फिल्मी स्टाइल में निर्माणाधीन हाईवे से नीचे गिरी तेज रफ्तार कार, एक की मौत, पांच घायल, गाड़ी के उड़े परखच्चे
हरदा (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के हरदा में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां जिला जेल के पास इंदौर-बैतूल हाईवे पर आज सुबह करीब 7:30 बजे एक तेज रफ्तार कार निर्माणाधीन हाईवे से फिल्मी स्टाइल में नीचे जा गिरी। दर्दनाक हादसे में एक युवक मोंटू देशमुख की मौत हो गई है। जबकि पांच लोग घायल हो गए। जिनमें से एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। एक युवक के शव को 100 डायल से जिला अस्पताल लाकर मर्चुरी में रखा गया है। जानकारी के अनुसार बैतूल जिले के चिचोली के पास ढाबा चलाने वाले मोंटू पिता जयप्रकाश आर्य 29 वर्ष साथ हरीश पिता भगवत राय बाघमारे, दादा पिता नट्टू ग्राम चीरापाटला, मयंक यादव , आशु राठौर एवं दिनेश कार में सवार थे, जो चिचोली से उज्जैन जा रहे थे । इस दौरान हरदा के पास हाईवे के पुल से नीचे उतरने के दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन हाईवे पर ब्रिज से टकरा गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। घायलों में कुछ लोग शराब के नशे में है, जो स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। घायलों ने बताया कि 10:30 बजे रात को घर से उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए निकले थे । घायलों के अनुसार मृतक का नाम मोंटू देशमुख है, जो ग्राम धनोरा का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Comments
Post a Comment