सिवनी (ब्यूरो) -जिले के भोमा इलाके में जंगल में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि एक और दो अगस्त की दरमियानी रात पुलिस जुआ फड़ में छापा मारने गई थी। इसके अगले दिन सुबह जंगल में छपारा निवासी प्रदीप दुबे का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान शख्स की मौत हुई है। शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। मृतक की हत्या की गई है। वहीं इस पूरी घटना पर स्थानीय भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते नजर आए। इधर पुलिस का कहना है, कि जब वह कार्रवाई के लिए गए थे तो ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
Comments
Post a Comment