़ा पुलिस ने वीरेंद्र माले के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जबकि इस मामले में तीन अन्य फरार हैं। प्रेम बाई के बेटे अमृतलाल का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर प्रेम बाई को कब्जा दिलाने के लिए पटवारी, तहसीलदार और राजस्व विभाग टीम सीमांकन करने पहुंची थी। तभी पोते...

हरफनमौला किशोर दा की जन्म जयंती पर खंडवा पहुंचे नेता-अभिनेता, दूध-जलेबी का लगाया भोग, अर्पित किए श्रद्धा सुमन

खंडवा (ब्यूरो) -  सुरों के सम्राट कहे जाने वाले महान गायक किशोर कुमार का आज 95 जन्मदिन है. देशभर में बच्चों युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक किशोर दा की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है. आज भी किशोर कुमार के गानों को लोग बड़े चाव से सुनना पसंद करते हैं. आज 95 जन्मदिन पर देशभर से उनके चाहने वाले किशोर दा की जन्मस्थली खंडवा पहुंच रहे हैं. यहां किशोर कुमार की समाधि पर फूल अर्पित कर गाने की दो लाइन गुनगुनाकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी क्रम में कई सिंगरों के साथ कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी खंडवा पहुंचे. कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि किशोर दा किशोर दा हैं, उनकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है. उनमें अद्भुत टैलेंट था. गायक, नायक, लेखक और डायरेक्टर ऐसी बहुमुखी प्रतिभा बहुत कम होती है. ये हमारे सौभाग्य की बात है कि उनका जन्म मध्य प्रदेश में हुआ.' मशहूर गायक श्रीजीत और मिलन सिंह ने भी मुंबई से खंडवा पहुंचकर किशोर कुमार की समाधि पर पुष्प अर्पित किए और दुध-जलेबी का भोग अर्पित किया। किशोर कुमार के 95वें जन्मदिन पर आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्रीजीत ने मीडिया से बातचीत करते हु...

भारी बारिश के बीच रीवा में बड़ा हादसा, स्कूल की दीवार ढही, मलबे में कई बच्चे दबे

 4 मासूमों की मौत, महिला जख्मी रीवा (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ. गढ़ कस्बे में स्कूल के बच्चों पर दीवार गिर गई. हादसे में 4 मासूम बच्चों की मौत हो गई है. गढ़ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के डॉक्टर ने इसकी पुष्टि की है. मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चे स्कूल के गेट के पास ही खड़े थे. तभी अचानक पास के ही कच्चे मकान की दीवार उन पर गिर गई. मलबे में 5 स्कूली बच्चे दब गए. स्थानीय लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली सभी मौके पर पहुंची. फिर मलबे से सभी बच्चों को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि 4 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए थे. सभी की हालत नाजुक बनी हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकरी मौके पर पहुंचे। इसके बाद फौरन सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल रवाना कर दिया गया था. सभी बच्चे सनऋषि पब्लिक स्कूल के छात्र हैं. हादसे में एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है.  बताया जा रहा है कि इमारत पुरानी थी। जर्जर दीवार बारिश और नमी को झेल न...

अमानवीयता : सामान लाओ फिर होगा पोस्टमार्टम... सामने पड़ी थे 4 लाशें..... अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को थमा दी पर्ची

  छतरपुर (ब्यूरो) - शुक्रवार को छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा के कुर्राह में घर के अंदर बने एक सकरे कुएं में हथौड़ा उठाने उतरे चार लोगों की मौत हो गई। मौत के बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां शवों के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम हाउस में रखे ही थे कि जिला अस्पताल के किसी व्यक्ति ने उनके हाथ में अलग-अलग तीन पर्चियां थमा दी। इन पर्चियों में पोस्टमार्टम में उपयोग होने वाली सामग्री प्राइवेट मेडिकल स्टोर से लाने के लिए कहा गया था, जिसकी कीमत लगभग 3 हजार रुपए थी। पर्ची मिलने के बाद परिजन गुस्सा गए और जिले के अधिकारियों का इंतजार करने लगे। पर्ची में लिखा समान लाओ फिर होगा पोस्टमार्टम परिजनों का कहना है कि उनके हाथ में जो पर्चियां हैं, वह जिला अस्पताल के किसी कर्मचारी ने दी थी। उसने कहा था कि इसमें वो सामान लिखा है, जिससे पोस्टमार्टम किया जाता है। इसकी कीमत लगभग 3 हजार रुपए है. परिजनों का कहना है कि अगर हमें 3 हजार रुपए दे कर पोस्टमार्टम कराना पड़े तो हमें हमारे मृतक परिजनों के शव वापस दे दें। हम घर ले जाएंगे। 3 हजार में ह...

पालक बड़े में निकली छिपकली देखकर दंग रह गया ग्राहक, वीडियो बनाकर किया वायरल

  राजगढ़ (ब्यूरो) - जिले के करनवास में स्थित एक होटल के पालक बड़े में छिपकली निकलने का मामला सामने आया है। बड़े में निकली छिपकली को देखकर ग्राहक के होश उड़ गए। इसके बाद उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और लोगों से ध्यान रखने की भी अपील की।यह वायरल वीडियो दो अगस्त का बताया जा रहा है, जिसे खुद एक ग्राहक ने बनाकर वायरल किया है। वीडियो में युवक कह रहा है कि सभी लोग देखिए नंदू भैय्या की दुकान से मैंने पालक बड़ा लिया है, जिसमें छिपकली निकली है। दरअसल, करनवास क्षेत्र के एक युवक ने स्थानीय होटल से नाश्ता करने के लिए पालक बड़ा लिया, जिसमें उसे एक छिपकली नजर आई। जो तेल में फ्राय हो चुकी थी, अगर युवक ध्यान न देते हुए उसे खा लेता तो वह बीमार हो सकता था या उसके साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती थी।   वायरल वीडियो में युवक कह रहा है, कि भाई लोगो देखो ये नंदू भैय्या की होटल करनवास,नंदू यादव की होटल करनवास, पालक बड़े में छिपकली निकली है। सोच समझकर खाना, सभी लोगों को सूचित कर रहा हूं। उक्त वायरल वीडियो को लेकर राजगढ़ जिले के खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक ने बताय...

स्वर्गीय पटेल मानसिंह के निवास पर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि

             पीपलरावां (छगन गुप्ता) - सोनकच्छ गुर्जर समाज के स्तंभ समाजसेवी धार्मिक पद्धति के सेवाभावी गुर्जर समाज के वरिष्ठ नेता मान सिंह जी गुर्जर उमरोद का गत दिनों निधन होने पर पत्रकार व वरिष्ठ जनों ने पटेल मानसिंह गुर्जर उमरोद के निवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शोक प्रकट किया.  उनके साथ बिताये अनुभव भी साझा किए. परिजनो को सांत्वना प्रदान करते हुए पत्रकारों उनके सामाजिक जीवन के संस्मरण भी पुन: स्मृत किए.  इस अवसर पर सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक राम प्रसाद  भार्गव पार्षद शकीर खा पठान पूर्व पार्षद छगन गुप्ता हैदर भाई बोरा गणेश राठौड़ टेंट वाले पत्रकार यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश चीफ ब्यूरो राय सिंह सेधव  पिपलरावां आदि वरिष्ठ जन उपस्थित थे। चलता चक्र परिवार ऐसे सामाजिक प्रबुद्ध व्यक्तित्व को अपनी शब्दांजली अर्पित करता है.

ऑर्गन डोनेशन में मध्यप्रदेश को 'बेस्ट इमर्जिंग स्टेट' का अवार्ड, अंगदान में भी अव्वल बना इंदौर

इंदौर (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश को ऑर्गन डोनेशन के क्षेत्र में बेहतर काम करने पर 'बेस्ट इमर्जिंग स्टेट' का अवार्ड दिया गया। इसका मतलब होता है सबसे तेजी से उभरता राज्य। यह अवॉर्ड आंध्र प्रदेश और जम्मू कश्मीर के साथ संयुक्त रूप से मध्य प्रदेश को मिला है। देश के ‘बेस्ट SOTTO स्टेट’ का अवॉर्ड तेलंगाना को दिया गया है। दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है और तीसरे स्थान पर कर्नाटक आया है। कार्यक्रम में उन परिवारों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने ब्रेन डेड होने पर अपने परिवार के बच्चों के अंग दान किए हैं। शनिवार को नई दिल्ली में 'इंडियन ऑर्गन डोनेशन डे' पर स्वास्थ्य मंत्रालय की केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने खिताब प्रदान किया। इंदौर SOTTO और मध्यप्रदेश की ओर से इंदौर सांसद शंकर लालवानी और स्टेट ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (SOTTO) इंदौर के प्रभारी डॉ. संजय दीक्षित ने यह अवार्ड प्राप्त किया। हर राज्य में अंगदान के लिए 'SOTTO' की शाखाएं काम करती हैं। यह डोनर के साथ अस्पतालों के बीच संवाद स्थापित करने का काम करता है।  कई संस्थाएं कर रही काम SOTO प्रभारी डॉ. संजय दी...

वायरल रील ने मचाई सनसनी : पहले बाइक चुराई फिर एक को आग लगाई दूसरे को नदीं फेंका

 उज्जैन (ब्यूरो) - सोशल मीडिया पर रील बनाने और उसे वायरल करने के चक्कर में लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। इसी बीच महाकाल की नगरी उज्जैन शहर में दो रील तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर कोई भी यह समझ नहीं पा रहा है कि वीडियो के लिए एक बाइक को आग लगाकर और दूसरी बाइक को शिप्रा नदी में क्यों फेंका गया। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इन रीलों की जांच करने पर पता चला कि यह कारनामा किसी और का नहीं बल्कि बाइक चोरों का है, जिन्होंने पहले कड़ी मशक्कत कर बाइक चुराई और फिर इन बाइकों को नुकसान पहुंचाया। बाइक में आग लगाने और नदी में फेंकने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि एक की तलाश अभी जारी है। कोतवाली टीआई लीला सोलंकी ने बताया कि, बाइक चोरी के मामले में सुशील उर्फ गब्बू पिता कन्हैयालाल निवासी शांति नगर नीलगंगा, गौरव पिता हरिसिंह जाटव निवासी शांति नगर हालमुकाम नीमनवासा को गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों में से गौरव को एक स्थान से बाइक चोरी करते हुए देखा गया था। जब बाइक चोरों से पूछताछ कर उनके मोबाइल भी चेक किए गए। चेकिंग के दौरान उनके मोबाइल से कुछ ऐसे वीडियो...

जंगल में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी: शरीर पर मिले चोट के निशान, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

  सिवनी (ब्यूरो) - जिले के भोमा इलाके में जंगल में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि एक और दो अगस्त की दरमियानी रात पुलिस जुआ फड़ में छापा मारने गई थी। इसके अगले दिन सुबह जंगल में छपारा निवासी प्रदीप दुबे का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान शख्स की मौत हुई है। शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। मृतक की हत्या की गई है। वहीं इस पूरी घटना पर स्थानीय भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते नजर आए। इधर पुलिस का कहना है, कि जब वह कार्रवाई के लिए गए थे तो ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 

स्कूल संचालक की चाकू मारकर हत्या: बदमाशों ने कार रोककर मांगे पैसे, नहीं देने पर किया हमला

   खरगोन (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है, ताजा मामला खरगोन जिले से सामने आया है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल संचालक की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।  जानकारी के अनुसार घटना ऊन थाने के भडवाली और सांगवी के बीच की है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने कार से जा रहे स्कूल संचालक को बीच सड़क रोका और फिर मोबाइल और पैसे की मांग करने लगे। जब उन्होंने ऐसा करने से मना किय तो चाकू से उनपर हमला कर दिया। इलाज के लिए इंदौर ले जाने के दौरान स्कूल संचालक की मौत हो गई। मूल रूप से यूपी के महोबा निवासी 24 वर्षीय उमेश शर्मा भड़वाली गांव में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल चला रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

सबनानी जी ने आग्रह को स्वीकार कर एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के मानद संरक्षक पद किया स्वीकार

भोपाल (ब्यूरो) - एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय कार्यालय में श्री सबनानी जी विधायक भोपाल के आगमन पर प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने अनुरोध किया था कि बदलते परिवेश में बदलाव की आवश्यकता है और आप एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के मानद संरक्षक पद स्वीकार करें। दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के विधायक और पूर्व पत्रकार भगवानदास सबनानी ने एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के लिए मानद संरक्षक पद के लिए अपनी स्वीकृति अपने निवास पर दी और कहा की स्वच्छ पत्रकारिता के लिए विचारधारा और मूल्य जनित पत्रकारिता लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है। बुधवार को एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के कार्यवाहक प्रांतीय अध्यक्ष संजीव पाठक के सानिध्य में प्रांतीय संगठन सचिव प्रवाल सक्सेना ने भोपाल दक्षिण पश्चिम के भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी के कार्यालय पहुंचे. उन्होंने इस दौरान कहा की स्वच्छ पत्रकारिता और लोकतंत्र की मजबूती के लिए मूल्य जनित पत्रकारिता अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने कहा की दूरस्थ अंचल के पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए आपका संगठन बेहतर कार्य कर रहा है. साथ ही समृद्ध पत्रकारिता के म...

वैश्य महासम्मेलन एवं रोटरी क्लब की प्रेरणा से नेत्रदान संपन्न

सोनकच्छ (निप्र) - वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश एवं रोटरी क्लब द्वारा नेत्रदान प्रकल्प निरंतर जारी है और इसमें सोनकच्छ इकाई उल्लेखनीय कार्य कर रही है । वैश्य महासम्मेलन प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रोटरी अंतरराष्ट्रीय मंडल 3040 के पूर्व मंडलाध्यक्ष सत्यनारायण लाठी , नेत्रदान प्रभारी हुकमचंद अग्रवाल , तहसील सचिव संजय सेठी , प्रकाश बाकलीवाल , संजय सोनी , मनोज सोनी की प्रेरणा से सोनकच्छ निवासी सूर्यप्रकाश सोनी के सुपुत्र स्व. नमन सोनी का अल्प आयु में ही असामयिक निधन होने पर परिजनों की सहमति से नेत्रदान संपन्न हुआ । यह नेत्रदान एम. के. इंटरनेशनल आई बैंक इन्दौर के सीनियर टेक्नीशियन गोपाल सिरोके ने सफलतापूर्वक संपन्न कराया । स्व. नमन के नेत्रदान से दो नेत्रहीन व्यक्तियों को नेत्रज्योति प्राप्त होगी । नेत्रदान के पश्चात शोकाकुल परिजनों को आभार पत्र प्रदान किया और ऐसी गहन दुख की घड़ी के बाद भी नेत्रदान के पुनीत प्रकल्प हेतु सहमति देने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की गई ।

बडे विवाद के पूर्व तीन आरोपी हथियार सहित पकडाए

कन्नौद (निप्र) - पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक जिला देवास श्री संपत उपाध्याय द्वारा अवैध हथियारों के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही हेतु अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आकाश भूरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी श्री केतन अडलक को निर्देशित किया गया था उनके द्वारा अपने अधिनस्थ थाना प्रभारियो को अवैध हथियार के विरूध्द प्रोएक्टिव तरीके से कार्यवाही हेतु बताया गया था. थाना कन्नौद में दिनांक 01.08.2024 को ग्राम कलवार में विवाद के बाद अवैध हथियार का उपयोग होने की पूर्ण संभावना मुखबीर द्वारा बतायी गई, पुलिस टीम कन्नौद उप निरीक्षक दीपक नोण्डे, उनि बी.एस. पटेल, सउनि गणेश विश्नोई प्र.आर. 599 दीपक अग्निहोत्री, आर 787 बालकृष्ण छापे, आर 67 भुपेन्द्र झुर्री द्वारा मुखबीर के बताये गये स्थानो पर घेरा बन्दी कर आरोपी रवि पिता जीतमल, राकेश पिता जीतमल गणेश पिता गोविन्द निवासीगण ग्राम किलोदा-बी को दोडते-भागते पकटा व रवि की तलाशी लेते आरोपी के कब्जे से दो तेजधार तलवार, व आरोपी राकेश से लोहे की दो तलवार व आरोपी गणेश से एक तेजधारदार चाकू कुल पांच हथियार जप्त किये गये, आरोपीगण से उक्त हथियारों के संबंध में...

बेटी डॉ अनु ने किया अपनी माटी का नाम रौशन

कांटाफोड (राजेन्द्र तंवर) - माता-पिता का संग गुरू का मार्गदर्शन  और स्वयं की लगन अपने लक्ष्य को पाने की हो तो  बच्चे अपने उद्देश्य  को बडी आसानी से पूरा कर लेते है। यह कर दिखाया एक छोटे से गांव की बेटी ने जहां शिक्षा के कोई  साधन नही समय पर अनेक कठिनाई  सामने फिर भी जज्बा अपने लक्ष्य  को पाने का जो सपना संजोये था उसको पूरा कर दिखाया डा अनुकृति व्यास ने ना सिर्फ  अपना नाम रोशन किया वरन पिता और दादाजी के सपनो को साकार कर दिखाया । समीपस्थ ग्राम लोहारदा के निवासी श्री रत्नेश व्यास  की पुत्री एवं पूर्व  प्राचार्य  श्री रामनिवास  व्यास को पौत्री डॉ अनुकृति ने खातेगाव  के कालेज से शिक्षा प्राप्त कर  एम डी के लिए  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान स्नातकोत्तर परीक्षा (Aiapget) मै आल इंडिया लेबल पर 99.659 पर्सेंटेज के साथ 84वी रेंक हासिल कर व्यास परिवार मामा शर्मा  परिवार के साथ लोहारदा का नाम रोशन किया। डा अनुकृति को समूचे जिले के साथ सामाजिक संगठन  शिक्षा मंडल प्रवुध्द नागरिक मिडिया जगत और स्नेही मित्रो ने बधाई देते हुए उनक...

सुधर जाओ नहीं तो थाने में घुसकर मारता हूं, पूर्व मंत्री के बिगड़े बोले, पुलिस अधिकारियों को चेताया

 जबलपुर (ब्यूरो) - भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री और पांच बार के पूर्व विधायक अंचल सोनकर ने अपनी ही सरकार की पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस दलाल है. पुलिस के संरक्षण में उनके क्षेत्र में अपराध हो रहे हैं और यदि पुलिस नहीं सुधरी तो वे थाने में घुसकर पुलिस को मारेंगे. यह मामला राकेश गोटिया नाम के एक आम आदमी की मौत से जुड़ा हुआ है. जिसमें चार बदमाशों ने बेवजह एक आम आदमी की गोली मारकर हत्या कर दी. जबलपुर के चांदमारी इलाके में रहने वाले राकेश गोटिया अपने एक परिजन के घर गए हुए थे, तब उनके साथ पहले मारपीट की गई और बाद में उन्हें गोली मार दी गई. इलाज के दौरान राकेश गोटिया की मौत हो गई. राकेश गोटिया की उम्र 31 साल थी और वह इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में सेल्समैन का काम करते थे. राकेश के साथ उनके मित्र शनि और शुभम भी थे. इसी दौरान घमापुर के दुर्गा मंदिर के पास यस, अनमोल, करण और शिव नाम के चार लोगों ने उनसे विवाद करना शुरू कर दिया और विवाद करने के बाद एक गोली चली जिसमें राकेश की मौत हो गई. घेराव करने थाने पहुंचे पूर्व मंत्री जबलपुर की उत्तर मध्य विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के नेता और पांच बार...

40 टन यूनियन कार्बाइड कचरे ने पीथमपुर के तारापुर गांव को दी ‘काले पानी’ की सजा

लैंडफील के आसपास के पोखरों का पानी हुआ काला पानी नाले के रुप में बहकर जल स्त्रोतों को कर रहा प्रदूषित  खेतो जमीं हुई अनुपजाऊ, पिने का पानी भी विषैला  धार (ब्यूरो) - 40 साल पहले पांंच हजार लोगों को मौत की नींद सुलाने वाली भोपाल की यूनियन कार्बाइड कंपनी के 337 टन कचरे का निपटान पीथमपुर के तारापुर गांव में होगा। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैै, लेकिन यह गांव इतना प्रदूषण बर्दाश्त नहीं कर पाएगा। तारापुर गांव जहरीले कचरे के कारण काले पानी की सजा भुगत रहा है। वर्ष 2008 में यूनियन कार्बाइट का 40 टन कचरा गुपचुप तरीके से इस गांव में दफन जा चुका हैै।  जहरीले कचरे ने जमीन की मिट्टी और भूजल को प्रदूषित कर दिया है। सरकार भले ही ‘सब ठीक है’ का दावा करे, लेकिन इस गांव की कड़वी सच्चाई यह है कि गांव के बोरिंग का पानी पीने योग्य नहीं है। खेती की जमीन उपजाऊ नहीं रही। जहरीले कचरे को दफन किए गए हिस्से के आसपास की पड़ताल की तो पाया कि लैंडफील के आसपास के पोखरों का पानी काला हो चुका है। कई मवेशी इस पानी को पीकर मर चुके है। यही पानी नाले के रुप में बहकर जल स्त्रोतों को प्रदूषित कर रहा है। ग...

स्टूडेंट की आत्महत्या से नाराज छात्रों ने छात्र संघ के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज के गेट पर किया प्रदर्शन

खंडवा (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश के खंडवा नगर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रहे प्रथम वर्ष के छात्र ने गुरुवार को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से नाराज कॉलेज के कुछ छात्रों ने शुक्रवार दोपहर विद्यार्थी परिषद के सदस्यों के साथ मिलकर कॉलेज के गेट पर बैठकर धरना शुरू कर दिया। इस बीच वहां पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और स्टूडेंट के बीच बहस की स्थिति भी बनी। बता दें कि बीती रात सिहाड़ा रोड़ स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र अंकित पिता संजय राजपूत का शव हॉस्टल के रूम नंबर 15 में लगे सीलिंग फैन पर लटका हुआ मिला था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार अंकित हरदा के सिराली स्थित लोलागरा का रहने वाला था। वह पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था और नर्मदा हॉस्टल में रह रहा था। शुक्रवार दोपहर अंकित की मौत से गुस्साए स्टूडेंट ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के गेट पर बैठ जमकर नारेबाजी की। छात्रों की मांग थी कि हॉस्टल का निरीक्षण करवाया जाए, जिससे वहां हो रही अनियमितता से जुड़े कई मामले उजागर हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने ...

स्कूलों में कमजोर विद्यार्थियों के लिए अलग से लगेंगी कक्षाएं, एक लाख से ज्यादा विद्यार्थी चिन्हित

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के रिजल्ट पर मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग विशेष ध्यान दे रहा है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कमजोर विद्यार्थियों के लिए अब अलग से कक्षाएं लगाई जाएंगी। जानकारी के अनुसार शिक्षा की गुणवत्ता और परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए स्कूल शिक्षा विभाग यह प्रयोग कर रहा है। इसके लिए प्रदेश भर के दो हजार से ज्यादा  सरकारी स्कूलों के एक लाख 11 हजार विद्यार्थी किए गए चिन्हित। दसवीं का रिजल्ट सुधारने 9वीं पर फोकस गौरतलब है कि मप्र बोर्ड की 10 वीं का परिणाम पिछले छह वर्षों में इस वर्ष सबसे खराब रहा था। जिसे देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम सुधारने के लिए नौवीं कक्षा से जोर देना शुरू कर दिया है। इसके तहत अब उन स्कूलों में सुपर सेक्शन बनाया जाएगा, जहां 30 से अधिक विद्यार्थी फेल हुए हैं। जानकारी के लिए बतादें कि इस वर्ष 10 वीं का रिजल्ट 58.10 प्रतिशत रहा है। साथ ही इस साल से बेस्ट आफ फाइव योजना भी समाप्त कर दी गई है।  अलग से नियुक्त किए जाएंगे टीचर जानकारी के...

मध्य प्रदेश सरकार लेगी 5000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज, पहले से 3.75 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश सरकार आगामी लोकसभा चुनाव के बाद 5000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज लेने की योजना बना रही है, जिसे दो चरणों में लिया जाएगा। वर्तमान में सरकार के ऊपर 3.75 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। लोकसभा चुनाव के बाद अब प्रदेश सरकार 5000 करोड़ रुपये का कर्ज और लेगी। यह दो किस्तों में लिया जाएगा। पहला कर्ज ढाई हजार करोड़ रुपये का 11 साल के लिए लिया जाएगा। जबकि, ढाई हजार करोड़ रुपये का ही दूसरा कर्ज 21 साल के लिए लिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश सरकार के ऊपर 31 मार्च 2024 की स्थिति में 3 लाख 75 हजार करोड़ रुपये से अधिक का ऋण पहले से ही है। राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम के प्रावधान के अनुसार, सरकार राज्य सकल घरेलू उत्पाद का तीन प्रतिशत तक ऋण ले सकती है। बता दें मध्य प्रदेश सरकार पर 31 मार्च 2024 तक 3 लाख 75 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है। सरकार नियमों के अनुसार कर्ज लेने जा रही है। सरकार राज्य सकल घरेलू उत्पाद का तीन प्रतिशत तक कर्ज ले सकती है। वर्ष 2024-25 में, सरकार 65 हजार करोड़ रुपये तक कर्ज ले सकती है। इससे पहले प्रदेश सरकार ने 27 जून को 88 हजार 540 करो...

कांग्रेस नेता ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, इन विधायकों की विधायक निधि रोकने की मांग

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में बीते कुछ समय में काफी दल-बदल देखने को मिला है। कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने अपनी पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है। जिससे कांग्रेस को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। वहीं अब ऐसे विधायकों को विधायक निधि रोकने की मांग उठने लगी है। इसे लेकर कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है। कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को लिखे पत्र में दल बदल करने वाले विधायकों की विधायक निधि रोकने की मांग की है। उन्होंने सवाल किया है कि जब वे पार्टी छोड़ चुके हैं, तो विधायक निधि का उपयोग क्यों कर रहे हैं? उपचुनाव जीत कर आएं, तब विधायक निधि का उपयोग करें। उन्होंने लोकतंत्र के संरक्षण की गुहार लगाई है।         एमपी कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने लिखा, क्षेत्र के मान विधायकों ने सार्वजनिक रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है जो कि दल बदल कानून की वैधानिक परिधि में आती है और विधायक पद के लिये अयोग्यता की परिधि में भी आता है। आप विधि के प्रदेश में सबसे बड़े रक्ष...

कुंडालिया बांध मुआवजा घोटाला: लोकायुक्त की जांच में हुए बड़े खुलासे, 3 कलेक्टर, 4 डिप्टी कलेक्टर और 3 तहसीलदार समेत ये अधिकारी भी शामिल

आगर मालवा (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के आगर मालवा और राजगढ़ जिले की सीमा पर 46 हजार करोड़ की लागत से बने कुंडालिया बांध के भूमि-अर्जन और मुआवजा प्रकरणों में हुए घोटाले की जांच लोकायुक्त वर्ष 2016 से कर रही है। जांच के दायरे में 3 कलेक्टर, 4 डिप्टी कलेक्टर, 3 तहसीलदार, पटवारी और जल संसाधन विभाग के कई अधिकारी शामिल हैं। इनमें से कुछ अधिकारी रिटायर्ड हो चुके हैं और कुछ का स्थानांतरण अन्य जिलों में हो चुका है, लेकिन इनके समय के घोटाले अब उजागर हो रहे हैं। लोकायुक्त जांच दल इस मामले में 60 से भी अधिक लोगों और अधिकारियों के बयान दर्ज कर चुका है। मामले में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी के तौर पर 4 दलाल मिले हैं, जिनमें से अधिकांश अपने बयान दर्ज करा चुके हैं। बताया जा रहा है कि बयान दर्ज कराने वालों ने अन्य कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के नाम भी खोले हैं, जिसके आधार पर उनसे भी पूछताछ हो रही है। आगर जिले के जिला कोषालय से भी लोकायुक्त ने 2016 से 2024 के बीच कुंडालिया बांध में मुआवजे के नाम पर कितनी राशि किसको दी गई है, इसकी जानकारी भी हासिल की गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जांच में कई चौंकाने वाले खुलास...

नर्मदा नदी पर बने पुल में हुआ छेद, भारी वाहनों की आवाजाही से हादसे की आशंका

  हरदा (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के हरदा जिले में नर्मदा नदी के पुल पर छेद हो गया। इस पुल से भारी वाहनों की आवाजाही होती है। एक दिन में औसतन चार हजार से अधिक वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। जिसके चलते बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है। शुक्रवार को हरदा जिले में निकलने वाले इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर हंडिया और नेमावर के बीच बने पुल पर एक छेद नजर आया है। उफनती नर्मदा नदी के पुल से पूरे दिन औसतन चार हजार से अधिक वाहन की आवाजाही बनी रहती है। पुल पर जगह-जगह गड्ढे होने की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर आदित्य सिंह ने तत्काल नेशनल हाईवे के अधिकारियों को गड्ढे भरने के पहले भी निर्देश दिए थे। जिसके बाद विभाग ने मरम्मत कार्य शुरू किया था। पुल पर छेद होने की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर गड्ढे के आसपास स्टापर लगाकर एक साइड से वाहनों को निकला जा रहा है। प्रशासन को सूचना मिलने के बाद इंदौर से एक प्लेट बुलाई गई है। जो तीन से चार घंटे में नेमावर पहुंचने के बाद लगा दी गई है। आपको बता दें कि बारिश शुरू होने के साथ ही 43 साल पुराने नर्मदा नदी के पुल पर जगह-जगह ग...

हरदा जिले में सभी स्कूल बंद, भारी बारिश का अलर्ट

  हरदा (ब्यूरो) -  मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं इसका सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों, महिलाओं और काम पर जाने वाले लोगों को हो रहा है। वहीं हरदा में लगातार हो रही बरसात को देखते हुए जिला प्रशासन ने छुट्टी की घोषणा कर दी है। हरदा जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में अवकाश को लेकर आदेश जारी कर  दिया है। आदेश के मुताबिक जिले में लगातार हो रही अत्यधिक बारिश के कारण जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 3 अगस्त का अवकाश घोषित किया गया है। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बलवंत पटेल ने बताया कि पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं यथावत समय-सारणी अनुसार संचालित होगी। 

सीएम मोहन ने दिए निर्देश : मसालों की अलग से मंडी होंगी स्थापित, संभाग स्तर पर हाईटेक नर्सरी की स्थापना,

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में मसालों की अलग से मंडी स्थापित होगी। संभाग स्तर पर हाईटेक नर्सरी की स्थापना की जाएगी। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने इसके निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग का बजट बढ़ाकर बाजार की मांग के अनुसार गतिविधियों को संचालित किया जाए। शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों से किसान और उद्योगपति दोनों लाभान्वित होंगे। इनके माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में उद्यमिता और औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा सकता है। इसलिए उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के परस्पर समन्वय से रोजगार के अवसरों व आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस दिशा में सार्थक प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ उनके परिवारों को जोड़ने के लिए स्व-सहायता समूहों का भी गठन किया जाए। प्रदेश में संभाग स्तर पर हाईटेक नर्सरियां स...

मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला : 10 आईएएस अधिकारियों का अचानक ट्रांसफर; दी नई जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को नौकरशाही में बड़े फेरबदल के तहत 10 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। आइये जानते हैं मध्य प्रदेश सरकार ने किन-किन अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को नौकरशाही में बड़े फेरबदल के तहत 10 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसके तहत एस एन मिश्रा को गृह विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) और मोहम्मद सुलेमान को कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) नियुक्त किया गया है। मिश्रा, संजय दुबे की जगह लेंगे। उन्हें अब विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का प्रमुख सचिव (पीएस) बनाया गया है। इन सब अधिकारियों को मिलाकर कुल 10 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में लंबे समय से अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर तैनात सुलेमान को फेरबदल के तहत मिश्रा की जगह कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मिश्रा परिवहन विभाग के एसीएस का कार्यभार संभालते रहेंगे। इसके अलावा कई और अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग में एसीएस के...

जमकर बरसे मंत्री प्रहलाद पटेल, बोले- डराकर चलाओगे क्या, हम भी भारत सरकार से आए हैं, ज्ञान मत बताओ

इंदौर (ब्यूरो) - पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में गुरुवार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय परिषद कर्मचारी राज्य बीमा निगम म.प्र. की 90वीं क्षेत्रीय परिषद की बैठक आयोजित हुई। रीजनल बैठक में पटेल अधिकारियों पर जमकर बरसे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 'क्या मजाक लगा रखा है, हम भी भारत सरकार से आए हुए हैं, हमको ज्ञान मत बताओ। अगली बार ऐसा नहीं होना चाहिए। पटेल ने अधिकारियों से यह भी कहा कि ऐसा डराकर चलाओगे क्या, यह सब ठीक नहीं है। दरअसल, श्रमिकों को अस्पताल और डिस्पेंसरी में मिलने वाली सेवाओं में लापरवाही की शिकायत आ रही थी जिस पर पटेल ने अधिकारियों से जानकारी ली। इसके साथ डिस्पेंसरी निर्माण में देरी का मामला भी उठा तो अफसरों की दलील पर मंत्री पटेल नाराज हो गए। सोनगिरी में एम्बुलेंस क्रय करने में लेटलतीफी पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। गौरतलब है कि बुधवार को भी पटेल ने अन्य मामलों पर अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की थी। निगम के पास रिक्त पड़ी जमीन पर अस्पताल और डिस्पेंसरी के प्रस्ताव बनाकर भेजें पटेल ने सतना, मंडीदीप एवं जबलपुर में अ...

क्लास में बड़े मजे से सोती रही शिक्षिका, मैडम की नींद न टूट जाए इस डर से चुपचाप बैठे रहे बच्चे

  छतरपुर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था बदहाल नजर आ रही है। कभी कोई शिक्षक स्कूल शराब पीकर पहुंचा रहा है तो कभी बच्चे क्लास रूम में छाता लेकर पढ़ने को मजबूर हैं। ताजा मामला छतरपुर जिले से सामने आया है। जहां एक शिक्षिका चलती क्साल में कुर्सी पर सो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियाे रालबनर ब्लॉक के देवगांव के प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा है। जहां चतली क्लास में शिक्षिका संध्या खरे कुर्सी पर बैठकर सोते नजर आई और बच्चे बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। बच्चे मैडम से कुछ पूछने की चाह रहे हैं, लेकिन उन्हें डर है कि कहीं मैडम नींद न टूट जाए। वीडियो देखा जा सकता है कि मैडम बड़े आराम से एक कुर्सी पर पैर रखकर कैसे नींद पूरा कर रही हैं, मानों कहीं से मजदूरी करके आई हो। यह कहना उचित होगा कि ऐसे टीचर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वहीं अब देखना होगा कि वायरल वीडियो के आधार पर शिक्षा विभाग के अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या फिर ऐसे ही मैडम बड़े मजे से आगे की क्साल में बच्चों को पढ़ाने के बजाय सोते रहेगी।

खेतों में जाने से लगता है डर, घर से निकलने में भी खौफ, प्रदेश के इस गांव में 2 महीने से फैली है दहशत?

बुरहानपुर (ब्यूरो) - शहर में कुत्ते, तो गांव में जंगली जानवरों का आतंक… जिले के हतनूर गांव में इन दिनों लोगों का जीना मुहाल है. आए दिन जंगली जानवर पालतू पशुओं पर हमला कर उनको मौत के घाट उतार रहे हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की यह ताजी घटना है. जहां जंगली जानवरों की वजह से अब किसान खेतों में जाने से भी डर रहे हैं. पिछले 2-3 महीने के दौरान जंगली जानवरों ने इस क्षेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक पालतू पशुओं को शिकार बना लिया है. मिडिया को हतनूर गांव के पशुपालक धर्मा ने बताया कि पिछले 2 महीने से गांव में जंगली जानवरों का आतंक फैला हुआ है. आए दिन ये जानवर पालतू पशुओं पर हमला कर रहे हैं. मेरी भी करीब एक दर्जन से अधिक बकरियों का इन जानवरों ने शिकार कर लिया. इससे करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. धर्मा ने बताया कि जंगली जानवरों के हमले से दहशत इस कदर फैल गई है कि खेतों में काम पर जाने वाले लोग भी डर गए हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि जंगली जानवरों को पकड़कर जंगल में छोड़ा जाए, ताकि गांव से आतंक खत्म हो. ग्रामीणों में दहशत का माहौल हतनूर गांव के प्रवीण का कहना है कि गांव में लोग...

मंदसौर के गांधी सागर अभयारण्य से ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान में छोड़े गए 10 तेंदुए

  उज्जैन (ब्यूरो) - मंदसौर के गांधी सागर अभयारण्य से 10 तेंदुओं को पकड़कर खंडवा जिले के प्रस्तावित ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में छोड़ दिया गया है। कुनो राष्ट्रीय उद्यान से चीतों को स्थानांतरित करने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए यह किया गया है। श्योपुर जिले के कूनो से शिकारियों को स्थानांतरित करने का उद्देश्य चीतों के लिए प्रतिस्पर्धा को कम करना है, जिन्हें वन विभाग प्रोजेक्ट चीता के हिस्से के रूप में गांधी सागर अभयारण्य में स्थानांतरित करने की योजना बना रहा है। उज्जैन के वन संरक्षक एमआर बघेल ने हमारे सहयोगी समाचार पत्र टाईम्स ऑफ इंडिया को बताया कि वन अधिकारियों ने गांधी सागर अभयारण्य में लगभग 20-22 तेंदुओं की गिनती की थी। इनमें से लगभग 10 तेंदुओं को पकड़कर खंडवा में छोड़ दिया गया है। कार्रवाई विशेषज्ञों की कड़ी निगरानी में की जा रही है।  बाड़ लगाकर दे रहे सुरक्षा गांधी सागर अभयारण्य 382 वर्ग किमी में फैला हुआ है। पिछले एक साल से अभयारण्य में चीतों को 64 वर्ग किमी के विशेष रूप से डिजाइन किए गए बाड़ वाले क्षेत्र में स्थानांतरित करने की तैयारी चल रही है। डीएफओ संजय राय...

छात्रावास उल्टी दस्त मामले में पीने के पानी के सैंपल फेल, इंदौर से आई जांच रिपोर्ट में खुलासा

 बड़वानी (ब्यूरो) - जिले के पलसूद और निवाली ब्लॉक का पानी पीने योग्य नहीं पाया गया है। बता दें कि जिले में बीते दिनों बड़ी संख्या में छात्रावास की बालिकाओं की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे क्षेत्र में अलग-अलग जगहों से पीने के पानी के सैंपल कलेक्ट किए थे और उसे इंदौर स्थित लैब में जांच के लिए भेजा गया था, जिसके बाद लैब से आई रिपोर्ट में पीने के पानी में सीवरेज के गंदे पानी में मिलने वाले बैक्टीरिया के होने का खुलासा हुआ है। वहीं, डॉक्टरों के अनुसार इस तरह का बैक्टीरिया समय पर इलाज नहीं मिलने पर जानलेवा भी साबित हो सकता है, जिसको लेकर पीने के पानी में क्लोरिन की गोली डालकर अगले दिन उसका उपयोग करें या पानी को उबालकर ठंडा कर पीने के उपयोग में ले। पानी में मिले हैं उल्टी दस्त के बैक्टीरिया इधर, इस पूरे मामले को लेकर बड़वानी जिले की सीएमएचओ सुरेखा जमरे ने बताया कि निवाली और पलसूद क्षेत्र में पीने के पानी के कुछ सैंपल लिए थे, जिनमें कुएं के पानी का सैंपल, पानी की टंकी का सैंपल, आरओ के पानी का सैंपल और एक मरीज के घ...

राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ की चार दिवसीय बैठक इंदौर में, संघ के अनुसांगिक संगठनों की गतिविधियां बढ़ाने पर जोर

इंदौर (ब्यूरो) - राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को लेकर इंदौर हाईकोर्ट के महत्वपूर्ण फैसले के बाद इंदौर में होने वाली संपर्क विभाग की बैठक कई  मायनों मेें महत्वपूर्ण मानी जा रही है। हाल ही मेें इंदौर हाईकोर्ट ने निर्देश दिए है कि आरएसएस प्रतिबंध हटाए जाने के फैसले व उससे जुड़े  9 जुलाई 2024 को हुए संशोधनों की सूचना केंद्र सरकार के सभी विभाग अपनी वेबसाइट के मुख्य पेज पर प्रमुखता से जारी करें। इस फैसले के बाद आरएसएस अब शासकीय कर्मचारियों को संघ से जोड़ने पर फोकस कर सकता हैै। इसकी रुपरेखा इंदौर में होने वाली बैठक में तैयार होगी। इस बैठक मेें 20 सत्र रखे गए है। पहले दिन रात तक बैठक में देशभर से शामिल होने वाले पदाधिकारियों केे आने का सिलसिला चलता रहा। इस बैठक में अलग-अलग स्थानों के 180 पदाधिकारी भाग लेंगे। पहले दो दिन यह बैैठक पंत वैैद्य काॅलोनी स्थित मालवा प्रांत के कार्यालय सुदर्शन भवन में होगी। गुरुवार दोपहर तक 40 से ज्यादा पदाधिकारी इंदौर आ चुके थे। आरएसएस के सरकार्यवाह दतात्रय होसबोले, सह सरकार्यवाह डाॅ. कृष्णगोपाल और राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख रामलाल भी शामिल होंगेे। अहिल्या की ...

यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई का जीवाजी विश्वविद्यालय पर जंगी प्रदर्शन, पुलिस से झूमाझटकी, गिरफ्तार के जेल भेजे

  ग्वालियर (ब्यूरो) -  जीवाजी यूनिवर्सिटी पर गुरुवार यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया, कांग्रेस नेता जीवाजी विश्व विद्यालय मैनेजमेंट पर आरोप लगा रहे थे, नेताओं का कहना है कि हम सीटें बढ़ाने की मांग का रहे है जो वाइस चांसलर के हाथ में है लेकिन उन्हें छात्रों की फ़िक्र ही नहीं है, छात्रों ने यूनिवर्सिटी के गेट पर जमकर हंगामा किया ,बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया और जेल भेज दिया। जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्धता पाने वाले B.Ed कॉलेजों में हुए फर्जीवाड़े और BBA, B.COM सहित अन्य संकायों में छात्रों के लिए सीटें बढ़ाये जाने की मांग सहित, अन्य मुद्दों को लेकर युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह और NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में आज जीवाजी यूनिवर्सिटी पर जंगी प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कुलगुरु प्रोफेसर अविनाश तिवारी पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाते हुए यूनिवर्सिटी में धारा 52 लगाने की मांग की, प्रदर्शन को देखते हुए यूनिवर्सिटी के गेट पर भारी पुलिस बल तैनात था और...

फिल्मी स्टाइल में निर्माणाधीन हाईवे से नीचे गिरी तेज रफ्तार कार, एक की मौत, पांच घायल, गाड़ी के उड़े परखच्चे

 हरदा (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के हरदा में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां जिला जेल के पास इंदौर-बैतूल हाईवे पर आज सुबह करीब 7:30 बजे एक तेज रफ्तार कार निर्माणाधीन हाईवे से फिल्मी स्टाइल में नीचे जा गिरी। दर्दनाक हादसे में एक युवक मोंटू देशमुख की मौत हो गई है। जबकि पांच लोग घायल हो गए। जिनमें से एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। एक युवक के शव को 100 डायल से जिला अस्पताल लाकर मर्चुरी में रखा गया है। जानकारी के अनुसार बैतूल जिले के चिचोली के पास ढाबा चलाने वाले मोंटू  पिता जयप्रकाश आर्य 29 वर्ष साथ हरीश पिता भगवत राय बाघमारे, दादा पिता नट्टू ग्राम चीरापाटला, मयंक यादव , आशु राठौर  एवं दिनेश कार में सवार थे, जो चिचोली से उज्जैन जा रहे थे । इस दौरान हरदा के पास हाईवे के पुल से नीचे उतरने के दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन हाईवे पर ब्रिज से टकरा गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। घायलों में कुछ लोग शराब के नशे में है, जो स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। घायलों ने बताया कि 10:30 बजे रात को घर स...

अस्पताल में लगी भीषण आग: आसमान में उठा धुएं का गुब्बार, मची अफरा-तफरी

  खंडवा (निप्र) - जिले के जावर के उप स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई। इससे पूरा अस्पताल धुआं-धुआं हो गया। तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आगजनी की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। मिली जानकारी के घटना सुबह 5-6 बजे के बीच की बताई जा रही है। जैसे ही अस्पताल में आग लगी अफरा-तफरा मच गई। समय रहते आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। नहीं तो बड़ी घटना भी हो सकती थी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है, फिलहाल स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है।  

तेज बारिश के बाद भरभराकर गिरा जर्जर मकान, हरकत में आया प्रशासन

  बुरहानपुर (निप्र) - शहर में तेज बारिश के बाद एक जर्जर मकान भरभराकर जमीदोंज हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त मकान में कोई भी मौजूद नहीं था, नहीं तो एक बड़ी घटना हो सकती थी। ये पूरा मामला गणपति नाका क्षेत्र के चंद्रकला वार्ड का है। सूचना के बाद पुलिस और नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा और मकान के बचे हुए हिस्से को सुरक्षित गिराने का काम किया। मिली जानकारी के अनुसार मकान गिरने के बाद आसपास के पड़ोसी भी अपने-अपने घरों से निकले। मौके पर पहुंचे निगम अधिकारी ने बताया कि इस मकान के मालिक को पूर्व मे भी मकान खाली करने और उसे सावधानी पूर्वक गिराने के लिए कहा जा चुका था, लेकिन मकान मालिक ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं निगम अब जर्जर मकानों को गिराने की रणनीति बना रहा है।

कारोबारी से धोखाधड़ी: दुबई के कंपनी ने लगाया 3 करोड़ को चूना, आरोपी हिमाचल से गिरफ्तार

   इंदौर (ब्यूरो) -  इंदौर शहर में बासमती चावल कारोबारी के साथ दुबई की कंपनी ने करोड़ों की धोखाधड़ी की है। इस मामले में पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के एयरपोर्ट से आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, 3 करोड़ का चावल कंटेनर के माध्यम से गुजरात पोर्ट से भेजा गया था, जिसमें से कुछ माल अफ्रीका के आबिदजान पोर्ट पर भी उतर गया था। माल का भुगतान नहीं किया गया। ऐसे में कारोबारी ने मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच से की। मामले की जांच पड़ताल कर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, विवेक ट्रेडिंग और अपव्येचर को ब्रोकर के जरिए दुबई की कंपनी स्टार कमोडिटी ने 30 कंटेनर बासमती चावल की टुकड़ी भेजने का आर्डर किया था। ऑर्डर के अनुसार कंपनी संचालक प्रवीन जिंदल ने गुजरात पोर्ट से 30 कंटेनर चावल की टुकडी दुबई के लिए रवाना कर दी थी। पहले 10% की राशि का भुगतान करने का सौदा हुआ था, लेकिन पैसे नहीं मिलने पर अफ्रीका के पोर्ट पर कुछ माल उतार लिया गया और कुछ माल दुबई ले जाया गया। लगातार कारोबारी दुबई की कंपनी के मालिक नितिन राणा और नीरज राणा स...

थाना प्रभारी और एसआई का ऐसा रुतबा कि एडिशनल पुलिस कमिश्नर की भी नहीं सुन रहे, सस्पेंड करने तक की धमकी

 इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के इंदौर में एक थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर का ऐसा रुतबा है कि एडिशनल पुलिस कमिश्नर तक की नहीं सुन रहे है। जिसके चलते महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का एक फरियादी 6 महीने से परेशान हो रहा है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की धमकी तक दे चुके हैं। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। दरअसल, मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का है। जहां पर मुंबई में रहने वाले दिनेश शाह ने 2011 में पुखराज सिटी में एक बिल्डर से फ्लैट खरीदा था। 2019 तक फ्लैट का पूरा पेमेंट फरियादी ने कर दिया, लेकिन बिल्डर ने फ्लैट नहीं दिया और यह फ्लैट किसी और को 38 लाख रुपए में बेच दिया। जिसके बाद से दिनेश शाह पुलिस अधिकारियों के लगातार चक्कर काट रहे हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह के पास पहुंचने के बाद उन्होंने संजय चौहान को बुलाकर फटकार तक लगा दी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने यहां तक कह दिया कि अगर तुमने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कि तो सस्पेंड कर दूंगा, कोई नहीं बचाएगा। इसके बावजूद भी फरियादी की एफआईआर दर्ज नहीं की गई।        इस ...

श्मशान घाट में बाइक का अंतिम संस्कार!

  इछावर/सीहोर (निप्र) - मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां श्मशान घाट में मुर्दों की जगह बाइक का अंतिम संस्कार कर दिया। यह खबर जैसी ही क्षेत्र में फैली लोग देखने के लिए श्मशान घाट पहुंच गए। वहीं मोटरसाइकिल का दाह संस्कार अब चर्चा का विषय बना हुआ है। यह पूरा मामला इछावर के दिवाडिया रोड स्थित श्मसान घाट का है। जहां पर मुर्दों को जलाया जाता है, लेकिन गुरुवार की सुबह श्मशान घाट में लोगों को एक अजीबो गरीब मंजर दिखाई दिया। दरअसल, अज्ञात व्यक्तियों ने श्मशान में खड़ी एक बाइक पर लकड़ी कंडे लगाकर उसमें आग लगा दी। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना की जानकारी जैसे ही इलाके में फैली लोग बड़ी संख्या में श्मशान घाट पहुंचे। यह मोटरसाइकिल किसकी थी, गाड़ी में आग किसने और क्यों लगाई ? फिलहाल इसका कारण अज्ञात है। वहीं श्मशान घाट में बाइक के दाह संस्कार की घटना पूरे जिले समेत प्रदेशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।