थाना प्रभारी और एसआई का ऐसा रुतबा कि एडिशनल पुलिस कमिश्नर की भी नहीं सुन रहे, सस्पेंड करने तक की धमकी
इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के इंदौर में एक थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर का ऐसा रुतबा है कि एडिशनल पुलिस कमिश्नर तक की नहीं सुन रहे है। जिसके चलते महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का एक फरियादी 6 महीने से परेशान हो रहा है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की धमकी तक दे चुके हैं। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। दरअसल, मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का है। जहां पर मुंबई में रहने वाले दिनेश शाह ने 2011 में पुखराज सिटी में एक बिल्डर से फ्लैट खरीदा था। 2019 तक फ्लैट का पूरा पेमेंट फरियादी ने कर दिया, लेकिन बिल्डर ने फ्लैट नहीं दिया और यह फ्लैट किसी और को 38 लाख रुपए में बेच दिया। जिसके बाद से दिनेश शाह पुलिस अधिकारियों के लगातार चक्कर काट रहे हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह के पास पहुंचने के बाद उन्होंने संजय चौहान को बुलाकर फटकार तक लगा दी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने यहां तक कह दिया कि अगर तुमने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कि तो सस्पेंड कर दूंगा, कोई नहीं बचाएगा। इसके बावजूद भी फरियादी की एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
इस पूरे मामले में फरियादी दिनेश शाह का कहना है थाना प्रभारी नीरज मीना ने बिल्डर से मोटी रकम ले ली है, जिसके कारण वह हमारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। हमारे द्वारा पूरा पैसा बैंक अकाउंट पर दिया गया है। थाने पर हम कई समय से चक्कर लगा रहे हैं और पुलिस वाले बिल्डर से सेटलमेंट करने के लिए दबाव बना रहे हैं। ऐसे में फरियादी ने इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी और पुलिस कमिश्नर तक की है। फरियादी के पास बिल्डर की बातचीत की और एडिशनल पुलिस कमिश्नर की बातचीत की सभी रिकॉर्डिंग उपलब्ध हैं, जिसे फरियादी ने संवाददाता को भी उपलब्ध करवाई हैं। खबर लिखे जाने तक फरियादी की एफआईआर आजाद नगर थाने में दर्ज नहीं हुई थी।
Comments
Post a Comment