भोपाल (ब्यूरो) - एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय कार्यालय में श्री सबनानी जी विधायक भोपाल के आगमन पर प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने अनुरोध किया था कि बदलते परिवेश में बदलाव की आवश्यकता है और आप एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के मानद संरक्षक पद स्वीकार करें। दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के विधायक और पूर्व पत्रकार भगवानदास सबनानी ने एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के लिए मानद संरक्षक पद के लिए अपनी स्वीकृति अपने निवास पर दी और कहा की स्वच्छ पत्रकारिता के लिए विचारधारा और मूल्य जनित पत्रकारिता लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है। बुधवार को एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के कार्यवाहक प्रांतीय अध्यक्ष संजीव पाठक के सानिध्य में प्रांतीय संगठन सचिव प्रवाल सक्सेना ने भोपाल दक्षिण पश्चिम के भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी के कार्यालय पहुंचे. उन्होंने इस दौरान कहा की स्वच्छ पत्रकारिता और लोकतंत्र की मजबूती के लिए मूल्य जनित पत्रकारिता अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने कहा की दूरस्थ अंचल के पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए आपका संगठन बेहतर कार्य कर रहा है. साथ ही समृद्ध पत्रकारिता के माध्यम से शासन और जनता के बीच सेतु का काम कर रहा है। पत्रकारिता में नवाचार के साथ समय समय पर यूनियन की गतिविधियों से मुझे अवश्य अवगत कराएं में यूनियन के मानद संरक्षक के पद के लिए अपनी स्वीकृति आपको प्रदान करता हूं. एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने आभार व्यक्त किया। इस समाचार का राज्य के सभी जिलाध्यक्ष तहसील अध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष ने स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment