कन्नौद (निप्र) - पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक जिला देवास श्री संपत उपाध्याय द्वारा अवैध हथियारों के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही हेतु अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आकाश भूरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी श्री केतन अडलक को निर्देशित किया गया था उनके द्वारा अपने अधिनस्थ थाना प्रभारियो को अवैध हथियार के विरूध्द प्रोएक्टिव तरीके से कार्यवाही हेतु बताया गया था. थाना कन्नौद में दिनांक 01.08.2024 को ग्राम कलवार में विवाद के बाद अवैध हथियार का उपयोग होने की पूर्ण संभावना मुखबीर द्वारा बतायी गई, पुलिस टीम कन्नौद उप निरीक्षक दीपक नोण्डे, उनि बी.एस. पटेल, सउनि गणेश विश्नोई प्र.आर. 599 दीपक अग्निहोत्री, आर 787 बालकृष्ण छापे, आर 67 भुपेन्द्र झुर्री द्वारा मुखबीर के बताये गये स्थानो पर घेरा बन्दी कर आरोपी रवि पिता जीतमल, राकेश पिता जीतमल गणेश पिता गोविन्द निवासीगण ग्राम किलोदा-बी को दोडते-भागते पकटा व रवि की तलाशी लेते आरोपी के कब्जे से दो तेजधार तलवार, व आरोपी राकेश से लोहे की दो तलवार व आरोपी गणेश से एक तेजधारदार चाकू कुल पांच हथियार जप्त किये गये, आरोपीगण से उक्त हथियारों के संबंध में लायसेंस का पूछते नहीं होना बताया, आरोपीगण का उक्त अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से पृथक-पृथक अपराध दर्ज कर आरोपीगण को गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय द्वारा आरोपियों को जैल भेज दिया गया है l
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment