इंदौर (ब्यूरो) - देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट को इस साल चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एयरपोर्ट के ईमेल आईडी पर दी गई है। इस बार भी धमकी देने वाले ने डार्क वेब का उपयोग किया है। ईमेल आने के बाद से ही बीडीएस सहित सभी सुरक्षा एजेंसी को सतर्क कर दिया गया है। बीडीएस को मिली सूचना के बाद पूरा दस्ता मौके पर पहुंच कर एयरपोर्ट के कोने-कोने की चेकिंग की। इससे पहले इंदौर, भोपाल सहित देश के 50 एयरपोर्ट को मेल कर बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। धमकी मिलने के बाद इंदौर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, ईमेल के आधार पर एयरपोर्ट अधिकारी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकी देने की शिकायत एरोड्रम थाने में दर्ज करा दी है। डीसीपी विनोद मीना के अनुसार शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि इंदौर एयरपोर्ट को एक अज्ञात मेल आईडी generalshiva@rediffmail से एक मेल आया। मेल में लिखा था, 'हमने दुनिया के ताकतवर देशों से पंगा लिया है। उन्हें हम परेशान कर चुके हैं। अब ना तुम भाग सकते हो ना बच सकते हो। अब गेम शुरू हो गया है।' मेल मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत सभी सुरक्षा एजेंसियों को एयरपोर्ट पहुंचने को कहा है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट के अंदर मौजूद सीआईएसएफ ने भी सुरक्षा को बढ़ा दी है। मौके पर बम स्कोड के अधिकारियों ने बारीकी से तलाशी ली। जांच के दौरान कोई सस्पेक्टेड चीज नहीं मिली। हालांकि, एयरपोर्ट पर बम थ्रेट असेस्टमेंट कमेटी ने मैनुअल चेकिंग बढ़ा दी है।
चार बार मिल चुकी हैं धमकियां
इससे पहले 12 जून 2024 को एयरपोर्ट डायरेक्टर की मेल आईडी apdiindore@aai.aero पर सुबह 10.26 मिनट पर BOMB सब्जेक्स से मेल आईडी nobody@dizum.com से एक मेल आया था। जिसमें Patrick द्वारा एयरपोर्ट पर बम लगाने की धमकी दी थी। किसी संगठन का जिक्र नहीं किया गया है। जिसके बाद 29 अप्रैल 2024 को सुबह 9.30 बजे प्रबंधन के पास ऑफिशियल मेल पर अज्ञात आईडी 666darktriad@gmail.com से मेल किया गया था। इसमें लिखा था कि एयरपोर्ट परिसर और कुछ एयरलाइंस के प्लेन में बम प्लांट किए गए हैं। इन्हें जल्द एक्टिव कर उड़ा दिया जाएगा। 18 मई 2024 को मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत देश के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
Comments
Post a Comment