अमानवीयता : सामान लाओ फिर होगा पोस्टमार्टम... सामने पड़ी थे 4 लाशें..... अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को थमा दी पर्ची
छतरपुर (ब्यूरो) - शुक्रवार को छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा के कुर्राह में घर के अंदर बने एक सकरे कुएं में हथौड़ा उठाने उतरे चार लोगों की मौत हो गई। मौत के बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां शवों के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम हाउस में रखे ही थे कि जिला अस्पताल के किसी व्यक्ति ने उनके हाथ में अलग-अलग तीन पर्चियां थमा दी। इन पर्चियों में पोस्टमार्टम में उपयोग होने वाली सामग्री प्राइवेट मेडिकल स्टोर से लाने के लिए कहा गया था, जिसकी कीमत लगभग 3 हजार रुपए थी। पर्ची मिलने के बाद परिजन गुस्सा गए और जिले के अधिकारियों का इंतजार करने लगे।
पर्ची में लिखा समान लाओ फिर होगा पोस्टमार्टम
परिजनों का कहना है कि उनके हाथ में जो पर्चियां हैं, वह जिला अस्पताल के किसी कर्मचारी ने दी थी। उसने कहा था कि इसमें वो सामान लिखा है, जिससे पोस्टमार्टम किया जाता है। इसकी कीमत लगभग 3 हजार रुपए है. परिजनों का कहना है कि अगर हमें 3 हजार रुपए दे कर पोस्टमार्टम कराना पड़े तो हमें हमारे मृतक परिजनों के शव वापस दे दें। हम घर ले जाएंगे। 3 हजार में हम उनका अंतिम संस्कार कर लेंगे।
ADM के सामने सुनाई आपबीती
गुस्साए परिजनों एवं रिश्तेदारों ने एडीएम मिलिंद नागदवे के सामने जिला अस्पताल प्रबंधन की पोल खोल दी। उन्होंने पर्ची दिखाते हुए कहा कि एक ओर हमारे परिवार के सदस्यों के शव पोस्टमार्टम हाउस में पड़े हैं और हमसे ही प्राइवेट मेडिकल से सामान लाने के लिए कहा जा रहा है। इतना सुनते ही एडीएम ने पर्ची अपने पास रख ली और सिविल सर्जन जीएल अहिरवार को जमकर फटकार भी लगाई। हालांकि बाद में सिविल सर्जन जीएल अहिरवार ने कहा कि हमारे पास पोस्टमार्टम में उपयोग होने वाली सारी चीजें उपलब्ध हैं। पता नहीं परिजनों को पर्ची किसने दे दी। इस तरह की कोई बात नही है।
Comments
Post a Comment