हरफनमौला किशोर दा की जन्म जयंती पर खंडवा पहुंचे नेता-अभिनेता, दूध-जलेबी का लगाया भोग, अर्पित किए श्रद्धा सुमन
खंडवा (ब्यूरो) - सुरों के सम्राट कहे जाने वाले महान गायक किशोर कुमार का आज 95 जन्मदिन है. देशभर में बच्चों युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक किशोर दा की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है. आज भी किशोर कुमार के गानों को लोग बड़े चाव से सुनना पसंद करते हैं. आज 95 जन्मदिन पर देशभर से उनके चाहने वाले किशोर दा की जन्मस्थली खंडवा पहुंच रहे हैं. यहां किशोर कुमार की समाधि पर फूल अर्पित कर गाने की दो लाइन गुनगुनाकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी क्रम में कई सिंगरों के साथ कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी खंडवा पहुंचे. कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि किशोर दा किशोर दा हैं, उनकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है. उनमें अद्भुत टैलेंट था. गायक, नायक, लेखक और डायरेक्टर ऐसी बहुमुखी प्रतिभा बहुत कम होती है. ये हमारे सौभाग्य की बात है कि उनका जन्म मध्य प्रदेश में हुआ.'
मशहूर गायक श्रीजीत और मिलन सिंह ने भी मुंबई से खंडवा पहुंचकर किशोर कुमार की समाधि पर पुष्प अर्पित किए और दुध-जलेबी का भोग अर्पित किया। किशोर कुमार के 95वें जन्मदिन पर आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्रीजीत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किशोर कुमार एक ब्रैंड हैं, जिनके “लाइसेंस” से कई लोग अपना परिवार चला रहे हैं। श्रीजीत ने कहा इसे एक ऐसा लाइसेंस बताया जिसे प्राप्त करने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है, और इस लाइसेंस की मान्यता की तुलना धार्मिक स्थानों पर जाने की खुशी से की। श्रीजीत ने किशोर कुमार के गृह नगर खंडवा में आने को अत्यंत खुशी का अनुभव बताया। इस अवसर पर मिलन सिंह को गायकी के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए किशोर प्रेरणा मंच द्वारा किशोर कुमार गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा। आज के दिन किशोर कुमार के 95वें जन्मदिन पर, देश के विभिन्न राज्यों से उनके प्रशंसक खंडवा पहुंच रहे हैं और किशोर दा की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, आज रात को किशोर नाइट का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें श्रीजीत और मिलन सिंह अपने गीतों की प्रस्तुति देंगे।
Comments
Post a Comment