इंदौर (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश को ऑर्गन डोनेशन के क्षेत्र में बेहतर काम करने पर 'बेस्ट इमर्जिंग स्टेट' का अवार्ड दिया गया। इसका मतलब होता है सबसे तेजी से उभरता राज्य। यह अवॉर्ड आंध्र प्रदेश और जम्मू कश्मीर के साथ संयुक्त रूप से मध्य प्रदेश को मिला है। देश के ‘बेस्ट SOTTO स्टेट’ का अवॉर्ड तेलंगाना को दिया गया है। दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है और तीसरे स्थान पर कर्नाटक आया है। कार्यक्रम में उन परिवारों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने ब्रेन डेड होने पर अपने परिवार के बच्चों के अंग दान किए हैं। शनिवार को नई दिल्ली में 'इंडियन ऑर्गन डोनेशन डे' पर स्वास्थ्य मंत्रालय की केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने खिताब प्रदान किया। इंदौर SOTTO और मध्यप्रदेश की ओर से इंदौर सांसद शंकर लालवानी और स्टेट ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (SOTTO) इंदौर के प्रभारी डॉ. संजय दीक्षित ने यह अवार्ड प्राप्त किया। हर राज्य में अंगदान के लिए 'SOTTO' की शाखाएं काम करती हैं। यह डोनर के साथ अस्पतालों के बीच संवाद स्थापित करने का काम करता है।
कई संस्थाएं कर रही काम
SOTO प्रभारी डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि मध्य प्रदेश को 'बेस्ट इमर्जिंग स्टेट' अवार्ड मिलने के पीछे कई लोगों के प्रयास हैं। मध्य प्रदेश, विशेषकर इंदौर, अंगदान के क्षेत्र में एक उभरता हुआ सितारा बनकर सामने आया है। इसमें समाजिक संगठनों का सक्रिय योगदान है। मुस्कान ग्रुप, दाधीच ग्रुप, नेत्र बैंक जैसी संस्थाओं ने अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई है। इसके साथ सरकार ने भी अंगदान के महत्व को समझते हुए विभिन्न जागरूकता अभियान चलाए हैं।
Comments
Post a Comment