पीपलरावां (छगन गुप्ता) - सोनकच्छ गुर्जर समाज के स्तंभ समाजसेवी धार्मिक पद्धति के सेवाभावी गुर्जर समाज के वरिष्ठ नेता मान सिंह जी गुर्जर उमरोद का गत दिनों निधन होने पर पत्रकार व वरिष्ठ जनों ने पटेल मानसिंह गुर्जर उमरोद के निवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शोक प्रकट किया. उनके साथ बिताये अनुभव भी साझा किए. परिजनो को सांत्वना प्रदान करते हुए पत्रकारों उनके सामाजिक जीवन के संस्मरण भी पुन: स्मृत किए. इस अवसर पर सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक राम प्रसाद भार्गव पार्षद शकीर खा पठान पूर्व पार्षद छगन गुप्ता हैदर भाई बोरा गणेश राठौड़ टेंट वाले पत्रकार यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश चीफ ब्यूरो राय सिंह सेधव पिपलरावां आदि वरिष्ठ जन उपस्थित थे। चलता चक्र परिवार ऐसे सामाजिक प्रबुद्ध व्यक्तित्व को अपनी शब्दांजली अर्पित करता है.
Comments
Post a Comment