ग्वालियर (ब्यूरो) - ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज शाम होने जा रहे खेल की शुरुआत से पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पुतला दहन भी दिया। भारत-बांग्लादेश मैच को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश मुर्दाबाद और वापस जाओ के नारे लगाए। पुलिस ने पुतला दहन करने से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास भी किया। लेकिन वह रोक नहीं सके। 11 हिंदूवादी संगठन बीते एक सप्ताह से मैच को लेकर विरोध दर्ज कर रहे हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया कि किसी भी जाति समुदाय प्रदर्शन के खिलाफ पोस्ट पर कार्रवाई होगी। विरोध और प्रदर्शन से जुड़े विषय को लाइक व शेयर करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने विरोध के कारण को लेकर कहा कि भारत और बांग्लादेश का मैच इस समय होना ही नहीं चाहिए था। बीसीसीआई ने यह मैच गलत समय पर आयोजित कराया है, इस समय बांग्लादेश के अंदर हिंदुओं के साथ बर्बरता हुई है। हमारी कई बहनों के साथ बलात्कार किए गए, हिंदुओं को वहां के पेड़ों और खंभों से बांधकर लटका कर मारा गया, इतनी बर्बरता कभी भी इतिहास के पन्नों में हमने सुनी नहीं। जितनी बर्बरता बांग्लादेश में हिंदुओं की हुई है, ऐसी बर्बरता के बावजूद भी बांग्लादेश के साथ मैच कराना यह करोड़ों हिंदुओं की भावना पर ठेस पहुंचाने का विषय है, करोड़ों हिंदू इससे आहत हैं।
Comments
Post a Comment