4 मासूमों की मौत, महिला जख्मी
रीवा (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ. गढ़ कस्बे में स्कूल के बच्चों पर दीवार गिर गई. हादसे में 4 मासूम बच्चों की मौत हो गई है. गढ़ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के डॉक्टर ने इसकी पुष्टि की है. मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चे स्कूल के गेट के पास ही खड़े थे. तभी अचानक पास के ही कच्चे मकान की दीवार उन पर गिर गई. मलबे में 5 स्कूली बच्चे दब गए. स्थानीय लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली सभी मौके पर पहुंची. फिर मलबे से सभी बच्चों को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि 4 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए थे. सभी की हालत नाजुक बनी हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकरी मौके पर पहुंचे। इसके बाद फौरन सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल रवाना कर दिया गया था. सभी बच्चे सनऋषि पब्लिक स्कूल के छात्र हैं. हादसे में एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इमारत पुरानी थी। जर्जर दीवार बारिश और नमी को झेल नहीं पाई। स्कूल से घर जाते वक्त बच्चों पर ही दीवार ढह गई। घायल बच्चों को गंगेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। गंभीर घायलों को संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं मृतक बच्चों के शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। हालांकि बच्चों की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मगर सूत्रों के मुताबिक चार बच्चों की जान जा चुकी है।
Comments
Post a Comment