खरगोन (ब्यूरो) - जिले में आवासीय सुविधा के लिए लंबे समय से आस लगाए बैठे पुलिसकर्मियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। शनिवार को पुलिस लाइन में हुए भव्य कार्यक्रम में 9 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से बनाई गई 7 मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग्स का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के बाद 68 फ्लैट पुलिसकर्मियों को आवंटित किए गए, जिससे उनके परिवारों को किराए के मकानों या जर्जर सरकारी मकानों से छुटकारा मिलेगा। नए मकान पाकर पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के चेहरे खिल उठे। नवनिर्मित मल्टियों को आर्टिफिशियल फूलों से सजाया गया था और डीआरपी लाइन में शाम को बिल्डिंग उद्घाटन समारोह की शुरुआत हुई। किराए के मकान से मिलेगी मुक्ति इस मौके पर खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल, डीआईजी अतुल सिंह, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी धर्मवीर मीना, और नपाध्यक्ष छाया जोशी ने पूजा-अर्चना की। पंडित विरेंद्र तारे ने मंत्रोच्चार किया। इसके बाद सांसद, डीआईजी, कलेक्टर, और एसपी ने चयनित पुलिसकर्मियों को आवास आवंटित किए और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नए घर मिलने से पुलिसकर्मियों को किराए के मकान से मुक्ति मिलेगी और उन्हें बचत भी होगी। बटालियन बनाने की भी योजना खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 9 करोड़ 57 लाख रुपए से पुलिस विभाग के आरक्षकों और अधिकारियों के लिए ये क्वार्टर्स बनाए गए हैं। जिनका उद्घाटन कर पुलिसकर्मियों को फ्लैट आवंटित किए गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए बताया कि यहां बटालियन बनाने की भी योजना है। इसके लिए जमीन भी चिन्हित हो चुकी है। खरगोन सुरक्षा की दृष्टि से एक हब बनने वाला है, जिससे समाज और देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनी रहेगी।
Comments
Post a Comment