खंडवा (ब्यूरो) - पुनासा ब्लॉक स्थित मिनी गोवा कहे जाने वाले पर्यटन स्थल हनुमंतिया में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां सोमवार को पानी पर तैरते हुए दो शव नजर आए, जिसे देख मौके पर मौजूद पर्यटन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मूंदी थाना पुलिस सहित बीड चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला गया। शवों की पहचान भगवान सिंह धाकड़ (66) और उनकी पत्नी सुनीता बाई (इंदौर निवासी) थे, जो रिलायंस कंपनी में जनरल मैनेजर पद से रिटायर हुए थे। वे पत्नी के साथ हनुवंतिया घूमने आए थे। जिन्होंने ऑनलाइन ही यहां की बुकिंग की थी और इस दौरान वे यहां बने कॉटेज में ही रुके थे। हनुवंतिया में दंपती की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक भगवानसिंह का साला और भतीजा अपने परिवार के साथ हनुवंतिया पहुंचे। दंपती की दो बेटियां अमेरिका में डॉक्टर हैं। वे दोनों दो दिन के ट्रिप पर हनुवंतिया आए थे और सोमवार शाम को इंदौर लौटने वाले थे, लेकिन तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।
सोमवार सुबह एमपीटी रिसॉर्ट के मैनेजर को क्रूज के पास महिला की लाश मिली। शिनाख्त के बाद पता चला कि वह उनके रिसॉर्ट में ठहरी हुई थी। कॉटेज में जाकर देखा तो पति गायब थे। इसके बाद एसडीआरएफ को बुलाया गया और बैकवाटर में सर्चिंग शुरू की गई। 3 घंटे की सर्चिंग के बाद शाम 4 बजे भगवान सिंह का शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि सोमवार को पानी के बीच इंजॉय करने के दौरान दोनों ही की इंदिरा सागर के जलाशय में डूबने से मौत हो गई। फिलहाल, मौके पर मौजूद मूंदी और बीड पुलिस दोनों पति-पत्नी के शवों को बाहर निकाल कर उनके परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। वहीं, पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी हुई है कि यह हादसा है, आत्महत्या है या किसी के द्वारा हत्या की गई है।
पुलिस के मुताबिक दंपती ने एमपी टूरिज्म के रिसॉर्ट में 102 नंबर के कॉटेज की ऑनलाइन बुकिंग की थी। वो 12 अक्टूबर की शाम 4 बजे कार से रिसॉर्ट पहुंचे थे। दो दिन से रिसॉर्ट में रुके हुए थे। सोमवार सुबह के समय उनके साथ हादसा हुआ है। एसपी एसपी मनोज राय के मुताबिक दंपती दशहरे के दिन आकर रुके थे। घटना के बाद सीसीटीवी चेक किए तो आज सुबह 6 बजे रिसॉर्ट के बाहर दिख रहे हैं। कुछ देर बाद वे आउटर एरिया में निकल गए। सुबह 10 बजे क्रूज के पास जूते और एक डेड बॉडी मिली थी।
Comments
Post a Comment