कांटाफोड (राजेन्द्र तंवर) - माता-पिता का संग गुरू का मार्गदर्शन और स्वयं की लगन अपने लक्ष्य को पाने की हो तो बच्चे अपने उद्देश्य को बडी आसानी से पूरा कर लेते है। यह कर दिखाया एक छोटे से गांव की बेटी ने जहां शिक्षा के कोई साधन नही समय पर अनेक कठिनाई सामने फिर भी जज्बा अपने लक्ष्य को पाने का जो सपना संजोये था उसको पूरा कर दिखाया डा अनुकृति व्यास ने ना सिर्फ अपना नाम रोशन किया वरन पिता और दादाजी के सपनो को साकार कर दिखाया । समीपस्थ ग्राम लोहारदा के निवासी श्री रत्नेश व्यास की पुत्री एवं पूर्व प्राचार्य श्री रामनिवास व्यास को पौत्री डॉ अनुकृति ने खातेगाव के कालेज से शिक्षा प्राप्त कर एम डी के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान स्नातकोत्तर परीक्षा (Aiapget) मै आल इंडिया लेबल पर 99.659 पर्सेंटेज के साथ 84वी रेंक हासिल कर व्यास परिवार मामा शर्मा परिवार के साथ लोहारदा का नाम रोशन किया। डा अनुकृति को समूचे जिले के साथ सामाजिक संगठन शिक्षा मंडल प्रवुध्द नागरिक मिडिया जगत और स्नेही मित्रो ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। साप्ताहिक चलता चक परिवार बेटी डा अनु को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment