बुरहानपुर (निप्र) - शहर में तेज बारिश के बाद एक जर्जर मकान भरभराकर जमीदोंज हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त मकान में कोई भी मौजूद नहीं था, नहीं तो एक बड़ी घटना हो सकती थी। ये पूरा मामला गणपति नाका क्षेत्र के चंद्रकला वार्ड का है। सूचना के बाद पुलिस और नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा और मकान के बचे हुए हिस्से को सुरक्षित गिराने का काम किया। मिली जानकारी के अनुसार मकान गिरने के बाद आसपास के पड़ोसी भी अपने-अपने घरों से निकले। मौके पर पहुंचे निगम अधिकारी ने बताया कि इस मकान के मालिक को पूर्व मे भी मकान खाली करने और उसे सावधानी पूर्वक गिराने के लिए कहा जा चुका था, लेकिन मकान मालिक ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं निगम अब जर्जर मकानों को गिराने की रणनीति बना रहा है।
Comments
Post a Comment