Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2024

लगातार ठिकाना बदल रहा आरोपी, मुंबई क्राईम ब्रांच की उज्जैन और ओंकारेश्वर में ताबड़तोड़ छापेमारी

उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...

हनुवंतिया रिसॉर्ट में रुके दंपती के जलाशय में मिले शव, जांच जारी

खंडवा (ब्यूरो) - पुनासा ब्लॉक स्थित मिनी गोवा कहे जाने वाले पर्यटन स्थल हनुमंतिया में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां सोमवार को पानी पर तैरते हुए दो शव नजर आए, जिसे देख मौके पर मौजूद पर्यटन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मूंदी थाना पुलिस सहित बीड चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला गया। शवों की पहचान भगवान सिंह धाकड़ (66) और उनकी पत्नी सुनीता बाई (इंदौर निवासी) थे, जो रिलायंस कंपनी में जनरल मैनेजर पद से रिटायर हुए थे। वे पत्नी के साथ हनुवंतिया घूमने आए थे। जिन्होंने ऑनलाइन ही यहां की बुकिंग की थी और इस दौरान वे यहां बने कॉटेज में ही रुके थे।  हनुवंतिया में दंपती की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक भगवानसिंह का साला और भतीजा अपने परिवार के साथ हनुवंतिया पहुंचे। दंपती की दो बेटियां अमेरिका में डॉक्टर हैं। वे दोनों दो दिन के ट्रिप पर हनुवंतिया आए थे और सोमवार शाम को इंदौर लौटने वाले थे, लेकिन तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। सोमवार सुबह एमपीटी रिसॉर्ट के मैन...

एमपी कांग्रेस में घमासान : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर बड़ा आरोप, इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखी चिट्ठी

इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश कांग्रेस में घमासान जारी है। अब इसके दायरे में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी आ गए हैं। इंदौर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय पर बड़ा आरोप लगाया और इसको लेकर एक पत्र भी लिखा। देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय सिंह पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है। उनका यह भी कहना है कि उस समय तो मैंने कुछ नहीं कहा लेकिन इस अपमान के जवाब में मैंने एक पत्र लिखा और उसे दिग्विजय सिंह की जेब में रख दिया।   देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय सिंह को लिखे पत्र में कहा कि आपने बीजेपी के खिलाफ आंदोलन की जानकारी देते हुए कहा था कि पहले लोकसभा, विधानसभा और वार्ड जीतो। मैं बताना चाहता हूं कि आप के उम्मीदवार अक्षय बम जो 3 महीने पहले सक्रिय थे, अब बीजेपी में हैं। राजा मंधवानी, पार्षद अर्चना राठौड़ भी भाजपा में शामिल हुए लेकिन मैं भाजपा के खिलाफ लगातार आंदोलन करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।  दरअसल दशहरे पर इंदौर में दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। इसी दौरान देवेन्द्र यादव भी उनसे मिलने पहुंचे।...

मालवा को किसी की नजर नहीं लगने दी जाएगी - मुख्यमंत्री यादव

अवैध काम करने वालों के खिलाफ अफसर सख्त एक्शन लें। सरकार की तरफ से पूरी छूट है।  कोई चौराहे पर ट्रैफिक जाम नहीं होगा। इसके लिए चाहे 25 ब्रिज बनाना पड़े, बनाए जाएंगे। इंदौर (ब्यूरो) - सोमवार को इंदौर में एक साथ चार ओवरब्रिज सीएम डॉ. मोहन यादव ने शहरवासियों के लिए लोकार्पित किए। फूठी कोठी पर आयोजित मुख्य समारोह में बरसते पानी में सीएम पहुंचे। इंदौर विकास प्राधिकरण ने इन ब्रिजों के निर्माण पर 225 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने भाषण में कहा कि मालवा को किसी की नजर नहीं लगने दी जाएगी। अवैध काम करने वालों के खिलाफ अफसर सख्त एक्शन लें। सरकार की तरफ से पूरी छूट है। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि इंदौर में चार ब्रिज का लोकार्पण हुआ है। इंदौर स्वच्छता के लिए पहचाना जाता है। इंदौर में 400 करोड़ की लागत से सीवरेज का काम होगा। आने वाले समय में इंदौर में किसी चौराहे पर ट्रैफिक जाम नहीं होगा। इसके लिए चाहे 25 ब्रिज बनाना पड़े, बनाए जाएंगे।  बंजारा समाज के लोग फूटी कोठी ब्रिज का नाम संत सेवालाल महाराज पर रखने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच मंत्री कै...

नकली खाद का जखीरा जब्त, खाद की किल्लत का फायदा उठा किसानों को बेच रहे थे

हरदा (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में इन दिनों जहां एक ओर कई जिलों में किसानों को खाद की कमी झेलना पड़ रही है, तो वहीं इसका फायदा उठाते हुए कुछ व्यपारी मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में नकली खाद भी किसानों को बेच कर उनके साथ ठगी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के हरदा जिले में सामने आया है, जहां जिला प्रशासन की टीम ने एक मकान में छापामार कार्रवाई करते हुए, खिरकिया के किसान मोहल्ला निवासी रमेश कुमार विश्वकर्मा के मकान एवं गोदाम से बड़ी संख्या में नकली खाद बरामद किया है। बताया जा रहा है कि कृषि एवं राजस्व विभाग के दल ने रमेश कुमार के घर दबुश देकर वहां से किसान सरदार कंपनी के अवैध भंडारण कर रखे हुए उर्वरक के 326 बैग जब्त किये हैं, जिनकी कुल मात्रा 16.3 मीट्रिक टन है। इस पूरे मामले में सहायक संचालक कृषि अखिलेश पटेल ने बताया कि फास्फेट रिच आर्गेनिक खाद के इस अवैध भंडारण को जब्त कर सचिव कृषि उपज मण्डी खिरकिया के गोदाम में सुरक्षित रखवाया गया है। इसके साथ ही जब्त उर्वरक का सैंपल लेकर परीक्षण के लिये प्रयोगशाला में भेजा जाएगा । बता दें कि इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम खिरकिया अशोक डेहरिया सहित तहसी...

नगर निगम परिसर में फल रखकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

 खंडवा (ब्यूरो) - शहर के प्रमुख बाजारों की सड़कों से यातायात व्यस्था ठीक करने के लिए नगर निगम की ओर से ठेले वालों को हटाने की कार्रवाई का विरोध शुरू हो गया. ठेले पर फल-सब्जी बेचने वालों ने नगर निगम के सामने सड़क पर फल रखकर धरना प्रदर्शन किया. नगर निगम नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौड़ ने कहा कि नगर निगम की यह कार्रवाई पक्षपात पूर्ण है. घंटाघर के आसपास जो स्थाई ठेले लगे हैं उन्हें भी हटाया जाना चाहिए था. प्रभारी नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि यह व्यवस्था आज से शुरू हुई है. अगले फेस में स्थाई ठेले वालों को भी हटाया जाएगा. खंडवा के प्रमुख बाजारों में सड़क पर ठेला रखकर फल बेचने वालों के कारण पार्किंग और यातायात की समस्या खड़ी होती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने परिषद प्रस्ताव पारित कर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन से लेकर जिला अस्पताल और प्रमुख बाजार को ठेला मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की है. आदेश का पालन नहीं करने पर पहली बार 500 रुपए का चालान और उसके बाद भी नहीं मानने पर 2000 रुपए तक के चालान की व्यवस्था की है. इसी आदेश के विरोध में आज सभी फल बेचने वाले व्यापारी नगर निगम पहुंचे और नि...

सहायक सचिव ने जहर खाकर दी जान: खुदकुशी से पहले बनाया विडियो, जनपद पंचायत सीईओ को ठहराया मौत जिम्मेदार

 खंडवा (ब्यूरो) - जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक सहायक सचिव ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या से पहले उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसमें उसने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। मृतक ने पुनासा जनपद पंचायत सीईओ को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। मंगलवार की शाम खंडवा जिले के गुलगांव रैय्यत पंचायत के सहायक सचिव गजेंद्र सिंह राठौर ने केनूद तालाब के पास जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले राठौर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि मेरी मौत की जिम्मेदार पुनासा जनपद पंचायत सीईओ रीना चौहान है। वीडियो में सहायक सचिव कहता नजर आ रहा है कि ‘भ्रष्टाचारी सरकार में भ्रष्ट अधिकारी हैं। मेरी नौकरी रहती यदि मैं एक लाख रुपए दे देता। एक लाख रुपए दे दूंगा तो बाल-बच्चे कैसे पालूंगा ?’ इधर, परिजनों ने बताया कि शाम के समय केनूद के तालाब के पास जहर पी लिया था। खबर मिली तो हम उन्हें पुनासा के अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया। शाम करीब 6 बजे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वह नौकरी से हटाने के बाद ...

छोटे चुनाव में बड़ी हिंसा, दो गुटों में सिरफुटौव्वल; 14 लोग घायल

 खरगोन (ब्यूरो) - जिले में स्थानीय जल उपभोक्ता समिति के चुनाव के बाद दो समूहों के बीच झड़प में 14 लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में 14 लोगों को गंभीर चोट आई हैं। इस मामले पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, स्थिति नियंत्रण में है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात को भीकनगांव थाना क्षेत्र के खजुआ गांव में जल उपभोक्ता समिति के विजय जुलूस के दौरान हुई। इस समिति की काम नहरों और सिंचाई के रख-रखाव और निगरानी करना है। इन चुनावों को लेकर ही दो गुटों में काफी ज्यादा झड़प हो गई। इस घटना में दो पक्षों के 14 लोगों को गंभीर चोटें आई है। चुनाव हारने वाले लोगों के समर्थकों के घरों के सामने से विजय जुलूस गुजरने पर विवाद शुरू हो गया। विवाद के कारण एक ही समुदाय के दो समूहों के बीच झड़प हो गई। उन्होंने बताया कि एक समूह के नौ और दूसरे पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।...

मुस्लिम युवक ने बजरंग बली मंदिर के पास किया पेशाब, इंदौर में तनाव; भारी पुलिसबल तैनात

इंदौर (ब्यूरो) - मंगलवार को इंदौर के एक इलाके में तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। दरअसल फ्रूट मार्केट इलाके में बजरंग बली मंदिर के पास एक मुस्लिम युवक पेशाब करने लगा। युवक के पेशाब करने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। मुस्लिम युवक को पेशाब करते हुए वहां खड़े लोगों ने देखा तो उसको दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की। इस मामले के बाद बजरंग दल और भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एमजी रोड थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आए। इस मामले में भाजपा नेता और क्षेत्रीय रहवासी आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जिसमें रासुका लगाने की भी मांग की जा रही है। इस घटना के विरोध में आज सुबह से ही इलाके की दुकानें बंद हैं, और चक्काजाम की स्थिति पैदा हो गई है। पुलिस बल ने इलाके में तैनाती बढ़ा दी है ताकि शांति बनाए रखी जा सके। इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मोइन संजरी नाम के शख्स के बच्चे के द्वारा मंदिर के पास पेशाब किया था। इस घटना का सीसीटीवी वीड...

ड्रग्स फैक्ट्री के बाद अब कच्चा माल जब्त, इससे बनाई जा सकती है 350 करोड़ की एमडी ड्रग्स

भोपाल (ब्यूरो) - पुलिस ने मंगलवार को भोपाल में एक दुकान से भारी मात्रा में ड्रग्स बनाने का कच्चा माल जब्त किया। इसका हाल ही में सील की गई सिंथेटिक ड्रग्स फैक्ट्री के साथ कनेक्शन हो सकता है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) संजय अग्रवाल ने कहा कि जब्त सामग्री से 250 से 350 करोड़ रुपये के अनुमानित मूल्य की एमडी ड्रग्स (मेफेड्रोन) का उत्पादन किया जा सकता है। बता दें कि हाल ही में गुजरात एटीएस और एनसीबी ने 5 अक्टूबर को बगरोदा इलाके में सिंथेटिक ड्रग बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। गुजरात एटीएस और एनसीबी ने 1,814 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत के साथ 907.09 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया था। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) संजय अग्रवाल ने कहा कि भोपाल में ड्रग फैक्ट्री पर कार्रवाई के बाद, एमपी पुलिस को उसी स्थान पर संदिग्ध पदार्थों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली और सोमवार रात को उस स्थान को सील कर दिया गया।          पुलिस को जानकारी मिली कि एनसीबी मामले में गिरफ्तार अमित चतुर्वेदी ने एक गोदाम के सामने गणेश मार्...

मैच से पहले बजरंग दल का प्रदर्शन, पुतला दहन कर लगाए मुर्दाबाद के नारे

  ग्वालियर (ब्यूरो) - ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज शाम होने जा रहे खेल की शुरुआत से पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पुतला दहन भी दिया।  भारत-बांग्लादेश मैच को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश मुर्दाबाद और वापस जाओ के नारे लगाए। पुलिस ने पुतला दहन करने से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास भी किया। लेकिन वह रोक नहीं सके।  11 हिंदूवादी संगठन बीते एक सप्ताह से मैच को लेकर विरोध दर्ज कर रहे हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया कि किसी भी जाति समुदाय प्रदर्शन के खिलाफ पोस्ट पर कार्रवाई होगी। विरोध और प्रदर्शन से जुड़े विषय को लाइक व शेयर करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने विरोध के कारण को लेकर कहा कि भारत और बांग्लादेश का मैच इस समय होना ही नहीं चाहिए था। बीसीसीआई ने यह मैच गलत समय पर आयोजित कराया है, इस समय बांग्लादेश के अंदर हिंदुओं के साथ बर...

बच्चों और महिलाओं पर बढ़ते अपराधों को लेकर 25 घंटे के सत्याग्रह पर बैठेंगे कांग्रेस नेता

 भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में बच्चों और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को लेकर सत्याग्रह किया जाएगा। कांग्रेस नेता 25 घंटे के सत्याग्रह पर बैठेंगे। सत्याग्रह राजधानी भोपाल स्थित रोशनपुरा चौराहा पर होगा। 08 अक्टूबर को कांग्रेस की बेटी बचाओ अभियान के तहत सत्याग्रह होगा। मामले को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि- बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार को जगाने का काम कांग्रेस करेगी।गांधीवादी तरीके से सरकार का ध्यान आकर्षण कराएंगे और विरोध दर्ज कराएंगे। बीते एक माह में बच्चियों और युवतियों के साथ बलात्कार, हत्या जैसे जघन्य अपराध होने का रिकार्ड तोड़ा है। कांग्रेस नवरात्रि के पर्व पर सरकार को जगाने का काम करेगी। सत्याग्रह के दौरान कन्या पूजन भी होगा। कन्या पूजन के साथ सरकार को इनकी रक्षा की जिम्मेदारी कांग्रेस याद दिलाएगी। सत्याग्रह में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। कांग्रेस सरकार में महिला संरक्षण के लिए अंबर ऐप बनाया था। बच्चियों से लेकर महिला सुरक्षा को लेकर सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

माता इच्छादेवी के लिए निकाली गई 151 मीटर लंबी चुनरी यात्रा, 10 हजार से अधिक श्रद्धालू हुए शामिल

  बुरहानपुर (ब्यूरो) - नगर में रविवार को भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई, जिसमें जिले भर से बड़ी संख्या में माता के भक्त श्रद्धा और भक्ति के साथ 151 मीटर लंबी चुनरी लिए शामिल हुए। नगर के दुर्गा माता चौक से भक्तों का पैदल जत्था लिए शुरू हुई इस यात्रा में एक ओर जहां स्थानीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल सहित बीजेपी से जुड़े कई लोग भी शामिल हुए थे, वहीं विधानसभा चुनाव में बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले, पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पुत्र हर्षवर्धन चौहान भी सांसद पाटिल के साथ दिखाई दिये। करीब 25 किलोमीटर तक निकाली जा रही यह यात्रा लगभग सात घंटों के सफर के बाद देर शाम इच्छापुर माता मंदिर तक पहुंची, जहां बीते दस सालों की तरह ही इस साल भी इच्छापुर माता से निमाड़ क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। निमाड़ की खुशहाली, समृद्धि और विकास के लिए निकाली गई इस 151 मीटर लंबी चुनरी यात्रा में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का अनोखा अंदाज भी नजर आया और वे कभी माता को चढ़ाई जाने वाली चुनरी थामे पैदल चलते दिखे। कभी माता के भजनों पर झूमते और गाते दिखाई दिए। यही नहीं, इस यात्रा के दौरान सांसद पाटिल ने ढोल भी ...

बाघ का शव मिलने से सकते में वन अमला, भोपाल से आई डॉक्टरों की टीम ने किया पीएम

 बुरहानपुर (ब्यूरो) - जिले के नेपानगर क्षेत्र के जंगलों में एक बाघ मृत अवस्था में मिलने का बड़ा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बाघ का शव लगभग आठ दिन पुराना था, जिसका भोपाल से आई वन विभाग की टीम ने शनिवार को पोस्टमार्टम किया। यह नर बाघ था, जिसकी उम्र 10 से 12 साल थी। जांच में बाघ की सामान्य मृत्यु का संकेत मिला है, अधिकारियों ने शिकार की संभावना से इनकार किया है। यह क्षेत्र महाराष्ट्र के मेलघाट टाइगर रिज़र्व से सटा हुआ है, जहां बाघों का मूवमेंट देखा गया है। नेपानगर वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 197 में बाघ का शव मिला है, जिससे वन विभाग में हड़कंप मच गया। शनिवार को डीएफओ विजय सिंह सहित आसपास के तीन-चार रेंज की टीम मौके पर पहुंची। सीसीएफ, एनटीसीए और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। 8 डॉक्टरों की टीम ने जंगल में ही बाघ का पोस्टमार्टम किया, और डॉग स्क्वाड और ड्रोन की मदद से जंगल में सर्चिंग भी की गई। इसके बाद बाघ का अंतिम संस्कार कर उसे दफना दिया गया। डीएफओ विजय सिंह ने बताया कि बाघ की मृत्यु की जानकारी मिली थी। यह मेल बाघ था जिसकी उम्र करीब 10 से 12 साल थी। एनटी...

गुजरात एटीएस और एनसीबी ने संयुक्त ओपरेशन में भोपाल से बरामद की 1800 करोड़ की ड्रग्स, दो आरोपी अरेस्ट

भोपाल (ब्यूरो) - नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की संयुक्त टीमों ने मध्य प्रदेश के भोपाल में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर करीब 1800 करोड़ की ड्र्ग्स बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट भी किया है.यह MD ड्रग्स है जिसकी कीमत करीब 1800 करोड़ बताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक यह MD ड्रग्स है, जो कटारा हिल्स में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया बागरोदा पठार में एक फैक्ट्री में बनाई जा रही थी। सबसे बड़ी बरामदगी के बारे में जानकारी देते हुए गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने "ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई" के लिए टीम की प्रशंसा की. हर्ष सांघवी ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में बड़ी जीत के लिए गुजरात एटीएस और एनसीबी (ऑपरेशन), दिल्ली को बधाई! हाल ही में, उन्होंने भोपाल में एक फैक्ट्री पर छापा मारा और एमडी और एमडी बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जब्त की, जिसकी कुल कीमत ₹1814 करोड़ है! यह उपलब्धि ड्रग तस्करी और दुरुपयोग से निपटने में हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अथक प्रयासों को दर्शाती है. हमारे समाज के स्वास्थ्य और ...

पंचायत भवन में महिला संग आपतिजनक स्थिति में पकड़ा गया सचिव

सिवनी (ब्यूरो) - जिले में ग्राम सचिव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान दिलाने के बदले पंचायत भवन में ही एक महिला के साथ यौन संबंध बनाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। किसी ग्रामीण ने ग्राम सचिव की इस करतूत का अपने मोबाइल फोन में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस वीडियो में सचिव एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहा है। वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सचिव उस महिला को सरकारी योजना का लाभ दिलाने की बात कहकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले को लेकर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है।  जानकारी के अनुसार मामला सिवनी जिले के बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली चिरचिरा ग्राम पंचायत का है। ग्रामीणों ने एक दिन सचिव को पंचायत भवन के अंदर ही एक आदिवासी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव सुरेश बोपचे ने कई दिनों से पंचायत भवन को अय्याशी का अड्डा बनाया हुआ था। बताया जा रहा है कि आदिवासी महिला सचिव से प्रधानमंत्री आवास योजना में म...

नवरात्र में माता का मन्दिर हुआ चोरी, 1 हजार वर्ष पुराने मंदिर की जगह अब है बड़ा गड्ढा

  सीधी (ब्यूरो) - मंदिर में जब भी कोई चोरी की घटना सामने आती है। तो अक्सर आप ने देखा और सुना होगा कि, चोर मूर्ति चुरा कर ले गए, आभूषण ले है या दान पेटी। लेकिन सीधी में चोरों पूरा का पूरा मंदिर ही चुरा लिया।  अज्ञात चोरों ने न केवल तुरनाथ धाम के पार्वती मंदिर को क्षतिग्रस्त किया, बल्कि मां जगदंबा की मूर्ति भी चुरा ली। चोरों ने मां जगदंबा का हजारों साल पुराना मंदिर ही उखाड़ कर गायब कर दिया। घटना सीधी जिले के कुसमी क्षेत्र के जंगलों में स्थित आदिवासी अंचल की है। सीधी जिला मुख्यालय से करीब 130 किलोमीटर दूरी पर तुर्रा धाम स्थित है। मां भगवती और भोलेनाथ का यह धाम जंगल के बीचों बीच स्तिथ है। प्रसिद्ध तुर्रानाथ धाम में माता का एक प्राचीन मंदिर था जो कि लगभग 1000 साल से भी ज्यादा पुराना बताया गया है। इस मंदिर की कलाकृति बेहद शानदार थी, जिसे प्राचीन पत्थरों से बनाया गया था। अब इस मंदिर को ही चोरों ने चोरी कर लिया। एक बड़े से चट्टान को काटकर उस मंदिर का निर्माण किया गया था। हालांकि, मंदिर का कुछ हिस्सा अभी बचा हुआ है। नवरात्रि के पहले ही दिन चोरी हुए मंदिर का वजन लगभग 10 टन से ज्याद...

सीएम की सख्ती के बाद 9 ठेकेदार ब्लैकलिस्ट, 21 अधिकारियों और 173 ठेकेदारों को नोटिस, एक करोड़ 36 लाख का जुर्माना

  भोपाल (ब्यूरो) -   प्रदेश के कई जिलों में सड़कों की हालत खराब दिखाई दे रही है। सड़कें कम बल्कि गड्डे ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। जिस वजह से दुर्घनाओं के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश के खराब सड़कों को लेकर बड़ी करवाई सामने आई है। सीएम डॉ मोहन यादव की सख्ती के बाद खराब सड़कों को लेकर 9 ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। वहीं सड़कों के रख-रखाव में लापरवाही के लिए 21 अधिकारियों और 173 ठेकेदारों को नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि पीडब्ल्यूडी (PWD) की समीक्षा बैठक में प्रदेश की 36 हजार किलोमीटर सड़कें खराब होने की बातें सामने आई थी। ठेकेदारों पर एक करोड़ 36 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं सड़क विकास निगम के तीन मार्गों के टोल अधिकार संचालक से वापस लिए गए है। 7 अगस्त से 6 सितम्बर तक प्रदेश में सड़कों की मरम्मत के लिए चलाये गये विशेष अभियान में प्रमुख अभियंता, सड़क एवं सेतु द्वारा 35 हजार 995 किलोमीटर सड़कों पर मरम्मत की गई है। नागरिकों द्वारा सड़कों में गड्ढों की शिकायत के लिए संचालित लोक-पथ एप में 46 हजार 516 किलोमीटर सड़कें रजिस्टर्ड है। पिछले 2 माह में एप में 3 हजा...

प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर होंगे ट्रांसफर, तबादला नीति तैयार

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में इसी महीने तबादला नीति घोषित हो सकती है, लोकसभा चुनाव के चलते इसे रोक कर रखा गया था। लेकिन अब तबादला नीति को लेकर रास्ता साफ हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर ही ट्रांसफर किया जाएगा। बता दें कि लंबे समय से तबादलों पर रोक लगी हुई थी, नई सरकार को बने 10 महीने हो गए है, लेकिन प्रदेश सरकार तबादला नीति नहीं ला पाई है। वहीं अब जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों की मांग को देखते हुए मोहन यादव सरकार इसी माह तबादला नीति घोषित कर सकती है। इसे कैबिनेट में प्रस्तुत करने की तैयारी है। तबादलों पर पिछले डेढ़ साल से प्रतिबंध है। वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव और इसके बाद लोकसभा चुनाव के चलते तबादले नहीं हो पाए हैं। तब से लेकर बड़े पदों पर अब तक केवल मुख्यमंत्री के समन्वय से ही तबादले हो रहे हैं। अब दोनों ही चुनाव हो चुके हैं। ऐसे में सरकार कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए तबादले से रोक हटाने जा रही है।  

सीएम हेल्पलाइन : फर्जी शिकायत करने वालों की अब खैर नहीं, एक ही दिन में 10 से अधिक शिकायत करने वाले होंगे ब्‍लॉक

  भोपाल (ब्यूरो) - सीएम हेल्पलाइन में फर्जी शिकायत करने वालों की अब खैर नहीं। फर्जी शिकायत करने वाले सावधान हो जाइए। फर्जी शिकायतों से बचने के लिए सीएम हेल्पलाइन के नियमों में बदलाव किया गया है। नए नियम के मुताबिक सीएम हेल्‍पलाइन में एक ही दिन में 10 से अधिक शिकायत करने वाले ब्‍लॉक कर दिए जाएंगे। सीएम हेल्पलाइन में रोज सैकड़ों की संख्या में फर्जी शिकायतें मिलती है। ऐसी शिकायतों का निराकरण के लिए समय और श्रम भी व्यर्थ चला जाता है। बाद में पता चलता है कि शिकायत फर्जी थी। वहीं कुछ लोगों की छोटी छोटी बातों को लेकर शिकायत की आदत भी बन गई थी। इस सब से बचने के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। ऐसे में सीएम हेल्पलाइन सुविधा का दुरुपयोग करने वालों की अब खैर नहीं है। झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई की जाएगी। मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों को सख्‍त नियम बनाने के निर्देश दिए हैं।

3 करोड़ की आधुनिक ड्रग्स बरामद, पुलिस से बचने के लिए पत्नी और दो नन्हे बच्चो के साथ आया था तस्कर

 रतलाम (ब्यूरो) - जिले की ताल थाना पुलिस ने पति-पत्नी सहित चार तस्करों को गिरफ्तार कर लगभग तीन करोड़ रुपए कीमत की आधुनिक MDM ड्रग्स बरामद की है। यह ड्रग्स रतलाम में किसी व्यक्ति से खरीदी गई थी और आरोपी इसे लेकर मुंबई जा रहे थे, जहां उन्हें इसे किसी और को देना था। पुलिस का कहना है कि इतनी आधुनिक ड्रग रतलाम से मुंबई सप्लाई होने का शायद यह पहला मामला है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ताल थाना पुलिस ने कल मुंबई निवासी मोहम्मद नदीम, उसकी पत्नी सबा और उनके दो बेटों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से करीब 3 करोड़ रुपए मूल्य की 3 किलो MDMA ड्रग्स और 1.898 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि उक्त चारों आरोपियों को कोरियर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। मुंबई के किसी व्यक्ति ने इन्हें 27 लाख रुपए दिए थे, जिसके बाद ये चारों लोग ट्रेन से रतलाम आए थे। इन्होंने रतलाम में आकर किसी व्यक्ति से तीन किलो MDMA ड्रग खरीदा था। पूछताछ में य...

साल में चौथी बार देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसीयां सक्रिय

 इंदौर (ब्यूरो) - देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट को इस साल चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एयरपोर्ट के ईमेल आईडी पर दी गई है। इस बार भी धमकी देने वाले ने डार्क वेब का उपयोग किया है। ईमेल आने के बाद से ही बीडीएस सहित सभी सुरक्षा एजेंसी को सतर्क कर दिया गया है। बीडीएस को मिली सूचना के बाद पूरा दस्ता मौके पर पहुंच कर एयरपोर्ट के कोने-कोने की चेकिंग की। इससे पहले इंदौर, भोपाल सहित देश के 50 एयरपोर्ट को मेल कर बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। धमकी मिलने के बाद इंदौर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, ईमेल के आधार पर एयरपोर्ट अधिकारी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकी देने की शिकायत एरोड्रम थाने में दर्ज करा दी है। डीसीपी विनोद मीना के अनुसार शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि इंदौर एयरपोर्ट को एक अज्ञात मेल आईडी generalshiva@rediffmail से एक मेल आया। मेल में लिखा था, 'हमने दुनिया के ताकतवर देशों से पंगा लिया है। उन्हें हम परेशान कर चुके हैं। अब ना तुम भाग सकते हो ना बच सकते हो। अब गेम शुरू हो गया है।' मेल मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत सभी सुरक्षा एजेंसियों को ...

जैश ए मोहम्मद के नाम से महाकाल मंदिर को उड़ाने की धमकी, हवाई अड्डा, मिलिट्री कैंप समेत राजस्थान के 12 से अधिक स्थानों के नाम

  उज्जैन (ब्यूरो) - महाकाल मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई है। जैश-ए-मोहम्मद ने नाम से भेजे गए लेटर में कहा गया है कि 2 नवंबर को मंदिर को उड़ा दिया जाएगा। राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन को यह धमकी भरा लेटर भेजा गया है। इसमें कई रेलवे स्टेशनों के अलावा महाकाल मंदिर का भी जिक्र किया गया है। महाकाल मंदिर को बम से उड़ने की धमकी के मामले में उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा कि महाकाल मंदिर की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ मंदिर के कर्मचारी भी अलर्ट रहते हैं। बीडीएस की टीम लगातार निगरानी करती है। डॉग स्क्वायड टीम अलर्ट पर रहती है। 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाती है। हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारे लाल मीणा के मुताबिक राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के अधीक्षक नागेंद्र सिंह को एक पत्र मिला है, जिसमें लिखा है कि...   हे खुदा मुझे माफ करना जम्मू कश्मीर में मारे जा रहे हमारे जेहादी की मौत का बदला लेंगे। हम ठीक 30 अक्टूबर को जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर, गंगानगर और हनुमानगढ़, बूंदी उदयपुर सिटी जयपुर मंडल राजस्थान और मध्य प्रदेश ...

हिंदू महासभा ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ लगाए 'बांग्लादेश वापस जाओ' के नारे, हिरासत में कार्यकर्ता

ग्वालियर (ब्यूरो) - बुधवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पहुंचते ही हिंदू महासभा ने जोरदार प्रदर्शन किया। हिंदू महासभा ने चेतावनी दी थी कि उनके लोग बांग्लादेश की टीम के आने का विरोध करेंगे। पुलिस प्रशासन भी उनकी धमकी को लेकर सजग था। फिर भी हिंदू महासभा के कई कार्यकर्ता सड़क पर झंडा लेकर उतर गए। इन लोगों ने बांग्लादेश वापस जाओ के नारे भी लगाए। बताया जाता है कि हिंदू महासभा के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की ओर रवाना हुए। ये पिच को खोदना चाहते थे, लेकिन महाराज बाड़े पर पहुंचते ही पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। बाद में शांति भंग करने को लेकर पुलिस ने हिंदू महासभा के सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। हिंदू महासभा ने 6 तारीख को भी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहे हैं लेकिन हिन्दूवादी संगठन चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।    बता दें कि ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट मैच खेला जाएगा। यह मैच 6 अक्टूबर को ...

सर्व पितृ अमावस्या पर अलग-अलग हादसों में डूबने से 8 की मौत

भोपाल (ब्यूरो) - प्रदेश में बुधवार को हुई चार अलग-अलग घटनाओं में आठ लोगों की डूबने से मौत हो गई। इनमें से ज्यादातर घटनाएं तब हुईं जब पीड़ित सर्व पितृ अमावस्या के मौके पर पूजा-पाठ के दौरान नदी में डुबकी लगा रहे थे। आठ में से खरगोन जिले में तीन, ओंकारेश्वर में दो, मुरैना में दो और शाजापुर में एक व्यक्ति की मौत हुई। मृतकों में 3 नाबालिग लड़कियां व दो महिलाएं शामिल हैं। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) अर्चना रावत ने बताया कि खरगोन जिले में बलवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरल नदी में दो बहनों समेत तीन लड़कियां डूब गईं, जबकि एक अन्य लड़की को बचा लिया गया। सभी लड़कियां एक समूह के साथ धार्मिक अनुष्ठान करने नदी पर गई थीं। इसी दौरान उनमें से एक लड़की फिसलकर पानी में जा गिरी, जिसके बाद तीन अन्य लड़कियों ने उसे बचाने की कोशिश की। रावत ने बताया कि मृतकों की पहचान बहनों अंशिका (10) और मीनाक्षी (12) तथा करिश्मा (14) के रूप में हुई है। उधर खंडवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश रघुवंशी ने बताया कि खंडवा जिले में रेणु पाटीदार (40) और निहारिका पाटीदार (18) नाम की दो महिलाएं, जो आपस में रिश्तेदार थीं...

अवैध रूप से चल रही केमिकल यूनिट में भीषण आग, तीन मंजिला मकान में सारा सामान ख़ाक, 1 की मौत

इंदौर (ब्यूरो) - जूनी इंदौर थाना इलाके में स्थित एक तीन मंजिला मकान में अवैध रूप से संचालित केमिकल यूनिट में बुधवार देर शाम आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 से 5 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। पुलिस ने बताया कि मकान में अत्यंत ज्वलनशील केमिकल्स से जुड़ा काम होता था, इसलिए आग बहुत तेजी से फैल गई। इस बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आनंद यादव ने बताया कि यह हादसा जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के एक मकान के ग्राउंड फ्लोर पर संचालित इकाई में हुआ, जिसमें अब्दुल कादिर (55) पिता सैफुद्दीन नाम के एक शख्स की मौत हो गई। यादव ने बताया कि कादिर ने मकान का आधार तल लगभग एक साल पहले किराये पर लिया था, और यहां वह तेजाब व थिनर जैसे केमिकल से जुड़ी छोटी इकाई चला रहा था। आगे उन्होंने बताया कि मकान की ऊपरी मंजिलों पर फंसे कई लोगों को पुलिस ने सुरक्षित बचा लिया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इस घटना और केमिकल यूनिट के संचालन को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है।      उधर सहायक पुलिस आयुक्त देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि घटना में दो वाहन और ऊपरी मंजिल पर रखा कु...